क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निधन से महज दो घंटे पहले ही अमर सिंह ने किए थे ये 2 ट्वीट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का शनिवार को निधन हो गया। अमर सिंह लंबे समय से सिंगापुर के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। अमर सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई राजनेताओं ने दुख जताया है। सियासी गलियारों में अमर सिंह की पहचान एक प्रभावशाली और ताकतवर नेता के रूप में थी। अमर सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे और इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अपने निधन से महज 2 घंटे पहले ही उन्होंने दो ट्वीट भी किए।

निधन से पहले दी ईद की शुभकामना

निधन से पहले दी ईद की शुभकामना

अमर सिंह ने शनिवार दोपहर ट्वीट करते हुए लिखा कि आप सभी को ईद उल अजहा की शुभकामनाएं। आइए इस बार इस त्योहार को साथ मिलकर मनाएं और खुशियां बांटें। इसके बाद उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को लेकर ट्वीट किया। उसमें उन्होंने लिखा कि महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक जी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके किए गए कार्यों को देश हमेशा याद रखेगा। ये दोनों ट्वीट अमर सिंह के निधन से कुछ घंटे पहले हुए थे।

कुछ दिन पहले उड़ी थी मौत की अफवाह

कुछ दिन पहले उड़ी थी मौत की अफवाह

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही उनके निधन की अफवाह उड़ी थी, लेकिन अमर सिंह ने वीडियो जारी कर कहा था कि टाइगर अभी जिंदा है। अमर सिंह ने वीडियो में कहा था कि, हमारे मित्र जो हमारी मृत्यु की कामना कर रहे हैं, वह यह कामना छोड़ दें। हरदम मृत्यु हमारे द्वार को खटखटाती है। एकबार हवाई जहाज से गिर गया था तो भी यमराज ने स्वीकार नहीं किया, झांसी में। दस साल पहले भी गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ फिर भी लौटकर आ गया। 12-13 दिन तक मिडिल ईस्ट में वेंटिलेटर में रहकर मौत से लड़कर आ गया। उन तमाम अवसर के मुकाबले अबकी बार तो बिल्कुल स्वस्थ हूं, बिल्कुल सचेतन हूं।

पीएम ने जताया दुख

पीएम ने जताया दुख

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने शोक व्‍यक्‍त करते हुए ट्विटर पर लिखा कि अमर सिंह जी एक ऊर्जावान सार्वजनिक व्यक्ति थे। वह जीवन के कई क्षेत्रों में अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके दोस्तों और परिवार के प्रति संवेदना। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा वरिष्ठ नेता एवं सांसद अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है। सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी। स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंहजी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

पक्के दोस्त अमिताभ से अमर सिंह ने आखिरी वीडियो में मांगी थी माफी, ऐसे आई थी दोनों में दरारपक्के दोस्त अमिताभ से अमर सिंह ने आखिरी वीडियो में मांगी थी माफी, ऐसे आई थी दोनों में दरार

Comments
English summary
last two tweet of amar singh before death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X