क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Maharashtra: सरकार बनाने का आज आखिरी दिन, 10.30 बजे भाजपा मिलेगी राज्यपाल से

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर लगातार खींचतान जारी है। भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच किसी भी तरह की सुलह होती नजर नहीं आ रही है। हालांकि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से करेगा मुलाकात। भाजपा का प्रतिनिधिमंडल आज सुबह 10.30 बजे राजभवन पहुंचेगा और सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। इस बाबत राजभवन को पहले ही जानकारी दे दी गई है। बता दें कि प्रदेश की विधानसभा कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में आज सरकार बनाने का दावा पेश करने का आखिरी दिन है। लेकिन अभी तक प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी, इसपर से पर्दा नहीं उठ सका है।

maharashtra

इस बीच शिवसेना ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार यह बैठक मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में बुलाई गई है। माना जा रहा है कि तमाम विधायकों को यहीं पर शिफ्ट किया जाएगा ताकि उनकी खरीद-फरोख्त ना की जा सके। एक तरफ जहां भाजपा दावा कर रही है कि जल्द ही खुशखबरी आने वाली है तो दूसरी तरफ शिवसेना ने भाजपा से सवाल खड़ा किया है कि आखिर कहां से आएगा 145 का आंकड़ा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और कोर कमेटी के सदस्य सुधीर मुगांटीवार ने बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से दूसरे दौर की मुलाकात के बाद कहा था कि आप पानी को बांट नहीं सकते हैं, चाहे आप जितनी कोशिश करिए। शिवसेना और भाजपा साथ-साथ हैं। किसानों के मुद्दे पर हमारी अच्छी चर्चा हुई है। हमे अच्छी खबर के लिए इंतजार करना चाहिए, ये कभी भी आ सकती है।

इसे भी पढ़ें- Ayodhya Verdict: फैसले से पहले लोगों ने घर में राशन इकट्ठा करना शुरू किया, कुछ लोग छोड़ रहे शहरइसे भी पढ़ें- Ayodhya Verdict: फैसले से पहले लोगों ने घर में राशन इकट्ठा करना शुरू किया, कुछ लोग छोड़ रहे शहर

Comments
English summary
Last day to form government in Maharashtra BJP to stake claim.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X