क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस हफ्ते शुरू हो जाएगा दिल्ली के छतरपुर में बना दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 अस्पताल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के बीच दुनिया का सबसे बड़ा कोविड सेंटर तैयार किया जा रहा है। जो इस हफ्ते से शुरू हो जाए। ये सेंटर दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में राधा स्वामी सत्संग व्यास के एक विशाल परिसर में बनाया गया है। यहां करीब 10,200 कोरोना संक्रमित मरीजों के रहने की व्यवस्था की गई है। ये जगह 22 फुटबॉल मैदान के बराबर है। जिसका नाम सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर एंड हॉस्पिटल रखा गया है।

coronavirus, covid-19, worlds largest coronavirus hospital, worlds largest coronavirus hospital in delhi, delhi, chhatarpur, radha swami ashram hospital, delhi coronavirus update, delhi coronavirus news, delhi coronavirus new cases, delhi coronavirus total cases, कोरोना वायरस, कोविड-19, दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 अस्पताल, दिल्ली कोरोना वायरस, दिल्ली, दिल्ली कोरोना वायरस न्यूज, दिल्ली कोरोना वायरस अपडेट

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, 'ये चीन में कोविड-19 मरीजों के लिए अस्थायी रूप से बनाए गए सेंटर से 10 गुना अधिक बड़ा होगा।' गृहमंत्री अमित शाह इस हफ्ते इसे देखने आ सकते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही यहां का दौरा कर चुके हैं। इस सेंटर में गुरुवार से 2000 बेड की सुविधा शुरू होने की उम्मीद है। बाकी के बेड 3 जुलाई से उपलब्ध होंगे। एक अधिकारी ने कहा कि शहर के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में केंद्रीय गृहमंत्री ने अहम भूमिका निभाई है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर गृहमंत्री अमित शाह कई बार दिल्ली सरकार के साथ बैठक भी कर चुके हैं। इससे पहले दिल्ली सरकार ने कहा था कि महीने के आखिर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख हो सकती है और 15 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी। अमित शाह ने आईटीबीपी से भी कहा है कि कोविड सेंटर के चिकित्सा कर्मियों की मदद करें। वहीं जब 10,200 बेड वाला ये सेंटर शुरू हो जाएगा, तो करीब 1400 नर्सों के अलावा 800 जनरल और 70 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की जरूरत पड़ेगी।

जानकारी के मुताबिक, ये परिसर 20 मिनी अस्पतालों के बराबर है। यहां कई ब्लॉक बनाए जाएंगे और हर ब्लॉक में करीब 100 बेड होंगे। एक अच्छी बात ये भी है कि यहां ऑक्सीजन का पूरा इंतजाम होगा। इसके साथ ही सेंटर में पैथ लैब और जांच की भी पूरी व्यवस्था होगी ताकि मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। बता दें राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में 2909 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 62,655 हो गई है। इस बीच राहत की खबर ये है कि यहां बीते 24 घंटों में 3589 मरीज ठीक भी हुए हैं।

सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस, आर्थिक संकट और भारत-चीन तनाव के लिए सरकार के 'कुप्रबंधन' को ठहराया जिम्मेदार

Comments
English summary
largest covid 19 hospital of world in delhi chhatarpur will be start this week
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X