क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक उपचुनाव में लैंड स्लाइड जीत बीजेपी को झारखंड में दिलाएगी मनोवैज्ञानिक बढ़त!

Google Oneindia News

बेंगलुरू। महाराष्ट्र में एनडीए सरकार वजूद में नहीं आने के बाद मीडिया और सोशल मीडिया में ऐसे मीम्स की बाढ़ आई, जिसमें यह बताया जाने लगा था कि बीजेपी के दिन अब पूरे हो गए हैं, लेकिन कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने सोशल मीडिया की सारे कवायदों और विपक्ष पर मानों पानी फेर दिया है।

bjp

कर्नाटक में हुए 15 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में बीजेपी ने कुल 12 सीटों पर जीत दर्ज करके कांग्रेस और जेडीस को बुरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया है। कांग्रेस को जहां 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा और एक सीट निर्दलीय के खाते में गया जबकि जेडीएस एक भी सीट जीतने में नाकाम रही।

दिलचस्प बात यह है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार की उठापटक के जिम्मेदार 15 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद उक्त 15 सीटों पर गत 5 दिसंबर को उपचुनाव कराए गए थे, जिन पर बीजेपी ने 15 में से 13 उन्हीं बागी विधायकों को उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने 14 माह पुरानी कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार को 4 महीने पहले विधानसभा में गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

bjp

उपचुनाव के बाद कर्नाटक में चुने हुए विधायकों की संख्या अब 222 हो गई है और बीजेपी शासित कर्नाटक सरकार को बहुमत के लिए कम से कम 112 विधायकों की दरकार थी, लेकिन बीजेपी ने 12 सीटें जीतकर अब कर्नाटक में अब अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बीजेपी के पास अब (105+12)117 विधायक हो चुके हैं। इनमें 1 निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं।

निःसंदेह कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के हीरो मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा हैं, लेकिन बीजेपी की बड़ी जीत में कर्नाटक के शीर्ष कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का भी बड़ा रोल रहा है। माना जा रहा है कि सिद्धारमैया किसी भी स्थिति में प्रदेश में दोबारा त्रिशंकु सरकार की स्थिति नहीं बनने देना चाहते थे।

bjp

क्योंकि सिद्धारमैया नहीं चाहते थे कि एक बार फिर जेडीएस नेता एचडी कुमारास्वामी फिर किंग मेकर की भूमिका में नजर आए, क्योंकि अगर ऐसा होता तो कांग्रेस फिर सरकार गठन के लालच में एचडी कुमारास्वामी को मुख्यमंत्री बनाने से नहीं हिचकती, जो सिद्धारमैया बिल्कुल नहीं चाहते थे।

हालांकि कर्नाटक उपचुनाव में बड़ी जीत से बीजेपी न केवल कर्नाटक में अपनी सरकार बचाने में कामयाब हुई बल्कि उसने पैन इंडिया में मजबूत बीजेपी का प्रदर्शन करने में सफल रही है। क्योंकि महाराष्ट्र की सत्ता से दूर हुई बीजेपी के खिलाफ विपक्ष ने सोशल मीडिया के माध्यम से खूब दुष्प्रचार फैलाने की कोशिश की थी।

bjp

लेकिन कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी की धमाकेदार जीत सभी ने सारे प्रपंचों को एक साथ उखाड़कर फेंक दिया है। इस जीत से बीजेपी न केवल अपनी मजबूती का प्रदर्शन किया है बल्कि अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराई हैं। इसका सकारात्मक असर बीजेपी कोझारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों पर मिलेगा, इससे नकारा नहीं किया जा सकता है।

गौरतलब है महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस और एनसीपी ने परस्पर विरोधी शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार में शामिल हो गईं। महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता से बाहर होने का तात्कालिक असर हुआ था कि 2014 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में साथ चुनाव लड़ने वाली आजसू ने नखड़े दिखाने शुरू कर दिए।

bjp

क्योंकि आजसू ने पिछली बार की तुलना में अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की जिद में झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी गठबंधन से अलग हो गई है। एक सर्वे की मानें तो मुख्यमंत्री रघुबरदास के नेतृत्व में बीजेपी एक बार झारखंड में सरकार बना सकती है। सर्वे में बीजेपी झारखंड में अकेले 48 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।

वैसे, माना यह भी जा रहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों की तरह इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ सकते हैं। वर्ष 2019 में अब तक हुए दो विधानसभा चुनावों में कमोबेश यही हाल रहा है, जहां किसी भी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। हरियाणा और महाराष्ट्र मे पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया था।

bjp

हरियाणा में एक ओर जहां बीजेपी पहली बार अकेले दम पर सरकार बनाने में कामयाब रही थी। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के पांच वर्ष के कार्यकाल को लेकर बीजेपी 2019 विधानसभा चुनाव में दांव खेला, लेकिन बीजेपी बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई थी और उसे नवोदित जेजेपी के साथ सरकार बनानी पड़ गई।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी महाराष्ट्र में पहली बार 122 के आंकड़े को छुआ था, लेकिन बहुमत से 23 सीट दूर थी इसलिए सरकार बनाने के लिए उसे शिवसेना के साथ गठबंधन सरकार में शामिल होना पड़ा। शिवसेना पिछले विधानसभा चुनाव में अलग चुनाव लड़ी थी और 281 सीटों पर लड़कर महज 62 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई थी।

bjp

2019 विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी महाराष्ट्र में 105 सीट जीतकर नंबर एक पार्टी रही, लेकिन चुनाव पूर्व गठबंधन होने के बावजूद शिवसेना के गच्चा दे दिया, जिससे बीजेपी सत्ता से बाहर होना पड़ा, क्योंकि शिवसेना ने बीजेपी के रोटेशनल मुख्यमंत्री की मांग रख दी, जिसे बीजेपी बुरी तरह से नकार दिया और शिवसेना परस्पर विरोधी पार्टी यानी कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना लिया।

BJP

उल्लेखनीय है 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लैंड स्लाइड जीत दर्ज करते हुए दोबारा केंद्र की सत्ता में पहुंची थी, लेकिन वर्ष 2019 में हुए दो विधानसभा चुनावों का ट्रेंड बीजेपी के अनुकूल नहीं रहा है। कर्नाटक उपचुनाव में मिली लैंड स्लाइड जीत झारखंड में बीजेपी को बहुमत तक पहुंचाने में मददगार हो सकती है।

bjp

महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आने वाले हैं। बीजेपी शीर्ष नेताओं की भाव-भंगिमाओं और झारखंड चुनाव कैंपेन में दिए गए बयानों पर नजर डाले तो लगता है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे त्रिशंकु विधानसभा की ओर इशारा कर रहे हैं।

BJP

चूंकि अभी झारखंड में अभी महज दो फेज में हुए मतदान हुए हैं और तीन फेज का चुनाव होना बाकी है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि कर्नाटक उपचुनाव में जोरदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी को आंशिक फायदा झारखंड में मिल सकता है। अगर बीजेपी को 1-2 फीसदी भी वोट बढ़ता है तो झारखंड में बीजेपी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल हो सकती है।

bjp

झारखंड में आखिरी फेज का चुनाव 20 दिसंबर को होना है और 23 दिसंबर को वोटों की गिनती की जानी है। झारखंड में बीजेपी चुनावी कैंपेन में ऊहापोह की स्थिति तब शुरू हुई जब बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने झारखंड में एक चुनावी कैंपेन में पूर्व सहयोगी आजसू को बीजेपी को दोस्त बताया। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी आजसू को दोस्त

दरअसल, महाराष्ट्र और हरियाणा में त्रिशंकु जनादेश ने बीजेपी को निराश किया है। यही कारण है कि बीजेपी झारखंड में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है और पिछले झारखंड विधानसभा चुनाव में सहयोगी रही ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन से दोस्ती की पींगे बढ़ानी शुरु कर दी है।

bjp

बीजेपी आजसू को पिछले विधानसभा की तरह 8 सीट ऑफर किया था, लेकिन आजसू ने 12-15 सीटों की मांग रख दी थी, जिससे दोनों दलों के बीच चुनाव से पूर्व गठबंधन खटाई में पड़ गया, लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा के समीकरण से सबक लेते हुए बीजेपी अब आजसु से पुराने संबंध बहाल करने की जुगत में भिड़ गई है जबकि बीजेपी ने इस बार 65 पार का नारा दिया था।

यह भी पढ़ें- दूसरे राज्यों में भी महाराष्‍ट्र की तरह बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं शरद पवार!

Comments
English summary
However, with a big victory in the Karnataka by-election, the BJP not only managed to save its government in Karnataka but it has also managed to show a strong BJP in Pan India. Because the opposition tried to spread a lot of propaganda through social media against the BJP which was away from power in Maharashtra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X