क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब लांस नायक सलीम खान लद्दाख की श्‍योक नदी में डूबे, नाव पलटने से गई जान

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। लद्दाख से बुरी खबरों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब सेना के एक और जवान की नदी में डूबने से निधन होने की खबरें हैं। पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन (रिटायर्ड) अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि जवान श्‍योक नदी में डूब गए थे। अभी दो दिन पहले ही नायक सचिन मोरे की गलवान नदी में डूबकर मृत्‍यु हो गई थी।

यह भी पढ़ें-अब भारत ने LAC पर तैनात किया मिसाइल डिफेंस सिस्‍टमयह भी पढ़ें-अब भारत ने LAC पर तैनात किया मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम

सिर्फ 24 साल के थे सलीम

सिर्फ 24 साल के थे सलीम

24 साल के लांस नायक सलीम खान उस समय श्‍योक नदी में डूब गए जब राहत और बचाव कार्य जारी थी। वह सेना की 58वीं इंजीनियर रेजीमेंट के साथ लद्दाख में पोस्‍टेड थे। शुक्रवार को रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के दौरान वह नाव श्‍योक नदी में पलट गई जिस पर लांस नायक सलीम खान सवार थे। यह हादसा शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजकर 20 मिनट पर हुआ। वह पंजाब के पटियाला जिले के मरदाहेरी गांव के रहने वाले थे।

सीएम अमरिंदर सिंह ने दी जानकारी

पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया और लिखा, 'लांस नायक सलीम खान की मृत्‍यु की खबर सुनकर काफी दुख है। वह पटियाला जिले के मरदाहेरी गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवदेनाएं हैं। यह राष्‍ट्र इस बहादुर सैनिक को सैल्‍युट करता है। जय हिंद!' लांस नायक सलीम खान के पिता मंगलदीन भी सेना में ही थे। उनके घर में उनके भाई और दो भाई-बहन और हैं।

 24 जून को गलवान नदी में डूब गए थे सचिन मोरे

24 जून को गलवान नदी में डूब गए थे सचिन मोरे

24 जून को सेना के एक और जवान महाराष्‍ट्र के रहने वाले नायक सचिन मोरे का निधन हो गया था। नायक सचिन ने उस समय दम तोड़ दिया जब वह गलवान नदी में गिरे अपने दो साथियों को बचाने की कोशिशें कर रहे थे। सचिन नासिक जिले के सकोरी गांव के रहने वाले थे और उनके परिवार में उनकी पत्‍नी सारिका हैं। सचिन उस समय नदी में गिर गए थे जब गलवान नदी पर पुल निर्माण का कार्य जारी था।

Recommended Video

India China Tension :चीन बॉर्डर पर तैनात भारतीय जवान की अपील,आपको जरुर सुननी चाहिए..| वनइंडिया हिंदी
लद्दाख में दो माह से सब कुछ गड़बड़

लद्दाख में दो माह से सब कुछ गड़बड़

पिछले करीब दो माह से लद्दाख में सब-कुछ ठीक नहीं है। इस बार चीनी सेना के साथ टकराव गलवान घाटी में है। कहा जा रहा है कि चीनी सेना गलवान घाटी तक आ गई है। भारत की तरफ से बॉर्डर इंफ्रास्‍ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। गौरतलब है कि 15/16 जून को एलएसी पर भारत और चीन के बीच टकराव हिंसक हो गया था। दोनों सेनाओं के बीच हुई हिंसा में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। 45 साल बाद ऐसा हुआ है जब एलएसी पर भारतीय सैनिकों की जान गई है।

Comments
English summary
Lance Naik Saleem Khan loses life during rescue operation in Shyok River, Ladakh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X