क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शहीद हेमराज की मां का पीएम मोदी से सवाल, कब ला रहे हैं पाकिस्‍तान से 10 सिर?

वर्ष 2013 में कृष्‍णा घाटी में ही लांस नायक हेमराज का भी सिर काटकर ले गई थी पाकिस्‍तान की सेना। हेमराज की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याद दिलाया है 10 पाक आतंकियों का सिर लाने का वादा।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सोमवार को एक बार फिर से पाकिस्‍तान ने पुंछ के कृष्‍णा घाटी में दो जवानों के शवों के साथ बर्बरता की। पुंछ की कृष्‍णा घाटी वही जगह है जहां जनवरी 2013 में लांस नायक हेमराज के साथ इसी तरह की घटना हुई थी। इस घटना के बाद वर्ष 2014 में जब लोकसभा चुनाव हुए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्‍तान सैनिकों के सिर काटकर लाने का वादा किया। अब शहीद हेमराज की मां ने पीएम मोदी को उनका यह वादा याद दिलाया है।

चार वर्ष पहले जैसे ही हैं हालात

चार वर्ष पहले जैसे ही हैं हालात

आठ जनवरी 2013 को पाकिस्‍तान की सेना ने सीजफायर तोड़ा और बॉर्डर एक्‍शन टीम (बैट) ने शहीद हेमराज का सिर काटकर अपने साथ ले गई। हेमराज की मां की मानें तो हालात बिल्‍कुल चार वर्ष पहले जैसे ही हैं। न्‍यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान ने उनके बेटे का सिर काट दिया और अब रोजाना वही घटनाएं देखने को मिल रही हैं। तब से लेकर अब तक कुछ भी नहीं किया गया ताकि ये घटनाएं रुक सकें।

सरकार को पूरा करना होगा अपना वादा

सरकार को पूरा करना होगा अपना वादा

सरकार को अब पाकिस्‍तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगा। उनकी मां ने यह भी कहा कि सरकार को अब यह भी समझना होगा कि एक बच्‍चे को इस तरह से खो देना कितना दर्दनाक होता है। सरकार को अब पाकिस्‍तान को उसकी हरकत का करारा जवाब देना ही होगा। उनकी मां का कहना है कि सरकार ने अभी तक शहीदों के परिवार से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है।

काफी निराशाजनक माहौल

काफी निराशाजनक माहौल

हेमराज के भाई ने भी कुछ इसी तरह की बात कही। उनका कहना है कि आज जिस तरह से हम अपने सैनिकों को खो रहे हैं वह काफी निराश करने वाला है और सरकार इन सब पर कोई एक्‍शन नहीं ले रही है। केंद्र सरकार को पाकिस्‍तान के खिलाफ कार्रवाई ऐसी करनी चाहिए ताकि भविष्‍य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें।

मोदी राज में रोज मर रहे हैं सैनिक

मोदी राज में रोज मर रहे हैं सैनिक

उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में आज लगभग रोजाना एक सैनिक अपनी जान गंवा रहा है। सरकार को लोगों की चिंता बिल्‍कुल भी नहीं है। हेमराज के भाई की मानें तो सरकार के पास इस तरह की स्थिति से निबटने के लिए कोई भी ठोस रणनीति नहीं है।

आठ जनवरी 2013 को हेमराज शहीद

आठ जनवरी 2013 को हेमराज शहीद

सोमवार को सेना की ओर से इस बात की पुष्टि की गई थी पाक की बैट टीम ने भारतीय जवानों के शवों के साथ बर्बरता की सारी हदों को पार कर दिया है। आठ जनवरी 2013 को हेमराज के साथ जो घटना हुई उसके बाद इंडियन आर्मी पाक आतंकी अनवार खान को मार गिराया था।

2015 में मारा गया हेमराज का कातिल

2015 में मारा गया हेमराज का कातिल

अगस्‍त 2015 में आर्मी ने अनवार खान को मारा था। अनवार लश्‍कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों से लैस बैट की उसी 15 सदस्‍यीय टीम का हिस्‍सा था जिसने हेमराज और सुधाकर को मारा था। पाकिस्‍तान में एसएसजी यानी स्‍पेशल सर्विस ग्रुप की ओर से बैट को तैयार किया जाता है। इसका पहला काम एलओसी पर आठ जनवरी 2013 जैसे काम को अंजाम देना है।

क्‍या हुआ था कारगिल की जंग के बाद

क्‍या हुआ था कारगिल की जंग के बाद

फरवरी 2000 में कारगिल की जंग के बाद पाकिस्‍तान की इसी बैट ने राजौरी सेक्‍टर के नौशेरा में सात भारतीय जवानों की हत्‍या कर दी थी। उस समय सिपाही भाऊसाहेब तालेकार की बिना सिर वाले शव को देखकर इंडियन आर्मी हैरान थी। बैट एलओसी के एक से तीन किलोमीटर तक के दायरे में अपने काम को अंजाम देती है।

सैनिकों को डराने की कोशिश

सैनिकों को डराने की कोशिश

विशेषज्ञों के मुताबिक बैट भारतीय जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करती है और कभी उनका सिर इसलिए काटकर ले जाती है ताकि वह सैनिकों को डरा सके और एक तरह की मनोवैज्ञानिक जंग का आगाज कर सके। बैट में शामिल कमांडोज और आतंकवादियों के पास एके-47 राइफल, स्विट्जरलैंड में बने बर्फ के कपड़े और स्‍नो बूट्स के अलावा डिजिटल डिवाइसेज होती हैं।

Comments
English summary
Lance Naik Hemraj's mother reminded Prime Minister Narendra Modi about his promise and asked to bring 10 heads of Pakistani soldiers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X