क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लालू यादव का मोदी-नीतीश-पासवान के विरोध का नया अंदाज- पिअजवा अनार हो गईल बा...

Google Oneindia News

Recommended Video

Lalu Prasad Yadav is unhappy with the rising price of onions | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली- चारा घोटाले में लंबी सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मंहगाई को लेकर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अपने ठेठ गंवई अंदाज में मोर्चा खोल दिया है। खासकर प्याज की बेलगाम कीमतों ने लालू को अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमले का बेहतरीन मौका दे दिया है। उन्होंने नाम मोदी का भी लिया है, लेकिन यह साफ नहीं हुआ है कि वह किस मोदी पर निशाना साधने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बिहार और केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकालने के लिए प्याज की तुलना अनार से की है। बता दें कि प्याज को अमीरों के जायका और गरीबों की दो जून की रोटी की जरूरत माना जाता है, लेकिन फिलहाल यह गरीबों की थाली से दूर हो चुका है।

लालू के निशाने पर मोदी-नीतीश-पासवान

लालू के निशाने पर मोदी-नीतीश-पासवान

प्याज की कीमतें फिलहाल सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी हैं। खुदरा बाजार में एक किलो प्याज की कीमत 80 से 90 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। थोक बाजार में भी प्याज का भाव आम लोगों की पहुंच से बाहर है। झारखंड में चुनाव भी चल रहा है। ऐसे में रांची जेल में बंद लालू यादव को अपने विरोधी नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के बहाने बिहार और केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधने का मौका मिल गया है। दरअसल, प्याज जायके के लिए जितना जरूरी है, बिहार-झारखंड में इसे अबतक गरीबों के भोजन की जरूरत भी माना जाता रहा है। लेकिन, प्याज की आसमान छू चुकी कीमतों ने गरीबों की थाली से प्याज ही छीन लिया है। इसीलिए लालू एक साथ नीतीश,पासवान और मोदी पर दोनों पर अटैक कर रहे हैं। दरअसल, बिहार में नीतीश की सरकार है और केंद्र में रामविलास पासवान खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रालय का ही जिम्मा संभाल रहे हैं और ये बात भी सच है कि प्याज की कीमतें कंट्रोल करने की जिम्मेदारी आखिरकार उन्हीं के मंत्रालय के ऊपर है।

'पिअजवा अनार हो गईल बा'

दरअसल, प्याज की ऊंची कीमतों पर विरोध जताने के लिए लालू यादव ने एक ट्वीट का सहारा लिया है। उन्होंने ट्वीट में मोदी, पासवान और नीतीश कुमार का नाम लिया है। उन्होंने ठेठ भोजपुरिया अंदाज में लिखा है- "मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर....पिअजवा अनार हो गईल बा...।" हालांकि, इस ट्वीट से ये साफ नहीं हो रहा है कि मोदी कहकर वे किसे निशाने पर ले रहे हैं। क्योंकि, ये पता नहीं चल पा रहा है कि वह बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के लिए कह रहे हैं या उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर है। यहां बता दें कि सुशील मोदी लगभग तीन दशकों से उनके सियासी विरोधी हैं तो पीएम मोदी भी लगातार उनके निशाने पर रहते आए हैं। लालू यादव फिलहाल रांची के रिम्स में भर्ती हैं, जहां उनका विभिन्न बीमारियों के लिए इलाज चल रहा है। उन्हें हजारों करोड़ रुपये के चारा घोटाले में कई वर्षों की सजा मिली हुई है।

प्याज के लिए मारपीट भी हो चुकी है

प्याज के लिए मारपीट भी हो चुकी है

बता दें कि बिहार के बाजारों में इस वक्त प्याज के दाम 70 से 90 रुपये तक पहुंच चुके हैं। पटना समेत राज्य के दूसरे जिलों में भी बिस्कोमान की ओर से 35 रुपये की दर से प्याज बेचा जा रहा है, लेकिन सस्ते प्याज पाने की चक्कर में इतनी लंबी-लंबी लाइन लग रही हैं, जिससे सबको प्याज मिल पाना नामुमकिन साबित हो रहा है। अभी हाल ही में आरा में सस्ते प्याज बेचने के दौरान मारपीट और पत्थरबाजी की घटनाएं भी देखने को मिलीं। इसके बाद बिस्कोमान के कर्मचारियों को हेलमेट पहनकर प्याज बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इस घटना के बाद बिस्कोमान ने भी यह कहकर सस्ता प्याज बेचने से हाथ खड़े कर दिए कि उनके लिए भीड़ को संभालना नामुमकिन है और इस काम में प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रहा है। प्याज के दाम पर पिछले दिनों विधासभा में भी हंगामा हो चुका है। यहां आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम प्याज का माला पहनकर अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें- प्‍याज की कीमतें 120 रुपये के पार, जानिए कब तक कम होंगे दाम ?इसे भी पढ़ें- प्‍याज की कीमतें 120 रुपये के पार, जानिए कब तक कम होंगे दाम ?

Comments
English summary
Lalu Yadav attacked Nitish and Paswan,Modi over the rising prices of onions by tweeting in typical Bhojpuri
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X