क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ना चाहते हुए भी लालू पहुंचे रिम्स, खुद को बताया अनफिट, डॉक्टरों ने कहा -उम्र हो गई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, वजह इस बार सजा या उनका कोई बयान नहीं बल्कि बीमारी है, जिसकी वजह से वो हर अखबार और न्यूज चैनलों की हेडलाइन बने हैं, लालू यादव चीख-चीख कर कह रहे हैं कि वो बीमार हैं और एम्स चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा है कि वो पूरी तरह से ठीक हैं इसलिए उन्हें एम्स से छुट्टी दे दी गई है। सोमवार को अपनी बीमारी के कारण लोगों के बीच हॉट टॉपिक बने लालू यादव को फिलहाल आज रांची के रिम्स में शिफ्ट कर दिया गया है।

लालू को यहां के कार्डियोलॉजी ब्लॉक में भर्ती कराया गया है

लालू को यहां के कार्डियोलॉजी ब्लॉक में भर्ती कराया गया है

लालू को यहां के कार्डियोलॉजी ब्लॉक में भर्ती कराया गया है, इस विभाग के तीसरी मंजिल के रूम नंबर तीन में लालू को रखा गया है, जहां की सुरक्षा काफी कड़ी की गई है। रिम्स ने एक दिन पहले ही लालू की सुरक्षा के मद्देनजर एक अहम बैठक की थी। यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, रिम्स प्रशासन ने डॉक्टरों की एक विशेष टीम का गठन किया है, ये टीम ही लालू का इलाज करेगी।

लालू फिट बस उम्र संबंधित रोग-डॉक्टर्स

लालू फिट बस उम्र संबंधित रोग-डॉक्टर्स

इस टीम के अलावा किसी भी डॉक्टर या मेडिकल स्टॉफ को लालू से मिलने की इजाजत नहीं है,इससे पहले लालू को दिल्ली से रांची राजधानी एक्सप्रेस से लाया गया था, रास्ते में लालू की हालत थोड़ी सी खराब हुई थी,उनका शुगर लेवल बढ़ा था,हालांकि उनकी देखरेख वाले डॉक्टरों ने कहा कि लालू फिट हैं, चिंता की कोई बात नहीं है, उन्हें उम्र संबंधी परेशानियां हैं लेकिन उन्हें कोई खतरा नहीं है।

सरकार के दवाब में मुझे एम्स से डिस्चार्ज किया गया-लालू

सरकार के दवाब में मुझे एम्स से डिस्चार्ज किया गया-लालू

गौरतलब है कि लालू ने आरोप लगाया है कि सरकार के दवाब में आकर एम्स ने लालू को डिस्चार्ज किया है, जबकि वो अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है, वो ठीक से उठ-बैठ भी नहीं पा रहे हैं । लालू ने इससे संबधित एक पत्र भी एम्स प्रशासन को लिखा था लेकिन एम्स ने कहा कि लालू फिट हैं और उन्हें यहां रखने की आवश्यकता नहीं हैं। आपको बता दें कि लालू का एम्स में पूरे 32 दिन इलाज चला है।

राहुल गांधी ने की थी लालू से मुलाकात

राहुल गांधी ने की थी लालू से मुलाकात

इस बात ने तूल इसलिए पकड़ा क्योंकि डिस्चार्ज होने के कुछ घंटे पहले ही राजद सुप्रीमो से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की थी। राहुल गांधी और लालू के मिलन की तस्वीरें वायरल होने के थोड़ी देर बाद ही खबर आई की एम्स ने लालू को फिट बताकर डिस्चार्ज कर दिया है।

अमित शाह ने कसा लालू और राहुल पर तंज

अमित शाह ने कसा लालू और राहुल पर तंज

लालू ने जमकर इस बात के लिए बीजेपी को घेरा तो वहीं भाजपा भी पीछे नहीं रही, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी चुनावी रैली में इस बात को मुद्दा बनाकर लालू और राहुल दोनों पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि एक सजा खाए कैदी से आखिर राहुल क्यों मिलने गए थे,जो व्यक्ति कह रहा है कि वो ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है, तो वो राहुल के साथ तस्वीर में खड़ा कैसे है,लालू का झूठ जनता के सामने आ चुका है।

अब क्या होगा लालू का ?

अब क्या होगा लालू का ?

वैसे राहुल और लालू के मिलन के सियासी मतलब भी निकाले जा रहे हैं, कहा जा रहा है कि ये मुलाकात साल 2019 चुनावों में होने वाले साथ की सुगबुगाहट है, फिलहाल लालू की बीमारी पर जमकर हंगामा मचा हुआ है, ना-नुकुर के बावजूद राजद सुप्रीमो रिम्स पहुंच चुके हैं, देखते हैं अब उनका अगला कदम क्या होता है?

यह भी पढ़ें: छप गया तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की शादी का कार्ड, ये रही पूरी डिटेलयह भी पढ़ें: छप गया तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की शादी का कार्ड, ये रही पूरी डिटेल

English summary
Rashtriya Janata Dal (RJD) chief Lalu Prasad on Tuesday afternoon reached Rajendra Institute of Medical Sciences (RIMS) in Ranchi after being discharged from All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) to continue his treatment.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X