क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लालू का नीतीश पर तंज, अब कीचड़ वाले फूल में तीर घोंपो या छुपाओ, तुम्हारी मर्जी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चारा घोटाले में दोषी लालू प्रसाद यादव जेल में बंद हैं और सजा काट रहे हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मद्देनजर लालू प्रसाद यादव के फेसबुक पेज से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम संदेश लिखकर तीखा हमला बोला है। लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को सुनो छोटे भाई नीतीश कहकर संबोधित किया है। फेसबुक पर लिखे पोस्ट में लालू ने नीतीश को जनता की पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया है और कहा है कि अभ तीर का जमाना लद गया है।

उजालों से ज्यादा नफरत

उजालों से ज्यादा नफरत

लालू प्रसाद यादव ने फेसबुक पर मैसेज लिखकर है कि सुनो छोटे भाई नीतीश,ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तुम्हें आजकल उजालों से कुछ ज़्यादा ही नफ़रत सी हो गयी है। दिनभर लालू और उसकी लौ लालटेन-लालटेन का जाप करते रहते हो। तुम्हें पता है कि नहीं, लालटेन प्रकाश और रोशनी का पर्याय है। मोहब्बत और भाईचारे का प्रतीक है। ग़रीबों के जीवन से तिमिर हटाने का उपकरण है। हमने लालटेन के प्रकाश से ग़ैरबराबरी, नफ़रत, अत्याचार और अन्याय का अँधेरा दूर भगाया है और भगाते रहेंगे। तुम्हारा चिह्न तीर तो हिंसा फैलाने वाला हथियार है। मार-काट व हिंसा का पर्याय और प्रतीक है।

लालटेन की जरूरत हर समय

लालटेन की जरूरत हर समय

और हाँ जनता को लालटेन की ज़रूरत हर परिस्थिति में होती है। प्रकाश तो दिए का भी होता है। लालटेन का भी होता है और बल्ब का भी होता है। बल्ब की रोशनी से तुम बेरोज़गारी, उत्पीड़न, घृणा, अत्याचार, अन्याय और असमानता का अँधेरा नहीं हटा सकते इसके लिए मोहब्बत के साथ खुले दिल और दिमाग़ से दिया जलाना होता है। समानता, शांति, प्रेम और न्याय दिलाने के लिए ख़ुद को दिया और बाती बनना पड़ता है। समझौतों को दरकिनार कर जातिवादी, मनुवादी और नफ़रती आँधियों से उलझते व जूझते हुए ख़ुद को निरंतर जलाए रहना पड़ता है। तुम क्या जानो इन सब वैचारिक और सैद्धांतिक उसूलों को। डरकर शॉर्टकट ढूँढना और अवसर देख समझौते करना तुम्हारी बहुत पुरानी आदत रही है।

लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

कहां तीर-तीर किए जा रहे हो

कहां तीर-तीर किए जा रहे हो

और हाँ तुम कहाँ मिसाइल के ज़माने में तीर-तीर किए जा रहे हो? तीर का ज़माना अब लद गया । तीर अब संग्रहालय में ही दिखेगा। लालटेन तो हर जगह जलता दिखेगा और पहले से अधिक जलता हुआ मिलेगा क्योंकि 11 करोड़ ग़रीब जनता की पीठ में तुमने विश्वासघाती तीर ही ऐसे घोंपे है । बाक़ी तुम अब कीचड़ वाले फूल में तीर घोंपो या छुपाओ। तुम्हारी मर्ज़ी..

इसे भी पढ़ें- देर रात एटीएम से पैसे निकालने गई युवती, युवक पैंट की जिप खोल करने लगा अश्लील हरकतइसे भी पढ़ें- देर रात एटीएम से पैसे निकालने गई युवती, युवक पैंट की जिप खोल करने लगा अश्लील हरकत

Comments
English summary
Lalu Prasad Yadav writes facebook post to Nitish Kumar says days of arrow gone.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X