क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने ही नहीं लालू यादव ने भी बेची थी कभी चाय, जानिए उनसे जुड़ी कुछ अनकही बातें

Google Oneindia News

पटना। 11 जून को राजद प्रमुख लालू यादव 71 साल के हो गए। चारा घोटाले में दोषी पाए जाने की वजह से लालू इस वक्त जेल में सजा काट रहे हैं और बहुत सारी स्वास्थ्य परेशानियों से ग्रस्त हैं लेकिन आज भी उनकी अहमियत राजनीति में बनी हुई है। अपने चुटिले अंदाज के लिए पूरे देश में मशहूर लालू यादव ने भी बचपन में काफी गरीबी देखी है और एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्होंने भी जीविका चलाने के लिए चाय बेची थी इसलिए जब भी पीएम मोदी अपने चाय बेचने के बात करते थे तो लालू उन पर पलटवार करते थे।

कुछ अनसुनी बातें

कुछ अनसुनी बातें

बिहार के गोपालगंज में आजादी के एक साल बाद 1948 में एक गरीब परिवार मे जन्मे लालू ने राजनीति की शुरुआत जयप्रकाश आंदोलन से की थी, तब वे एक छात्र नेता थे। इन्होंने पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा था। कहा जाता है कि लालू राजनेता नहीं डॉक्‍टर बनना चाहते थे लेकिन गरीबी के चलते वो ऐसा नहीं कर पाए।

1977 में इमरजेंसी के बाद हुए लोकसभा चुनाव मे लालू जीते

1977 में इमरजेंसी के बाद हुए लोकसभा चुनाव मे लालू जीते

1977 में इमरजेंसी के बाद हुए लोकसभा चुनाव में लालू जीते और पहली बार लोकसभा पहुंचे थे, तब उनकी उम्र 29 साल थी। 1980 से 1989 तक वे दो बार विधानसभा के सदस्य रहे और विपक्ष के नेता पद पर भी रहे। 1990 में वे बिहार के मुख्यमंत्री बने, 1995 मे भी वे भारी बहुमत से विजयी रहे।

लालू देश के रेलमंत्री बने

लालू देश के रेलमंत्री बने

1997 में जब सीबीआई ने उनके खिलाफ चारा घोटाला में आरोप पत्र दाखिल किया तो उन्हे मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा। अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सत्ता सौंपकर वे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष बने रहे। 2004 लोकसभा चुनाव में एनडीए की करारी हार के बाद लालू देश के रेलमंत्री बने।

 'लालू यादव के कुशल प्रबंधन से हुआ भारतीय रेलवे का कायाकल्प'

'लालू यादव के कुशल प्रबंधन से हुआ भारतीय रेलवे का कायाकल्प'

रेल मंत्रालय संभालने के बाद तो लालू ने जैसे जादू ही कर दिया। दशकों से घाटे में चला आ रहा रेल मंत्रालय अचानक अरबों रुपए के मुनाफे में आ गया। लालू यादव के इस कुशल प्रबंधन की चर्चा भारत में ही नहीं पूरे विश्व में होती है और इसी कारण 'लालू यादव के कुशल प्रबंधन से हुआ भारतीय रेलवे का कायाकल्प' कई देशों में एक शोध का विषय बन गया था।

25 वर्ष की उम्र में 14 वर्षीय राबड़ी से की थी शादी

25 वर्ष की उम्र में 14 वर्षीय राबड़ी से की थी शादी

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 1973 में राबड़ी देवी से शादी की थी। उस वक्त राबड़ी देवी की उम्र मात्र 14 साल की थी। शादी के बाद लालू प्रसाद यादव को सात बेटी और दो बेटे हुए थे। लालू यादव की बेटी मीसा भारती और दोनों बेटे तेजस्वी -तेजप्रताप इस समय राजनीति में सक्रिय है और पिता की अनुपस्थिति में राजद को संभालने में लगे हैं तो वहीं लालू के अन्य बेटियों के पति बिजनेसमैन हैं लेकिन सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह के पोते तेज प्रताप यादव के साथ हुई है।

यह भी पढ़ें: जब अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा-'जितना बीमार हूं, उतना ही लिखिए, न कम न ज्यादा'यह भी पढ़ें: जब अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा-'जितना बीमार हूं, उतना ही लिखिए, न कम न ज्यादा'

English summary
Former Bihar chief minister Lalu Prasad claimed hat he was the “real tea seller, here is some unkonwn facts about him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X