क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तंत्र, मंत्र और गणतंत्र, लालू के बेटे तेजप्रताप चले वृंदावन

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शुरू से ही तंत्र-मंत्र प्रेमी माने जाते है। इस बार वो किसी खास प्रयोजन से वृंदावन में पूजा-पाठ करने गए है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। तंत्र मंत्र के जरिये भारतीय गणतंत्र में अपनी मनमाफिक जगह बनाने की परंपरा पुरानी है आजकल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने तंत्र-मंत्र पर खासा ध्यान दिया है।

निर्जला रहकर पूजा-पाठ करेंगे तेजप्रताप

निर्जला रहकर पूजा-पाठ करेंगे तेजप्रताप

तेजप्रताप यादव गुरुवार को सुबह 5.07 बजे एयरकंडिशन बस से पटना से वृंदावन के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके साथ एक और एयरकंडिशन बस गई है जिसमे तेजप्रताप यादव के कुछ दोस्त और सुरक्षा गार्ड्स है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अगले तीन दिनों तक वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति करेंगे। अपनी मन्नत पूरी करने के लिए तेजप्रताप लगातार 3 दिन तक वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में सुबह-शाम निर्जला रहकर पूजा-पाठ करेंगे। तेजप्रताप को ओम कृष्णाय नमः, ओम वासुदेवाय नमः मंत्र रंगीन कागज पर लिखकर दिया गया है, जिसका जाप करते हुए वो निर्धारित स्थान पर पहुचेंगे।

बड़े पद के लिए पूजा-पाठ

बड़े पद के लिए पूजा-पाठ

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शुरू से ही तंत्र-मंत्र प्रेमी माने जाते है। इस बार वो किसी खास प्रयोजन से वृंदावन में पूजा-पाठ करने गए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप किसी बड़े पद के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री की यह भक्तिपूर्ण यात्रा राज्य के एक विद्वान पंडित के सुझाव पर आयोजित की गई है। पंडित ने दावा किया है कि इस पूजा के बाद तेजप्रताप की मन्नत पूरी हो जाएगी। तेजप्रताप की मन्नत क्या है इसका खुलासा तो अभी तक नहीं हो पाया है लेकिन खबरों के मुताबिक तेजप्रताप बड़ा पद पाने और उनके परिवार की समस्याओं को खत्म करने की मंशा से पूजा- पाठ में लगे हैं।

11 जून तक पटना लौटेंगे तेजप्रताप

11 जून तक पटना लौटेंगे तेजप्रताप

गुरुवार सुबह बस में बैठने से पहले मंत्री तेज प्रताप यादव ने माता-पिता के आवास में स्थापित मंदिर में विधिवत पूजा की, फिर मां राबड़ी देवी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। लालू यादव ने तेजप्रताप को पूजा को जल्दी खत्म कर 11 जून दोपहर तक लौट आने को कहा है। आपको बता दें कि 11 जून को लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है जिसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही है।

तेजप्रताप करा चुके हैं 'दुश्मन मारण अनुष्ठान'

तेजप्रताप करा चुके हैं 'दुश्मन मारण अनुष्ठान'

इससे पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने निजी आवास 3 देशरत्न मार्ग के परिसर में विशेष तरीके से निर्माण की गई मड़ई में 'दुश्मन मारण अनुष्ठान' करा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार पूजा-पाठ रात 8 बजे शुरू होकर 11 बजे तक चलता था। नीतीश कुमार की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव लाल रंग का अंगवस्त्र धारण करके कुश के आसन पर बैठकर जाप करते थे। सूत्रों के मुताबिक अनुष्ठान दुश्मन को जान से मारने की नीयत से नहीं बल्कि उसके मन को यज्ञकर्ता के प्रति बेहतर विचार पैदा करने की मंशा से किया गया था।

लालू भी करा चुके हैं जाप

लालू भी करा चुके हैं जाप

लालू यादव में 1995 में विधान सभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश के विंध्यवासिनी मंदिर में बगलामुखी जाप कराया था। लालू यादव का जाप लगातार 40 दिनों तक चला था। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद लालू सरकारी हेलीकॉप्टर से अनुष्ठान की पूर्णाहुति में शामिल होने के लिए गए थे।

Comments
English summary
laloo yadav son tejpratap yadav leaved for vrindavan, will do worship of god shrikrishna for 3 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X