क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

27 नवंबर से DBS बैंक के लिए काम करेंगी लक्ष्मी विलास बैंक की शाखाएं, विलय प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कैश संकट से जूझ रहे लक्ष्मी विलास बैंक का अब DBS बैंक में विलय होने जा रहा है। बुधवार को मोदी कैबिनेट ने भारतीय रिजर्व बैंक के मर्जर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। जिसके बाद 27 नवंबर से लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड की शाखाएं डीबीएस बैंक की शाखाओं के रूप में काम करेंगी। इसके साथ ही जो जमा-निकासी सीमा आरबीआई ने तय की थी, वो भी हट जाएगी। जिससे काफी दिनों से परेशान ग्राहकों को फायदा मिलेगा।

Recommended Video

Lakshmi Vilas Bank crisis:बैंक के प्रशासक ने ग्राहकों को किया आश्‍वस्‍त, कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
Lak

दरअसल कुछ महीने पहले बैंक के शेयरधारकों की वार्षिक मीटिंग में वोट के आधार पर बैंक के एमडी, सीईओ समेत 7 निदेशकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। बैंक काफी समय से पूंजी संकट से जूझ रहा था और इसके लिए अच्छे निवेशकों की तलाश की जा रही थी। आंकड़ों के मुताबिक जून वाली तिमाही में बैंक के पास कुल जमा पूंजी 21,161 करोड़ रुपये थी। इसके बाद आरबीआई एक्टिव हुआ और उसने निकासी की सीमा 25 हजार रुपये कर दी। साथ ही विलय का प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय कैबिनेट को भेज दिया। जिसे बुधवार को मंजूरी मिल गई।

कारोबारी घरानों को बैंक खोलने की अनुमति देने पर बोले चिदंबरम- सरकार ने बना लिया है RBI को कठपुतलीकारोबारी घरानों को बैंक खोलने की अनुमति देने पर बोले चिदंबरम- सरकार ने बना लिया है RBI को कठपुतली

क्या कहा मोदी सरकार ने?
कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि सरकार ने लक्ष्मी विकास बैंक के 20.5 लाख जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए ये फैसला लिया है। इन जमाकर्ताओं ने मौजूदा समय में 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि बैंक में जमा कर रखी है। ग्राहकों के अलावा बैंक के 4 हजार कर्मचारियों की नौकरी भी अब सुरक्षित हो गई है। आपको बता दें कि ये पहला मौका है जब किसी भारतीय बैंक को बचाने के लिए विदेशी बैंक की मदद ली जा रही है।

1926 से चल रहा बैंक
एलवीएस बैंक की शुरूआत 1926 में हुई थी। मौजूदा वक्त में देशभर में बैंक की 16 राज्यों में 566 शाखाएं हैं। इसके अलावा इसके 918 एटीएम भी संचालित हो रहे हैं। जब आरबीआई ने निकासी पर पाबंदी लगाई थी तो बैंक ने अपने ग्राहकों को भरोसा दिया था कि मौजूदा संकट का उनकी जमाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बैंक ने कहा था कि 262 फीसदी के तरलता सुरक्षा अनुपात (एलसीआर) के साथ जमाकर्ता, बॉन्डधारक, खाताधारक और लेनदारों की संपत्ति पूरी तरह सुरक्षित है।

Comments
English summary
Lakshmi Vilas Bank branches to operate as DBS Bank from November 27
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X