क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला ने किया दावा, 'मैं संजय गांधी की बेटी हूं'

महिला का दावा वह संजय गांधी की बेटी है, हाल ही में रीलीज फिल्म इंदू सरकार के खिलाफ महिला ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

By Ankur
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आपातकाल पर हाल ही में बनी फिल्म इंदू सरकार पर नया विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म में जिस तरह से संजय गांधी और इंदिरा गांधी को दिखाया गया है उसके खिलाफ एक महिला ने अपना विरोध दर्ज कराया है। महिला का यह भी दावा है कि वह संजय गांधी की बेटी हैं। महिला का आरोप है कि संजय गांधी और इंदिरा गांधी को गलत तरीके से फिल्म में दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें- मीटिंग से पहले ही भाजपा ने दिया नीतीश कुमार को खास ऑफर

फिल्म की वजह से तोड़ी चुप्पी

फिल्म की वजह से तोड़ी चुप्पी

फिल्म के खिलाफ प्रिया सिंह पॉल ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें गोद लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया है। प्रेस कांफ्रेंस करके उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि फिल्म में जिस तरह से गलत तथ्यों को दिखाया गया है, उसके बाद उन्हें अपनी चुप्पी को तोड़ना पड़ा है।

70 फीसदी फिल्म कल्पना पर आधारित

70 फीसदी फिल्म कल्पना पर आधारित

प्रिया जिनकी उम्र 48 वर्ष है, उनका कहना है कि पिछले महीने उन्होंने सीबीएफसी से फिल्म के खिलाफ अपील की थी कि वह इसे रीलीज नहीं होने दे। संजय गांधी की मृत्यु 1980 में एक विमान हादसे में हो गई थी। हालांकि फिल्म निर्माता ने इस बात की पुष्टि की है कि 30 फीसदी फिल्म वास्तविक है, जबकि 70 फीसदी काल्पनिक है।प्रिया का आरोप है कि जिस तरह से फिल्म में तथ्यों को कल्पना के नाम पर पेश किया गया है वह लोगों को गलत मतलब निकालने का साफ विकल्प देता है।

गोस्वामी का दावा संजय गांधी के दोस्त हैं

गोस्वामी का दावा संजय गांधी के दोस्त हैं

गोस्वामी सुशील जी महाराज जिनका दावा है कि वह संदय गांधी के दोस्त हैं, का कहना है कि उन्होंने कोर्ट में एक हलफनामा दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि संजय गांधी की एक बेटी थी, लेकिन उसका जन्म उनके विवाह से पहले हुआ था।

भंडारकर ने कांग्रेस की मांग को खारिज किया

भंडारकर ने कांग्रेस की मांग को खारिज किया

आपको बता दें कि इंदू सरकार फिल्म इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान लागू आपातकाल पर आधारित है। इस फिल्म का निर्माण मधुर भंडारकर ने किया है। फिल्म की रीलीज से पहले कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने फिल्म की स्क्रीनिंग कांग्रेस के नेताओं के लिए कराए जाने की मांग की थी, लेकिन मधुर भंडारकर ने इस मांग को खारिज करते हुए कहा था कि वह ऐसा नहीं करेंगे।

Comments
English summary
Lady claims she is secret daughter of Sanjay Gandhi. Lady says film Indu Sarkar has portrayed Indira and Rajeev in bad light.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X