क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: महिला बैंक अधिकारी को पुलिसवाले ने ब्रांच में घुसकर मारा, वीडियो हुआ वायरल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद DM को किया फोन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोटबंदी हो या फिर लॉकडाउन, देश में जब भी बैंककर्मियों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी आई, उन्होंने लगातार दिन रात काम करके देश की सेवा की। लेकिन गुजरात के सूरत शहर में एक बैंक के भीतर महिला बैंककर्मी के साथ जिस तरह से मारपीट का मामला सामने आया है, उसने बैंक कर्मियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सूरत के सरोली क्षेत्र में केनरा बैंक में महिला कर्मी को एक पुलिसकर्मी ने उसके केबिन में घुसकर उसके साथ मारपीट की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है।

Recommended Video

Viral Video :महिला बैंक कर्मचारी से पुलिसकर्मी ने की मारपीट | वनइंडिया हिंदी
 मैं खुद मामले पर नजर रखूंगी

मैं खुद मामले पर नजर रखूंगी

निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करके लिखा कि मैंने सूरत के डीएम डॉक्टर धवल पटेल से फोन पर बात की है। चूंकि वह फिलहाल छुट्टी पर है, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि मैं इस मामले पर नजर बनाए रखूंगी। मैं सभी बैंक कर्मियो व स्टाफ की सुरक्षा का आश्वासन देना चाहती हूं क्योंकि ये हमारे लिए काफी अहम हैं। तमाम चुनौतियों के बीच बैंक अपनी सेवाएं लोगों को दे रहे हैं। ऐसे में बैंक कर्मियों की सुरक्षा और स्वाभिमान को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं होना चाहिए।

कॉन्स्टेबल होगा सस्पेंड

कॉन्स्टेबल होगा सस्पेंड

वित्त मंत्री ने कहा कि मेरे कार्यालय ने कमिश्नर ऑफ पुलिस ब्रम्हभट्ट से बात की है। उन्होंने खुद इस बात का आश्वासन दिया है कि वह खुद बैंक की ब्रांच जाएंगे और स्टाफ की सुरक्षा को सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया है कि आरोपी कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल संतोष बैंक की पासबुक को अपडेट कराने के लिए गया था, लेकिन बैंक का प्रिंटर सही नहीं होने की वजह से उसका काम नहीं हो सका, जिसके बाद वह महिला और अन्य कर्मचारी के साथ केबिन में घुसकर उनके साथ मारपीट करता है।

कॉन्स्टेबल की बदतमीजी

वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉन्स्टेबल महिला कर्मी को धक्का मारकर जमीन पर गिरा देता है। वह इतनी तेज धक्का मारता है कि महिला दूर जाकर गिरती है। घटना के बाद सभी बैंक कर्मी इकट्ठा होते हैं और वह पुलिसकर्मी का विरोध करने लगते हैं, लेकिन कॉन्स्टेबल की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है और वह अपना पुलिस का आईडी कार्ड दिखाकर रौब गांठने की कोशिश करता है। बैंक कर्मियों की यूनियन ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस घटना का संज्ञान लिया और जांच का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़ें- कुछ घंटों में मानसून की हो सकती है हिमाचल में एंट्री, देश के 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्टइसे भी पढ़ें- कुछ घंटों में मानसून की हो सकती है हिमाचल में एंट्री, देश के 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Comments
English summary
Lady banker thrashed by policeman in the branch video goes viral Nirmala Sitharaman comes in action.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X