क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लद्दाख के प्रतिनिधियों ने गृहमंत्री से की मुलाकात, सरकार के आश्वासन के बाद चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं सभी दल

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लद्दाख में कई दलों ने स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) के आगामी चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद शनिवार को क्षेत्र के एक प्रभावशाली संगठन के प्रतिनिधियों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी सभी मांगों को सरकार के सामने रखा। अब गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ये संभावना जताई जा रही है नाराज लोग एलएएचडीसी के चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही सरकार ने उनकी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

ladakh

इस मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि स्थानीय नेताओं की ओर से लद्दाख में भूमि, नौकरियों और संस्कृति की रक्षा के लिए संवैधानिक सुरक्षा की मांग की जा रही है। शनिवार को लद्दाख के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री अमित शाह से मिला था। ऐसे में सोमवार को गृहराज्य मंत्री किशन रेड्डी सोमवार को लेह जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार लद्दाख से संबंधित मुद्दों को देखते हुए भारत के संविधान की छठी अनुसूची के तहत उपलब्ध संरक्षण पर चर्चा के लिए तैयार है। इस वजह से प्रतिनिधिमंडल ने आगामी चुनाव के बहिष्कार के लिए अपना आह्वान वापस लेने पर सहमति व्यक्त की ।

लद्दाख: चुनावों के बहिष्कार के आह्वान पर BJP नेता ने की टिप्पणी, विवाद बढ़ता देख मारा यू-टर्नलद्दाख: चुनावों के बहिष्कार के आह्वान पर BJP नेता ने की टिप्पणी, विवाद बढ़ता देख मारा यू-टर्न

रिजिजू के मुताबिक 15 दिनों बाद हम लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद की मांग पर विचार करने के लिए प्रक्रिया शुरू करेंगे। प्रतिनिधिमंडल को गृह मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि भारत सरकार लद्दाख के लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस संबंध में हर संभव कदम उठाया जाएगा। साथ ही उनसे चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है।

क्या है पूरा मामला?
लद्दाख देश के सबसे खूबसूरत इलाकों में से एक है। यहां की खूबसूरती और संस्कृति सभी को कायल कर देती है। लद्दाख की जनसंख्या भी महज 3 लाख है, ऐसे में यहां के लोग नहीं चाहते कि बाहरी लोग आकर बसें। इस वजह से वो छठी अनुसूची में जगह और यहां के लिए स्वायत्त परिषद चाहते हैं। छठी अनुसूची में आने के बाद यहां पर भूमि अधिकारों के संरक्षण, मूल निवासी की सामाजिक-सांस्कृतिक और जातीय पहचान का प्रावधान हो जाएगा। इसके लिए विशेष कानून होंगे। मौजूदा वक्त में असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में ऐसा ही प्रावधान है।

Comments
English summary
Ladakh delegation meets Amit Shah on Sixth Schedule
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X