क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब एक सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने बेबाकी से कहा- हां मैं बरसाती मेंढक हूं

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को छोटी बहन प्रियंका गांधी को महासचिव नियुक्त कर दिया। उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा गया है। इस ऐलान के साथ ही प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री हो गई। अब तक वह राहुल गांधी के लिए अमेठी और रायबरेली में मां सोनिया गांधी के लिए प्रचार करती रही हैं। प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस को कितनी सीटों का फायदा होगा, फायदा होगा या नहीं होगा? बीजेपी का नुकसान होगा या सपा-बसपा के वोट कांग्रेस काटेगी यह सब तो 2019 लोकसभा चुनाव परिणाम के वक्‍त सामने आएगा, लेकिन इतना तय है कि पीएम नरेंद्र मोदी के स्‍टारडम से टक्‍कर लेने के लिए अब कांग्रेस के पास एक करिश्‍माई व्‍यक्तित्‍व सामने आ गया है। यूं तो पिछले कुछ महीने से राहुल गांधी भी बीजेपी के खिलाफ आक्रामक प्रचार कर रहे हैं, लेकिन प्रियंका गांधी के जैसी 'शार्पनेस' उनके पास भी नहीं है।

जब प्रियंका गांधी ने कहा- हां मैं बरसाती मेंढक हूं

-प्रियंका गांधी की वाकपटुता और विपक्ष के हमले की धार कुंद करने के कई उदाहरण अब तक सामने आ चुके हैं। 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कहा, कांग्रेस अब बूढ़ी हो चली है। इस पर प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुउ कहा, 'क्या मैं आपको बूढ़ी दिखाई देती हूं?' प्रियंका का जवाब सुनते ही लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए थे।

-कठुआ और उन्नाव रेप केस के खिलाफ पिछले साल अप्रैल में राहुल गांधी ने कैंडल मार्च निकालने की बात कही। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रियंका भी गई थीं। वहां भीड़ काफी ज्‍यादा थी और लोग धक्का-मुक्की कर रहे थे। इस वजह से प्रियंका की बेटी रोने लगी। तब प्रियंका ने कहा, 'आप खुद से पूछिए यहां क्या करने आए हैं? और क्या कर रहे हैं? जिसे धक्का मारना है वह घर चला जाए।'

-2014 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अमेठी में नरेंद्र मोदी ने प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए कहा था, वह मेरी बेटी जैसी हैं। इस पर प्रियंका ने कहा, 'मैं राजीव गांधी की बेटी हूं।'

-नरेंद्र मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव में ही यूपीए को RSVP (Rahul Sonia Vadra Priyanka) मॉडल करार दिया था। इस पर प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा था, 'आप किसी स्‍कूल में नहीं पढ़ा रहे हैं, आप देश को संबोधित कर रहे हैं। बताइए कि आप क्‍या करना चाहते हैं, इंग्लिश एल्‍फाबेट मत पढ़ाइए- आरएसवीपी और एबीसीडी।

-प्रियंका गांधी अपनी बात बेबाकी के साथ रखने के लिए जानी जाती हैं। ऐसा ही एक वाकया तब सामने आया जब उनसे पूछा गया कि वह सक्रिया राजनीति में कब आएंगी। अमेठी और रायबरेली के चुनाव प्रचार के दौरान एक उन्‍होंने यहां तक कह दिया था- 'हां मैं बरसाती मेंढक हूं, पर राहुल नहीं हैं।' विरोधियों के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'यह सही है कि मैं सिर्फ चुनाव में आती हूं। मैं बरसाती मेढक हूं, पर राहुल नहीं हैं। सोनिया जी और राहुलजी चुनाव लड़ते हैं तो आते हैं। वह जनता के बीच में हमेशा मौजूद रहते हैं।'
-प्रियंका गांधी ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'राहुल अपने राजनीतिक करियर को किसी पद से जोड़ कर नहीं देखते। हम सिर्फ जनता की सेवा करना जानते हैं। उन्हें कब और कौन सा पद स्वीकार करना है, यह उन पर निर्भर करता है। वह प्रधानमंत्री पद के बारे में नहीं सोचते।' उनसे जब यह पूछा गया कि वह खुद क्यों नहीं चुनाव लड़तीं और क्या वह राजनीति में आएंगी, तो प्रियंका ने कहा, 'राजनाथजी और मायावतीजी से पूछिए क्‍या मैं राजनीति में आऊं? जब राजनीति में आऊंगी तो आपको पता चल ही जाएगा।'

Comments
English summary
Kya main buddhi dikhti hoon, Priyanka gandhi Vadra had asked Narendra Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X