कुशीनगर-दिल्ली के बीच 26 नवंबर से शुरू होंगी उड़ानें, हर हफ्ते चार फ्लाइट
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज इंटरनेशनल हवाईअड्डे का उद्घाटन किया है। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के मौके पर श्रीलंका से आई एक फ्लाइट यहां उतरी। इस हवाईअड्डे से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों के लिए भी जल्दी ही उड़ाने शुरू हो जाएंगी। से भी हवाईअड्डा जल्द ही संचालित होगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया है कि 26 नवंबर से कुशीनगर और दिल्ली के बीच सीधी उड़ान शुरू हो जाएगी। एक हफ्ते में दिल्ली-कुशीनगर के बीच चार फ्लाइट होंगी।

सिंधिया ने कहा कि दिल्ली-कुशीनगर सीधी उड़ान 26 नवंबर से शुरू होगी और सप्ताह में चार दिन चलेगी। शुरुआती उड़ानें बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट संचालित करेगी। इसके बाद एयरपोर्ट से मुंबई और कोलकाता के लिए भी सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। कुशीनगर को 18 दिसंबर को मुंबई के साथ जोड़ा दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे शहरों को फ्लाइट शुरू की जाएंगी।
पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद कहा कि अगले 3-4 सालों में कोशिश है कि 200 से अधिक एयरपोर्ट, हेलीपैड, सी-प्लेन की सर्विस चालू हो सके। कुशीनगर एयरपोर्ट बनने से किसान, पशुपालक, दुकानदार, श्रमिक सभी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। व्यापार के साथ टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलने जा रहा है, साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलने जा रहा है।
कुशीनगर एयरपोर्ट 60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित और 3,600 वर्ग मीटर में फैला है। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा रनवे वाला (3.2 किमी लंबा व 45 मीटर चौड़ा) एयरपोर्ट है। इसके रनवे की क्षमता 8 फ्लाइट (4 आगमन व 4 प्रस्थान) प्रति घंटा है। कुशीनगर यह चार प्रमुख बौद्ध सर्किटों में से एक है। ये एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार के आसपास के जिलों के लोगों के लिए भी आसानी लेकर आएगा।
जम्मू कश्मीर: शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया