क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुशीनगर हादसा: स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार, प्रबंधक ने थाने में किया सरेंडर

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने बताया कि हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दुदही रेलवे स्टेशन के पास मानव रहित बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन ट्रेन से टकरा गई। इस हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं स्कूल प्रबंधक ने थाने पहुंचकर सरेंडर किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। कुशीनगर हादसे में स्कूल प्रबंधन पर विभिन्न धाराओं में 279,337,338,307,120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किए गए हैं। इस मामले की जांच कमिश्नर ने शुरू कर दी है। गोरखपुर डिविजन के कमिश्नर अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में शिक्षा विभाग, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, और से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

स्कूल के खिलाफ कार्रवाई

स्कूल के खिलाफ कार्रवाई

वहीं कुशीनगर प्रशासन ने जांच में पाया कि डिवाइन पब्लिक स्कूल बगैर मान्यता के ही चल रहा था। स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दे दिया गया है। स्कूली वैन हादसे के लिए काफी हद तक ड्राइवर की लापरवाही की बात निकलकर सामने आ रही है। ड्राइवर कान में ईयरफोन लगाए हुए था, जिस कारण उसे ट्रेन के आने की आवाज सुनाई ही नहीं दी और वैन ट्रेन की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन के साथ ही बच्चों ने ट्रेन देखकर चिल्लाना भी शुरू कर दिया था पर ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया।

ड्राइवर की लापरवाही

ड्राइवर की लापरवाही

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने बताया कि हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे हादसों से बचने का और कोई विकल्प नहीं है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने हादसे पर कहा कि ये हादसा बेहद दुखद है और हमने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिस रेलवे क्रॉसिंग पर ये हादसा हुआ वहां गेट मैन तैनात था। गेट मैन ने स्कूल वैन ड्राइवर को रोकने की कोशिश भी की थी, लेकिन ड्राइवर के कान में ईयरफोन लगा होने की वजह से वह गेट मैन की बात नहीं सुन सका। इतना ही नहीं वह ट्रेन के हॉर्न की भी आवाज नहीं सुन सका। जिसकी वजह से स्कूल वैन की ट्रेन से टक्कर हो गई।

गुस्साए लोगों ने किया विरोध

गुस्साए लोगों ने किया विरोध

सीएम योगी ने मृतकों और घायल बच्‍चों के परिजनों 2-2 लाख रुपए की आर्थ‍िक मदद की घोषणा की है। साथ ही गोरखपुर के कमिश्‍नर को इस हादसे के जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे क्रॉसिंग पर हुए दर्दनाक हादसे में बच्चों की मौत से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वहां काफी भीड़ थी, लोग रेलवे के खिलाफ भी नारे लगा रहे थे। नारेबाजी की वजह से हालात ऐसे हो गए कि सीएम योगी आदित्यनाथ को वहां से वापस लौटना पड़ा। हालांकि कुशीनगर में सीएम योगी ने हालात का जायजा लिया और उस अस्पताल भी पहुंचे, जहां घायल बच्चों को भर्ती कराया गया है। हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ उस जगह पर नहीं पहुंच सके जहां ये हादसा हुआ था।

ये भी पढ़ें- पीड़िता की जुबानी उस रात की पूरी कहानी: आसाराम ने कहा था-ओरल सेक्स करो, तुम्हारी किस्मत में यही है
ये भी पढ़ें- आसाराम के वो 7 कोड वर्ड, जो रेप करने के लिए इस्तेमाल करता था

ये भी पढ़ें- चाची ने नाबालिग भतीजी को जबरन शराब पिलाकर ब्‍वॉयफ्रेंड से कराया रेप

Comments
English summary
Kushinagar accident: Principal of Divine Public School arrested,13 children who were killed in the accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X