क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस के चलते क्या कम होगी कुंभ की अवधि, जानिए

Google Oneindia News

हरिद्वार। उत्तराखंड में चल रहे महाकुंभ को लेकर जिस बात की चिंता थह आखिर हुआ वही। आस्‍था के मेले में कोरोना बम फटा और 102 तीर्थयात्री और 20 साधु महात्‍मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस बात पर चर्चा कर रही है कि कुंभ के मेले को 2 सप्‍ताह पहले यानी कि आज ही समाप्‍त कर दी जाए। उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने धार्मिक नेताओं से बात की है और ऐसा संभावना जताई है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें कि कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच गंगा में पवित्र डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार में लाखों लोग एकत्र हुए हैं।

कोरोना के कहर को देखते हुए आज समाप्‍त हो सकता है कुंभ मेला: सूत्र

बुधवार सुबह शाही स्‍नान के लिए मुख्‍य घाट हरि की पौड़ी पर भारी संख्‍या में साधु और भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। आज सप्‍ताह का तीसरा शाही स्‍नान था। राज्य सरकार ने कहा कि दोपहर 2 बजे तक, 9,43,452 भक्तों ने कुंभ में डुबकी लगाई। वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी संजय गुंज्याल ने रॉयटर्स को बताया, "गैर-भीड़-भाड़ वाले घाटों में सामाजिक गड़बड़ी का पालन नहीं करने के लिए लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है, लेकिन मुख्य घाटों पर लोगों को सोशल डिस्‍टेंसिंग फॉलो करा पाना मुश्‍किल है।

आपको बता दें कि अगला शाही स्‍नान 27 अप्रैल को होना है। सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रव्यापी आलोचना और कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार अब इस आयोजन को समाप्‍त करने की योजना बना रही है। इसके लिए मुख्‍यमंत्री ने बड़े अखाड़ों को मनाने की कोशिश में लगी है। हरिद्वार कुंभ में व्‍यवस्‍थाओं की जिम्‍मेदारी संभाल रहे उत्तराखंड के पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने कहा कि दोपहर तक 10 लाख लोगों ने नदी में स्‍नान किया है। उन्‍होंने कहा कि किसी के चेहरे पर मास्‍क नहीं थी और ना ही किसी ने सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन किया। ध्‍यान देने वाली बात ये है कि उत्तराखंड ने मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मामलों में सबसे उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया। वहीं हरिद्वार में दो दिन में 1000 मामले सामने आए हैं।

हरिद्वार के डीएम ने कही ये बात

हरिद्वार के डीएम और कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कुंभ मेला जनवरी में शुरू होना था, लेकिन कोरोना ​​की स्थिति को देखते हुए, राज्य सरकार ने अप्रैल में इसे शुरू करने का फैसला किया। केंद्ररके एसओपी ने कहा कि स्थिति के मद्देनजर अवधि (मेला की) को कम किया जाना चाहिए। मेरे पास कोई जानकारी नहीं है अगर यह बंद किया जा रहा है।

दिल्‍ली-मुंबई के बाद अब छोटे शहरों में तांडव मचाने निकाला कोरोना, यूपी, बिहार और झारखंड है डेंजरस जोनदिल्‍ली-मुंबई के बाद अब छोटे शहरों में तांडव मचाने निकाला कोरोना, यूपी, बिहार और झारखंड है डेंजरस जोन

English summary
Kumbh Mela May End Today, 2 Weeks Early: Sources Amid Coronavirus Criticism.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X