क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरुद्वारे पर हमले से भड़के कुमार विश्वास, कहा- 'छूकर देखो ननकाना साहिब की एक ईंट, तुम्हारी पुश्तों को...'

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले को लेकर कुमार विश्वास ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिखी है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान में शुक्रवार को एक उग्र भीड़ ने गुरू नानक देव के पवित्र स्थान 'श्री ननकाना साहिब' गुरुदारे पर हमला कर दिया। भीड़ ने गुरुद्वारे को चारों तरफ से घेर लिया और नारेबाजी करते हुए पत्थर बरसाए। इस घटना का वीडियो भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। वीडियो में एक प्रदर्शकारी धमकी दे रहा था कि ननकाना साहिब में अब किसी भी सिख को रहने नहीं दिया जाएगा और इसका नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा कर दिया जाएगा। इस मामले को लेकर अब कवि और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास ने फेसबुक पोस्ट लिखकर पाकिस्तान को चेतावनी दी है।

'इस जाहिल भीड़ की गीदड़-भभकी है कि...'

'इस जाहिल भीड़ की गीदड़-भभकी है कि...'

कुमार विश्वास ने अपनी फेसबुक पोस्ट में 'श्री ननकाना साहिब' गुरुदारे पर हमले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान स्थित पूज्य बाबा नानक देव जी के पवित्र स्थान 'श्री ननकाना साहिब' पर कल एक पाकिस्तानी गुंडे मुहम्मद हसन के नेतृत्व में एक बड़ी भीड़ ने हिंसक हमला किया है। यह वही मुहम्मद हसन है जिसके परिवार ने हमारी एक सिख बहन जगजीत कौर का जबरन अपहरण करके निकाह करा दिया था। इस जाहिल भीड़ की गीदड़-भभकी है कि पाकिस्तान, इस पवित्र स्थान को नष्ट कर देगा और इसका नाम बदल 'ग़ुलाम ए मुस्तफ़ा' मस्जिद कर देगा।

ये भी पढ़ें- क्या सेना के जवान ने महिला प्रदर्शनकारी के कपड़े खींचे, जानिए इस वायरल तस्वीर का सचये भी पढ़ें- क्या सेना के जवान ने महिला प्रदर्शनकारी के कपड़े खींचे, जानिए इस वायरल तस्वीर का सच

'लगता है अब्दुल हमीद के निशाने भूल गए'

'लगता है अब्दुल हमीद के निशाने भूल गए'

कुमार विश्वास ने आगे लिखा, 'मेरा पाकिस्तान की हुकूमत और उसके साए में पल रहे इन चिंदीचोरों से इतना ही कहना है कि पहले तो यह समझ लो कि बाबा नानक देव जी केवल सिक्खों के पूज्य देव नहीं हैं, बल्कि एक सौ तीस करोड़ हिंदुस्तानियों के पूज्य देवता स्वरूप हैं, इसलिए इस गलतफहमी में ना मारे जाना कि यह तो पाकिस्तान के अंदर अल्पसंख्यकों का एक स्थान है, तुम जो चाहे कर लोगे। कहीं ऐसा ना हो कि सत्तर साल पुरानी तुम्हारी 'आखिरी लड़ाई' वाली खुजली बाबा के आशीर्वाद से तुम्हारी इस जाहिल हरकत के कारण ही मिटे। अब्दुल हमीद के निशाने भूल गए लगते हो, जब अपने अमरीकी फूफाओं से भीख में मिले इतने पैटन टैंक उस नर-नाहर ने अकेले तोड़े थे कि तुम भगोड़े उन टूटे टैंकों को वापस तक न ले जा पाए थे।'

'भूल गए कर्नल चांदपुरी की वो मार...'

'भूल गए कर्नल चांदपुरी की वो मार...'

अपनी पोस्ट में कुमार विश्वास ने आगे कहा, 'भूल गए कर्नल चांदपुरी की वो मार, जो रातभर तुम्हारी पूरी बटालियन ने खाई थी? छूकर देखो ननकाना साहिब गुरुद्वारे की एक ईंट भी...तुम्हारी पुश्तों को पता चलेगा कि 'हिंदू-मुस्लिम-सिक्ख-ईसाई' ने कैसे तुम्हारी ईंट से ईंट बजाई थी? हिंदुस्तान का हर मुसलमान, इस्लाम की आड़ में की जा रही तुम्हारी इस कमीनगी के खिलाफ है और वक़्त पड़ेगा तो तुम्हें यही हिंदुस्तानी मुसलमान अपने हिंदू-सिक्ख भाइयों के साथ बताएगा कि इस्लाम की असली सीख क्या है।'

'खालिस्तान न मांगो सारा हिंदुस्तान तुम्हारा है'

कुमार विश्वास ने लिखा, 'देश-दुनिया में भारत के खिलाफ विष-वमन करने वाले कुछ खालिस्तानी अलगाववादियों से भी मेरा कहना है कि ऐसी घटनाओं से इस धूर्त पाकिस्तान की मंशा को पहचानें! अगर पूरा देश मिलकर, एक ताल में ननकाना साहिब तक श्रद्धा के फूल चढ़ाने के लिए कदमताल भी कर देगा तो ऐसे गलाफाडू लफंगे तो पैरों तले दबकर ही मोक्ष पा लेंगे। इनकी औक़ात दिखाने का वक़्त आ गया है, शर्त बस यही है कि हम सब हर अलगाव को त्याग कर केवल और केवल भारतीय हो जाएं।
'ननकाना की ओर चलो यदि पौरुष ने ललकारा है,
खालिस्तान न मांगो सारा हिंदुस्तान तुम्हारा है..!
बोले सो निहाल..सत् सिरी अकाल।'

ये भी पढ़ें- केदारनाथ में जमील अहमद के साथ हुआ करिश्मा, तबाही में 6 साल पहले खो गई थी यादाश्त, नए साल पर मिली खुशीये भी पढ़ें- केदारनाथ में जमील अहमद के साथ हुआ करिश्मा, तबाही में 6 साल पहले खो गई थी यादाश्त, नए साल पर मिली खुशी

Comments
English summary
Kumar Vishwas Warns Pakistan Over Attack On Nankana Sahib Gurdwara.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X