क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओवैसी के सामने लगे पाकिस्तान जिंदाबाद.. के नारे पर भड़के कुमार विश्वास, लोगों की खामोशी पर जताई नाराजगी

ओवैसी से मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद.. के नारे पर भड़के कुमार विश्वास, लोगों की खामोशी पर जताई नाराजगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बेंगलुरू में AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जाने-माने कवि और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक चुके कुमार विश्वास ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि एक सांसद के सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं। दिल्ली के चुनावी माहौल में कोई असम को भारत से काटने की बात करता है। निर्वाचित सांसद गोली मारने की बात करते हैं। मैं इन लोगों के सामने खड़े हजारों की भीड़ की खामोशी से नाराज हूं।

रिक्शा चालक ने PM मोदी को भेजा बेटी की शादी का न्यौता, मिला ये जवाबरिक्शा चालक ने PM मोदी को भेजा बेटी की शादी का न्यौता, मिला ये जवाब

ओवैसी के सामने लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

ओवैसी के सामने लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

कुमार विश्वास ने राजनेताओं के विवादित बयानों पर अपने अंदाज में टिप्पणी कविता के अंजाम में की। उन्होंने ट्वीट करते हुए बिना नाम लिए वारिस पठान, शरजील इमाम और अनुराग ठाकुर के बयानों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मैं उन नेताओं ने नहीं बल्कि उनके सामने खड़े हजारों की खामोश भीड़ से नाराज हूं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'एक सांसद के सामने पाक ज़िंदाबाद बोला जाता है, चुनावी-दिल्ली में एक पार्टी के अमानती गुंडे की शह पर एक पढ़ा-लिखा जाहिल खुलेआम भारत से असम को काटने की बात करता है, निर्वाचित सांसद राजधानी में गोली मारो चिल्लाते हैं, इस सब से नहीं बल्कि सामने खड़े हज़ारों की ख़ामोशी से नाराज़ हूं।'

 AIMIM के नेता वारिस पठान का विवादित बयान

AIMIM के नेता वारिस पठान का विवादित बयान

आपको बता दें कि AIMIM के नेता वारिस पठान ने एक विवादित बयान देकर राजनीतिक बहस शुरू कर दीय़ वारिस पठान ने कहा कि ईंट का जवाब पत्थर से देना अब हमलोग सीख गए हैं, बस हमें एकजुट रहने की जरूरत है। उन्होंने शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर कहा कि अभी शेरनियां बाहर आई हैं, अगर हम सब एक साथ आए तो क्या होगा। 15 करोड़ हैं मगर 100 के ऊपर भारी हैं। वारिस पठान नहीं नहीं रूके। उन्होंने कहा कि आजादी लेनी पड़ेगी , जो मांगने से नहीं मिलती उसे छीनना पड़ेगा।

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की पागल

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की पागल

असदुद्दीन ओवैसी बेंगलुरू में CAA के विरोध में आयोजित की गई रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी करने वाली लड़की को पागल बताया। रैली के दौरान जब लड़की पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी कर रही थी तो ओवैसी ने तेजी से उसके हाथ से माइक छीना और कहा कि आप ये नहीं कर सकती हैं। ओवैसी ने बाद में इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह लोग पागल हैं और उनको देश से कोई मोहब्बत नहीं है।

Recommended Video

Amulya के Pakistan Zindabad पर सियासी बवाल, Sambita Patra, Chirag Paswan ने कहा ये? |वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Kumar Vishwas tweeted on controversial slogan of Pakistan Zindabad from the plateform of AIMIM leader Asaduddin Owaisi and Waris Pathan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X