क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप ने भारत को कहा शुक्रिया तो कुमार विश्‍वास ने कसा तंज, बोले- ये हालात सुधर जाएंगे, पर कई लोग निगाहों से उतर जाएंगे

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अमेरिका उन देशों में शुमार है जहां कोरोना वायरस ने सबसे ज्‍यादा कहर बरपाया है। अपने देश के मरीजों के इलाज के लिए डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत से मलेरिया रोधी दवाई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन (Hydroxychloroquine) मांगा था। इसके लिए डोनाल्‍ड ट्रंप ने फोन पर पीएम मोदी से बातचीत की थी जो सकारात्‍मक रही और केंद्र सरकार ने इसकी पहली खेप अमेरिका को निर्यात कर दी है। जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'असाधारण समय में भी दोस्तों के बीच घनिष्ठ सहयोग की जरूरत होती है। हाइड्रोक्सोक्लोरोक्वीन पर निर्णय के लिए भारत और भारतीय लोगों को धन्यवाद। ये भुलाया नहीं जा सकेगा। इस लड़ाई में न केवल भारत, बल्कि मानवता की मदद करने के लिए अपने मजबूत नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद।' ट्रंप के ट्वीट पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने उनपर तंज कसा है और उन्‍हें हिंदुस्‍तान का असली मतलब समझाया है।

Recommended Video

Coronavirus : Donald Trump ने India को कहा शुक्रिया, तो Kumar Vishwas ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
क्‍या कहा कुमार विश्‍वास ने

क्‍या कहा कुमार विश्‍वास ने

कुमार विश्वास ने अमेरिकी राष्ट्रपति को टैग करते हुए लिखा, 'क्योंकि हमारे लिए पूरी दुनिया एक परिवार है। वसुधैव कुटुम्बकम।' बताते चलें कि इससे पहले ट्रंप ने दवाई न भेजने पर भारत के साथ ऐसा ही रुख अख्तियार करने की धमकी दी थी। ट्रंप ने कोरोना वायरस टास्कफोर्स ब्रीफिंग के दौरान व्हाइट हाउस में कहा कि भारत अमेरिका के साथ अच्छा कर रहा है और मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि भारत अमेरिका के दवा के ऑर्डर पर रोक जारी रखेगा। उन्होंने कहा, 'मैंने रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी और मैंने कहा था कि अगर आप हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की आपूर्ति को मंजूरी देते हैं तो हम आपके इस कदम की सराहना करेंगे। यदि वह दवा की आपूर्ति की अनुमति नहीं देते हैं तो भी ठीक है, लेकिन हां, वे हमसे भी इसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद रखें।'

ये हालात सुधर जाएंगे, पर कई लोग निगाहों से उतर जाएंगे

ट्रंप के इस बयान पर कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक दुष्ट हमेशा दुष्ट ही रहता है। ये जो हालात हैं ये सब तो सुधर जाएँगे, पर कई लोग निगाहों से उतर जाएँगे..! आपको बता दें कि डॉनल्ड ट्रम्प के इस व्यवहार की भारत में कड़ी आलोचना हो रही है और लोग जमकर इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसा पहली बार नही है कि जब कुमार विश्वास ने बेबाकी से अपनी राय रखी हो इससे पहले कोरोना की जांच करने गए डॉक्टरों पर हुए हमले का भी कुमार ने जमकर विरोध किया था। इस दौरान कुमार विश्वास द्वारा किया गया एक ट्वीट खूब वायरल हुआ था। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा था कि, तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित/चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं इन पंक्तियों के बाद कुमार ने लिखा, यह पांच लाख रुपए की छोटी सी प्रणाम राशि मेरी सांसों का आभार है उन योद्धाओं को जो अस्पतालों, सड़कों और कार्यालयों से युद्धरत हैं, इंसानियत के सबसे बड़े दुश्मन के खिलाफ।

Read Also- VIDEO: जब खो गया अमिताभ का काला चश्मा, कोरोना के खिलाफ जंग के लिए एकजुट हुए ये दिग्‍गज सितारेRead Also- VIDEO: जब खो गया अमिताभ का काला चश्मा, कोरोना के खिलाफ जंग के लिए एकजुट हुए ये दिग्‍गज सितारे

अमेरिका में कोरोना से लगातार दूसरे दिन 2000 लोगों की मौत

कोरोना वायरस ने अन्य देशों की तरह अमेरिका में भी खूब तबाही मचाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक वहां 14000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में लगातार दूसरे दिन करीब 2000 मरीजों की जान गई है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी US में कोरोना पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। उनके मुताबिक, एक दिन पहले अमेरिका में 1939 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद पिछले दिन 1973 मरीजों की मौत हो गई। वहां इस बीमारी की चपेट में आने से अब तक 14695 लोगों की मौत हो चुकी है।

Comments
English summary
Kumar Vishwas slams American President Donald Trump for their recent comment on India over Coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X