क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PMC बैंक घोटाले के सदमे से हुई मौत पर कुमार विश्वास ने कहा, आइए नेताओं की चिंटूगीरी करते हुए कुतर्क करें

Google Oneindia News

मुंबई: पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) बैंक घोटाले की जद में हजारों लोग आ गए हैं। लोग अपनी गाढ़ी कमाई बैंक से नहीं निकाल पा रहे हैं। इसी बीच बैंक घोटाले से पीड़ित एक खाताधारक संजय गुलाटी की सदमे से मौत हो गई। उनके बैंक में 90 लाख रुपये जमा थे। कुमार विश्वास ने संजय गुलाटी की मौत पर केंद्र सरकार और नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आइए अपनी-अपनी सरकार-पार्टी-नेता की चिंटूगीरी करते हुए कुतर्क करें।

कुमार ने ट्वीट कर साधा निशाना

कुमार ने ट्वीट कर साधा निशाना

कुमार ने संजय गुलाटी की सदमे से मौत पर ट्वीट कर कहा कि खुद के पसीने से कमाया नब्बे लाख रुपया सरकारों की निगरानी के भरोसे बैंक में जमा किया ! इनका बच्चा स्पेशल चाइल्ड है, वित्तमंत्री ने हाथ झाड़ लिए कि आपका पैसा लुट गया हम क्या कर सकते है। जवान आदमी सदमे में मर गया, आइए अपनी-अपनी सरकार-पार्टी-नेता की चिंटूगीरी करते हुए कुतर्क करें।

सदमे से संजय गुलाटी की मौत

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक सोमवार को पीएमसी बैंक के खाताधारकों ने कोर्ट के बाहर घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन किया था। संजय गुलाटी भी इसमें शामिल हुए थे। प्रदर्शन के बाद जब वो अपने घर लौटे तो उनको हार्ट-अटैक आया और मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पैसा डुबने की वजह से वो सदमे थे। उनके बैंक मे 90 लाख रुपये फंसे थे। संजय गुलाटी जेट एयरवेज में नौकरी करते थे। नौकरी चवे जाने के बाद वो बैंक में जमा पैसों के भरोसे थे।

Recommended Video

PMC Bank खाताधारक Sanjay Gulati की Heart Attack से मौत, खाते में जमा थे 90 लाख | वनइंडिया हिंदी
आरबीआई ने दी ये राहत

आरबीआई ने दी ये राहत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीाई) ने पीएमसी के खाताधारकों को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने 6 महीने में निकासी की सीमा 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है। आरबीआई ने कहा कि ये फैसला बैंक की नकदी की हालत की समीक्षा को देखते हुए लिया गया है। निकासी की सीमा बढ़ाने के बाद कहा जा रहा है कि 77 फीसदी जमाकर्ता अपने खाते से पूरी रकम निकाल सकेंगे।

दो निदेशक हिरासत में

दो निदेशक हिरासत में

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों से मुलाकात की और कहा कि आरबीआई इस मामले को देख रहा है। निर्मला सीतारमण ने खाताधारकों को यथा संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं इस मामले की जांच पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा कर रही है। बैंक के पूर्व अध्यक्ष और एचडीआईएल के दो निदेशकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें- PMC के बाद अब इस बैंक में घोटाला, 1 लाख खाताधारकों को झटका, नहीं निकाल पा रहे अपना पैसा

Comments
English summary
kumar vishwas attacks modi government afterpmc depositor sanjay gulati dies in mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X