क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुलभूषण जाधव की मां ने शीशे की दीवार के पीछे से की गई पाकिस्तानी साजिश को किया नाकाम

कुलभूषण जाधव की मां न पाकिस्तानी साजिश को किया नाकाम

By Rizwan
Google Oneindia News

Recommended Video

Kulbhushan Jadhav की मां ने Pakistan की साजिश को किया नाकाम । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में बंद कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात के बहाने पाकिस्तान ने एक मंसूबा तैयार किया था, जिससे वो दुनिया को दिखाने के लिए जाधव के खिलाफ की सुबूत जुटाना चाह रहा था। इसको जाधव की मां ने अपनी होशियारी से नाकामयाब कर दिया। पाकिस्तान अधिकारी अपनी दी हुई पटकथा को जाधव से मां और पत्नी के सामने पढ़वाना चाहता थे लेकिन जाधव की मां के हौंसले की वजह से वो इसमें कामयाब ना हो सके। 21 महीने से पाकिस्तान की जेल में कैद कुलभूषण जाधव से 25 दिसंबर को उनकी मां अवंति और पत्नी चेतनकुल ने मुलाकात की था। कुलभूषण को उनके परिवार से शीशे की दीवार लगाकार मिलवाया गया था।

 मां से बातचीत को 'कुबूलनामा' बनाना चाहता था पाक

मां से बातचीत को 'कुबूलनामा' बनाना चाहता था पाक

कई रिपोर्ट में इस बात का खुलाया हुआ है कि जाधव को पाक अधिकारियों ने एक स्क्रिप्ट दी थी और उसी को मां और बीवी के सामने पढ़ने को कहा था। पाक अधिकारियों के दबाव में जब जाधव ने वही बातें कहीं तो जाधव की मां अवंती ने उन्हें रोक दिया और पूछा कि वो इस तरह की गलतबयानी क्यों कर रहे हैं? अवंति ने जाधव से साफ कहा कि तुम ईरान में बिनजनेस कर रहे थे और यहां तुम्हे गलत ढंग कैद किया गया है, इस सच को बोलने में तुम किन वजहों से झिझक रहे हो। पाक अधिकारी चाहते थे कि वो इस बातचीत को रिकॉर्ड कर जाधव के मां के सामने कुबूलनामे की तरह से पेश करें लेकिन अवंति ने पाक की ये हसरत पूरी नहीं होने दी।

डरी नहीं जाधव की मां अवंति, बेटे से कहा सच बोलो

डरी नहीं जाधव की मां अवंति, बेटे से कहा सच बोलो

मुलाकात के दौरान कुलभूषण जाधव की मां अवंति घबराई नहीं और पाक अधिकारियों से घिरे होने के बावजूद अपने बेटे से कहा कि सच बोलो, तुम बात को घुमाओ मत। जहां भी अवंति को लगता कि जाधव पाकिस्तानी अधाकारियों के दबाव में बात कह रहे हैं, उन्होंने जाधव को टोक दिया और कहा कि किसी और की लिखी कहानी नहीं खुद का सच बताएं।

मुलाकात के दौरान हुई थी बदसलूकी

मुलाकात के दौरान हुई थी बदसलूकी

25 दिसंबर को जाधव की मां और पत्नी ने उनसे मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उनसे पाक अधिकारियों ने खराब बर्ताव किया था। उनके मंगलसूत्र, बिंदी और जूते तक उतरवा लिए। कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से मुलाकात के दौरान जो सुलूक किया गया उससे भारत में गुस्सा देखने को मिल रहा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी संसद में इस पर बयान देते हुए बताया है कि हमने इस मामले को पाक के सामने उठाया है।

<strong>पाक की नापाक हरकत से कुलभूषण जाधव पर ICJ में मजबूत हुआ भारत का केस</strong>पाक की नापाक हरकत से कुलभूषण जाधव पर ICJ में मजबूत हुआ भारत का केस

Comments
English summary
Kulbhushan Jadhav mother SPOILED Pakistan plan to use recording of her son confession
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X