क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोटा में 100 बच्चों की मौत पर बोलीं स्मृति- इसके लिए किसे दंड देगी राजस्थान सरकार?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस मामले में अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बच्चों की लगातार हो रही मौत पर राजस्थान सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है। सरकार को जवाब देना होगा कि वो इसके लिए किसे दंड देगी?

आईसीयू की खसता हालत

आईसीयू की खसता हालत

बता दें इस अस्पताल में बीते एक महीने में 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई है। लगातार हो रही बच्चों की मौत से विपक्ष सरकार पर हमलावर है। बच्चों की मौत के पीछे का कारण अस्पताल के आईसीयू की खसता हालत भी बताई जा रही है। बीते साल से अब तक अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या करीब 950 हो गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्या कहा?

मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है, 'ये तो आप देश के अंदर, प्रदेश के अंदर, कहीं जाएंगे, अस्पताल के अंदर कुछ कमियां मिलेंगी, उसकी आलोचना करने का हक मीडिया और लोग रखते हैं, उससे सरकार की आंखें खुलती हैं, और सरकार उसको सुधारती है।' हालांकि अस्पताल में मरम्मत का काम शुरू हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और केंद्र की ओर से अधिकारी आज अस्पताल का दौरा भी करेंगे।

एनसीपीसीआर की टीम ने अस्पताल का दौरा किया

एनसीपीसीआर की टीम ने अस्पताल का दौरा किया

इससे पहले राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की टीम ने भी अस्पताल का दौरा किया था। टीम ने बच्चों की मौत के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश की। जो चीजें सामने आईं वो चौंका देने वाली थीं। आयोग ने इस मामले में सरकार को नोटिस जारी कर कार्रवाई की मांग की। आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानुंगो ने कहा, 'ये स्पष्ट है कि अस्पताल की खिड़कियों पर शीशे नहीं हैं, दरवाजे टूटे हुए हैं, यही वजह है कि जिन बच्चों को यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया उनकी सेहत को खराब मौसम से नुकसान पहुंचा।'

Kota Infant Death Case: ICU की खराब हालत पर सीएम बोले- 'लोगों को आलोचना का अधिकार'Kota Infant Death Case: ICU की खराब हालत पर सीएम बोले- 'लोगों को आलोचना का अधिकार'

Comments
English summary
after continuous deaths of children, no attention was paid by Rajasthan govt said smriti irani.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X