क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला ने जान की बाजी लगाकर दरिंदे के चंगुल में फंसी युवती को बचाया, सीएम ने की तारीफ

Kolkata Woman Saves Ona Yong Girl Molestation Cm Mamata Banerjee Praised

Google Oneindia News

कोलकाता। कोलकाता में ऐ वहशी शख्‍स के चंगुल में फंसी लड़की को एक महिला ने अपनी जान पर खेल कर बचाया। रात के सन्‍नाटें में लड़की की चीख सुनकर महिला उसकी मदद के लिए पहुंची और अपनी जान की बाजी लगाकर सुरक्षित बचा लिया।

महिला ने सुनी एक तेज रफ्तार कार से लड़की की चीखने की आवाज

महिला ने सुनी एक तेज रफ्तार कार से लड़की की चीखने की आवाज

दरअसल, कोलकाता की सूनसान गलियों में एक तेज रफ्तार कार में एक वहशी शख्स एक युवती को अगवा कर अपनी कार में काबू कर रखा था। युवती अपने बचाव के लिए चीख-चीख कर मदद की गुहार लगा रही थी। तभी नीलांजना चटर्जी नाम की एक महिला उसी रास्‍ते सेअपने पति के साथ कार से गुजर रही थी, सूनसान सड़क पर नीलांजना ने अचानक लड़की की चीख सुनाई दी, चीख की आवाज सुनकर नीलांजना सतर्क हो गईं। वो चंद सेकेन्‍ड में ही समझ गई कि सूनसान रोड़ पर युवती मदद के लिए गुहार लगा रही हैं। कोरोना की वजह से लोग सड़कों पर वैसे भी कम निकलते है इस वजह से और रात के कारण रोड़ पर बहुत सन्‍नाटा था, इस‍ वजह से तेज रफ्तार में लड़की की चीखने की आवाज आसानी से नीलांजला को सुनाई दे गई।

महिला ने जान पर खेलकर युवती को बचाया

महिला ने जान पर खेलकर युवती को बचाया

जैसे ही नीलांजना ने लड़की की चीख की आवाज सुनी तो वो तुरंत सजग हो गई और उसने अपने पति को युवती वाली कार के पास अपनी कार रोकने को कहा, जिसके बाद नीलांजना के पति ने तुरंत कार को आरोपी के कार के किनारे लगा दिया। नीलांजना ने एक सेकेन्‍ड की भी देर किए बिना अपनी कार से निकली और युवती को बचाने के लिए आरोपी की कार की ओर चली गई। आरोपी ने बचने के लिए इसी दौरान नीलांजना के पैर पर कार चढ़ा दी। इसी दौरान लड़की को दंरिंदे के चुंगुल से निकलने का मौका मिल गया और वो बच गई। परंतु नीलांजना युवती को बचाने की कोशिा में जख्‍मी हो गईं।

फरार युवक की पुलिस कर रही तलाश

फरार युवक की पुलिस कर रही तलाश

सूत्रों के अनुसार ये घटना शनिवार रात की है। बुरी तरह जख्‍मी नीलांजना को कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज के लिए तुरंत भर्ती करवाया गया। हालांकि मौके का फायदा उठाकर आरोपी युवक भी मौके से भागने में कामयाब हो गया है।पश्चिम बंगाल पुलिस अब तक उक्‍तआरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने कहा है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस हुलिए और कार के नंबर के आधार पर उक्‍त युवक की तलाश कर रही है।

सीएम ममता बनर्जी ने की तारीफ, सरकार करवाएगी इलाज

सीएम ममता बनर्जी ने की तारीफ, सरकार करवाएगी इलाज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने अपनी जान की बाजी लगाकर युवती की रक्षा करने वाली नीलांजना चटर्जी की तारीफ की है। कोलकाता के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने कहा है कि उनके इलाज का सारा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी। पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने नीलांजना चटर्जी को फोन कर उनकी बाहुदरी की सराहना की और उनके ठीक स्‍वस्‍थ्‍य होने की कामना की। कमिश्नर अनुज शर्मा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शुभकामनाएं भी उन्हें दी और कहा कि सीएम उनके तुंरत ठीक होने की कामना करती हैं।

कंगना रनौत के साथ काम करने से सिनेमैटोग्राफर पीसी श्रीराम ने किया इनकार, बताई ये वजहकंगना रनौत के साथ काम करने से सिनेमैटोग्राफर पीसी श्रीराम ने किया इनकार, बताई ये वजह

Comments
English summary
Kolkata Woman Saves Ona Yong Girl Molestation Cm Mamata Banerjee Praised
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X