क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन लोगों ने किया एक मासूम बच्ची के पिता होने का दावा, पुलिस ने असली पिता को ऐसे ढूंढ़ निकाला

Google Oneindia News

नई दिल्ली- साउथ कोलकाता के एक अस्पताल में हुआ वाक्या किसी को भी हैरानी में डाल देगा। उस अस्पताल में एक नौजवान महिला ने एक फूल सी बच्ची को जन्म दिया। यहां तक तो सबकुछ ठीक था। लेकिन, जब उस मासूम को अपने बेटी बताकर पिता होने का दावा करते हुए तीन लोग पहुंच गए तो सारे डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन के लोग भौंचक्के रह गए। तीनों शख्स दावा करने लगे कि वही उस बच्ची के पिता हैं। जब अस्पताल प्रशासन की समझ से बात बाहर होने लगी तो उसने फौरन पुलिस बुला ली। पुलिस के लिए भी यह केस सुलझाना इतना आसान नहीं था। लेकिन, पुलिस ने काफी समझदारी दिखाते हुए इस मामले की पूरी तहकीकात की और आखिरकार असली पिता की गोद में नन्ही सी जान को सौंप दिया।

कैसे शुरू हुआ पूरा ड्रामा?

कैसे शुरू हुआ पूरा ड्रामा?

शनिवार शाम को कोलकाता के आईआरआईएस अस्पताल में जो ड्रामा चला, उसे अस्पताल के लोग शायद किसी अच्छी फिल्मी कहानी की तरह हमेशा याद रखेंगे। 21 साल की एक गर्भवती महिला साम साढ़े 6 बजे के करीब अपनी मां और एक आदमी के साथ अस्पताल आई और एडमिट हुई। महिला के साथ जो आदमी आया था, उसी ने अस्पताल का फॉर्म भरा जिसपर खुद को महिला का पति और होने वाले बच्चे का पिता बताया एवं एडवांस भी जमा किया। रविवार की सुबह महिला को डिलिवरी के लिए ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। इसी दौरान कहानी में दूसरे आदमी ने भी एंट्री ली, जो खुद को उस गर्भवती महिला का पति बताते हुए उससे मिलने की जिद करने लगा। 6 साल पुराने इस अस्पताल के लोगों ने ऐसी हालात का कभी सामना नहीं किया था। स्टाफ ने दूसरे आदमी से कहा कि वे लेट हैं और एक व्यक्ति पहले से ही फॉर्म भर कर खुद को महिला का पति बता चुके हैं। आप उनसे और उस महिला की मां से मिल सकते हैं।

तस्वीर- साभार 'जी 24 घंटा'

'पति मैं हूं' कहकर शुरू हुई बहस

'पति मैं हूं' कहकर शुरू हुई बहस

जैसे ही दोनों आदमी आमने-सामने हुए दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में तब्दील हो गई। इस स्थिति को देखकर अस्पताल के स्टाफ के होश उड़ गए। उन्होंने फौरन पुलिस को बुला लिया और दोनों को अस्पताल के बाहर कर दिया। जब बाहर ये बवाल हो रहा था, उसी समय उस महिला ने एक सुंदर से बच्ची को जन्म दिया। तबतक बाहर पुलिस भी पहुंच गई। उसने दोनों से मैरिज सर्टिफिकेट दिखाने को कहा। जैसे ही दूसरा व्यक्ति रविवार देर शाम मैरिज सर्टिफिकेट लेकर पहुंचा, पहले ने तुरंत मान लिया कि वह महिला का पति नहीं सिर्फ 'दोस्त' है। लेकिन, पुलिस की उलझन तब और बढ़ गई जब पूरे वाक्ये की गवाह महिला की मां अपने सर्टिफिकेटधारी दामाद को पहचाने से इनकार कर गई। तब पुलिस ने नवजात बच्ची की मां के पूरी तरह होश में आने का इंतजार करने का फैसला किया, जो डिलिवरी के बाद एनेस्थीसिया के असर से बाहर नहीं आ पाई थी। क्योंकि, वही बता सकती थी कि उसका पति कौन है?

इसे भी पढ़ें- नए ब्रिटिश PM बोरिस का सैफ-अमृता की बेटी सारा अली खान से है स्पेशल रिश्ता...इसे भी पढ़ें- नए ब्रिटिश PM बोरिस का सैफ-अमृता की बेटी सारा अली खान से है स्पेशल रिश्ता...

सोमवार को ड्रामे में आया नया मोड़

सोमवार को ड्रामे में आया नया मोड़

पुलिस ने दोनों को सोमवार को फिर से अस्पताल आने के लिए कहा, ताकि उनकी मौजूदगी में महिला का बयान दर्ज कर सके। लेकिन, सोमवार शाम कहानी में एक नई ट्विस्ट आ गई। वहां पर एक और शख्स आ धमका और उसने भी नवजात बच्ची पर अपनी दावेदार ठोक दी। हालांकि, उसका दावा पहले के दोनों आदमियों से थोड़ा अलग था। उसने नवजात की मां को अपनी पत्नी नहीं बताया, लेकिन उसने दावा किया कि वही बच्ची का असली पिता है। अब अस्पताल में मौजूद लोग ही नहीं, पुलिस वाले भी नि:शब्द थे। उनके पास महिला के होश में आने तक इंतजार करने के अलावा कोई उपाय नहीं बचा था।

ऐसे हुआ 'एक फूल-तीन माली' कहानी का अंत

ऐसे हुआ 'एक फूल-तीन माली' कहानी का अंत

आखिरकार डॉक्टरों ने सोमवार देर रात पुलिस को महिला का बयान रिकॉर्ड करने की इजाजत दे दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस महिला ने बेहिचक उसके दूसरे आदमी की पहचान अपने पति और अपनी बच्ची के पिता के रूप में की, जो मैरिज सर्टिफिकेट लेकर आया था। जानकारी के मुताबिक दोनों ने इसी साल अप्रैल में शादी कर ली थी, लेकिन महिला के पति के घर वालों ने उसे बहू के रूप में स्वीकार करने से मना कर दिया था। महिला के पति ने बताया कि हम लोग एक क्लब में मिले थे और एक रिलेशनशिप में आ गए थे। लेकिन, जब वह प्रेगनेंट हो गई तो उसे लगा कि वे दोनों बहुत छोटे हैं, इसलिए उनके लिए घर बसाना अभी सही नहीं होगा। इसी से भड़क कर महिला ने उसपर रेप का केस ठोक दिया था। इस चक्कर में उसे जेल जाना पड़ गया था। इसीलिए जेल से निकलने के बाद उसने उससे शादी कर ली0। लेकिन, दोनों परिवारों के विरोध के चलते पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे। लेकिन, जब उसने अपनी पत्नी का वॉट्सअप्प स्टेटस देखा तो उसे पता चला कि वह पिता बन चुका है और उसकी पत्नी उसकी बच्ची की मां तब वह उन्हें लेने के लिए अस्पताल पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें- स्टेशन पर बुजुर्ग के समोसे में निकली मरी हुई छिपकली, हुई जांच तो उल्टा निकला मामलाइसे भी पढ़ें- स्टेशन पर बुजुर्ग के समोसे में निकली मरी हुई छिपकली, हुई जांच तो उल्टा निकला मामला

Comments
English summary
Kolkata: three men claim to be father of newborn baby
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X