क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में सियासत गर्म, VHP को नहीं मिली बाइक रैली की इजाजत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रामनवमी के अवसर पर एक बार फिर पश्चिम बंगाल में सियासत गरमाने लगी है। कोलकाता पुलिस ने रामनवमी के मौके पर विश्व हिंदू परिषद की बाइक रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने विहिप की इस बाइक रैली के शुरू होने के ठीक पहले अनमुति देने से इनकार दिया। इसको लेकर विहिप के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।

कोलकाता पुलिस ने VHP को नहीं दी बाइक रैली की इजाजत

कोलकाता पुलिस ने VHP को नहीं दी बाइक रैली की इजाजत

पुलिस द्वारा इजाजत ना मिलने से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली। विहिप सदस्यों ने भगवान राम की तस्वीर और भगवा झंडे के साथ स्थानीय रैली निकालने की कोशिश की। कोलकाता पुलिस ने रामनवमी के अवसर पर बाइक रैली के लिए विश्व हिंदू परिषद को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हालांकि, विहिप को पदयात्रा के लिए अनुमति दे दी गई है।

ये भी पढ़ें: रिम्स में लालू यादव के सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़े, नशे में धुत सिपाही ने तोड़ा दूसरे का हाथये भी पढ़ें: रिम्स में लालू यादव के सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़े, नशे में धुत सिपाही ने तोड़ा दूसरे का हाथ

रामनवमी के मौके पर विहिप बड़ा आयोजन करने वाला था

रामनवमी के मौके पर विहिप बड़ा आयोजन करने वाला था

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामनवमी के मौके पर विहिप बड़ा आयोजन करने वाला था और पूरे राज्य में करीब 700 रैलियां निकालने का प्लान था। पिछले साल रामनवमी के मौके पर हिंसा की खबरों के बाद बीजेपी सहित विपक्षी दलों ने ममता सरकार को आड़े हाथों लिया था। इसके पहले, सिलिगुड़ी में पुलिस ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद कांग्रेस को चुनावी रैली स्थगित करनी पड़ी थी। पुलिस ने कहा था कि सुरक्षा कारणों से राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उतरने नहीं दिया गया था।

चुनाव के दौरान पुलिस बरत रही सतर्कता

चुनाव के दौरान पुलिस बरत रही सतर्कता

चुनाव के समय में किसी भी प्रकार की तनावपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी की है। आसनसोल एडीसीपी अनमित्रा दास ने सभी थानेदारों को बाइक रैली में भाग लेने वालों को रोकने का निर्देश दिया था। आसनसोल और वीरभूम में 29 अप्रैल को मतदान होने हैं। पुलिस का कहना है कि वीआईपी मूवमेंट के कारण सतर्कता बढ़ा दी गई है। आसनसोल में पीएम मोदी की जनसभा भी होनी है। ऐसे में पुलिस ने जगह-जगह चौकसी बढ़ा दी है।

पढ़ें लोकसभा चुनाव की विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
Kolkata police denies permission to BJP for Ram Navmi bike rally
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X