क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पामेला के ही पिता ने कहा था-'ड्रग एडिक्ट हो गई है बेटी', कोलकाता पुलिस का दावा

Google Oneindia News

Kolkata: Pamela Goswami's father says she is drug addict, its True? कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता की एक एनडीपीएस अदालत ने ड्रग्स के मामले में युवा भाजपा नेता पामेला गोस्वामी को 25 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा है। बीजेपी की युवा विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा की बंगाल राज्य सचिव पामेला गोस्वामी को शुक्रवार को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। अदालत में पामेला गोस्वामी ने आरोप लगाया कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है, उन्होंने बीजेपी सांसद राकेश सिंह पर फंसाने का आरोप लगाया है।

 पामेला के पिता ने ही कहा-'ड्रग एडिक्ट हो गई है बेटी'

पामेला के पिता ने ही कहा-'ड्रग एडिक्ट हो गई है बेटी'

तो वहीं इस मामले में अब कोलकाता पुलिस ने दावा किया है कि पामेला के पिता ने ही उन्हें चिठ्ठी लिखकर बताया था कि उनकी बेटी को मादक पदार्थों की आदत है और ये लत उसके एक मित्र के कारण लगी थी, उनका इशारा गोस्वामी के साथ गिरफ्तार किए गए उनके मित्र प्रोबिर कुमार डे की ओर था। बता दें कि गोस्वामी के दोस्त प्रोबिर कुमार डे को भी कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके में एनआर एवेन्यू से गिरफ्तार किया है।

यह पढ़ें: Toolkit case: दिशा रवि को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजायह पढ़ें: Toolkit case: दिशा रवि को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा

Recommended Video

कौन है BJP नेता Pamela Goswami, जिसे 100 ग्राम कोकिन के साथ गिरफ्तार किया | वनइंडिया हिंदी
पामेला गोस्वामी ने लगाया राकेश सिंह पर आरोप

पामेला गोस्वामी ने लगाया राकेश सिंह पर आरोप

हालांकि पामेला का कहना है कि ये सब कुछ राकेश सिंह के कहने पर हुआ है, बता दें कि राकेश सिंह भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के करीबी कहे जाते हैं।

कोलकाता पुलिस का दावा

वहीं कोलकाता पुलिस ने कहा है कि पामेला गोस्वामी के बैग और कार की सीट में 100 ग्राम कोकीन पाई गई है।

'मैं डेढ़ से अधिक वर्ष से पामेला के संपर्क में नहीं हूं'

'मैं डेढ़ से अधिक वर्ष से पामेला के संपर्क में नहीं हूं'

वहीं आरोपों के जवाब में मध्य प्रदेश के जबलपुर से लोकसभा सांसद राकेश सिंह ने कहा कि उनका नाम बदनाम करने के लिए लिया जा रहा है, जबकि उनके अपने पिता ने ही उन पर नशीली दवाओं के सेवन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मैं डेढ़ से अधिक वर्ष से पामेला के संपर्क में नहीं हूं।

पामेला गोस्वामी मॉडलिंग करती थीं

आपको बता दें कि सामाजिक कार्यों से जुड़ीं पामेला गोस्वामी 2019 में भाजपा में शामिल हुईं। वर्तमान में पामेला भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश महासचिव और हुगली जिले की ऑब्जर्वर हैं। राजनीति में कदम रखने से पहले पामेला गोस्वामी मॉडलिंग करती थीं। वो एयर होस्टेस रह चुकी हैं और उन्होंने बंगाली टेलीविजन में भी एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है।

यह पढ़ें: मॉडल और एयर होस्टेस रह चुकी हैं पामेला गोस्वामी, BJP में भी मिली थी बड़ी जिम्मेदारीयह पढ़ें: मॉडल और एयर होस्टेस रह चुकी हैं पामेला गोस्वामी, BJP में भी मिली थी बड़ी जिम्मेदारी

Comments
English summary
The father of Pamela Goswami had told Kolkata police she had become a drug addict under the influence of a friend whom he wanted to be kept "under watch", police.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X