क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जादूगर जो हाथ-पैर बांधकर डूबा तो फिर नहीं निकला, कहां हुई चंचल लाहिड़ी से चूक

जादूगर जो हाथ-पैर बांधकर डूबा तो फिर नहीं निकला, कहां हुई चूक

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मशहूर जादूगर चंचल लाहिड़ी उर्फ मैंड्रक की मौत हो गई है। लाहिड़ी रविवार को अपने हाथ-पैर बांधकर और खुद को बक्से में बंद कर हावड़ा ब्रिज से हुगली नदी में उतरे थे। जादूगर का दावा था कि कुछ ही सेकंड के अंदर वो अपनी जंजीर और बक्से के ताले खोलकर बाहर आ जाएंगे लेकिन वो बाहर नहीं आए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और उनकी तलाश शुरू की गई। सोमवार शाम को नदी से उनकी लाश मिली।

स्टंट के लिए चंचल की तैयारी ठीक नहीं थी!

स्टंट के लिए चंचल की तैयारी ठीक नहीं थी!

41 साल के जादूगर चंचल लाहिड़ी का शव सोमवार को हावड़ा के पास से मिला। पुलिस जांच में पता चला है कि अपने जादूगरी के कारनामे में चंचल लाहिड़ी ने कई गलतियां की थीं, जिनकी कीमत उन्‍हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पुलिस का कहना है कि जिस समय लाहिड़ी को पानी में फेंका गया उनके हाथ और पैर बंधे हुए थे। उन्‍होंने ऐसे कपड़े और दूसरी चीजें पहन रखी थीं जिनकी मौजूदगी में तेज बहाव में तैरना बहुत मुश्किल साबित हुआ होगा। शहूर जादूगर पीसी सरकार का कहना है कि शायद लाहिड़ी को और ज्‍यादा प्रैक्टिस की जरूरत थी।

100 साल पहले अमेरिकी जादूगर ने दिखाया था ऐसा करतब

100 साल पहले अमेरिकी जादूगर ने दिखाया था ऐसा करतब

हाथ-पैर बांधकर नदी में उतरने और फिर बंधन खोल वापस आने का कारनामा दुनिया के नामी-गिरामी जादूगरों में शुमार अमेरिकी जादूगर हैरी हुडिनी ने 100 साल पहले किया था। इसी करतब को दोहराने के प्रयास में जादूगर चंचल लाहिड़ी नदी में डूब गए। चंचल के हाथ-पैर बंधे हुए थे और वो एक बक्शे में बंद थे। इस सब के बीच उन्हें नदी से बाहर आना था।

जादू का दांव पड़ा उल्टा! खुद को बूलेट प्रूफ बक्से में बंद कर करतब दिखाने नदी में उतरा था मशहूर जादूगर जादू का दांव पड़ा उल्टा! खुद को बूलेट प्रूफ बक्से में बंद कर करतब दिखाने नदी में उतरा था मशहूर जादूगर

 पहले भी किया था चंचल ने ऐसा ही स्टंट

पहले भी किया था चंचल ने ऐसा ही स्टंट

चंचल लाहिड़ी पश्चिम बंगाल के लोकप्रिय जादूगरों में गिने जाते थे। चंचल ने नदीं में उतरने से पहले दावा किया था कि खतरनाक स्टंट पहली बार नहीं कर रहे बल्कि पहले भी ऐसा कर चुके हैं। जब वो हाथ पैर बांधकर नदीं में कूदे थे और 21 सेकंड के भीतर बाहर आ गए थे। हालांकि इस बार उन्होंने ज्यादा ही रिस्क लिया था।

सेल्फी के चक्कर में गंगा में डूब गई दो बहनें, मोबाइल में मिली मौत से चंद मिनट पहले की तस्वीरेंसेल्फी के चक्कर में गंगा में डूब गई दो बहनें, मोबाइल में मिली मौत से चंद मिनट पहले की तस्वीरें

Comments
English summary
kolkata Magician Dies Underwater After Stunt Fails body found
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X