क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अस्पताल ने थमाई गलत HIV रिपोर्ट, लगा 1 लाख का जुर्माना

Google Oneindia News

कोलकाता। कोलकाता के एक जाने-माने अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। अस्पताल ने मरीज को गलत एचआईवी रिपोर्ट सौंप दी, जिसके बाद अस्पताल पर 1 लाख का जुर्माना लगाया गया। अस्पताल ने अपनी गलती मान ली, लेकिन उसकी इस गलती की वजह से युवक के मन में आत्महत्या तक का ख्याल आ गया था। युवक आत्महत्या के लिए सोच ही रहा था, लेकिन वो ऐसा करता उससे पहले उसके एक दोस्त ने उसे रोक लिया।

अस्पताल की गलती ने डिप्रेशन का हुआ शिकार

अस्पताल की गलती ने डिप्रेशन का हुआ शिकार

कोलकाता के रहने वाले एक शख्स ने अपनी एक किडनी जरूरतमंद को डोनेट करने की सोची। शख्स ने इसके लिए अस्पताल से संपर्क किया। उसे मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया। टेस्ट के दौरान जो रिपोर्ट आई वो बेहद चौंकाने वाली थी। उसे रिपोर्ट पर यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट को गलत मानने की उसके पास कोई वजह नहीं थी। मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक वो HIV पॉलिटिव था। ये बात जानने के बाद युवक परेशान हो गया। उसने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से दूरी बनानी शुरू कर दी।

 गलत टेस्ट रिपोर्ट की वजह से आत्महत्या की कोशिश

गलत टेस्ट रिपोर्ट की वजह से आत्महत्या की कोशिश

युवक डिप्रेशन का शिकार हो गया। युवक ने आत्महत्या करने का मन बना लिया। लेकिन वो ऐसा करता इससे पहले उसके एक दोस्त ने रोक लिया। दोस्त ने सलाह दी कि वो एक बार फिर से टेस्ट करवाए। दोस्त की सलाह पर युवक ने स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन और अलीपुर के एक निजी अस्पताल में फिर से जांच करवाई। दोनों ही जगहों पर रिपोर्ट निगेटिव करवाई। उसे पता चल गया कि उसे एचआईवी नहीं है। अस्पताल ने उसे गलत रिपोर्ट सौंपी थी।

 अस्पताल पर 1 लाख का जुर्माना

अस्पताल पर 1 लाख का जुर्माना

युवक ने गलत रिपोर्ट देने वाले निजी अस्पताल के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में याचिका दायर की। न्यायमूर्ति ईश्वरचंद्र दास और तारापड़ा गांगुली ने अस्पताल को लापरवाही का दोषी पाया और युवक को 1 लाख रुपए क्षतिपूर्ति के दौर पर देने का आदेश दिया।

Comments
English summary
Kolkata Hospital Faces Fine of 1 Lakh on given Wrong report of HIV.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X