क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ममता दी का गले लगाना Miss कर रहे हैं किंग खान, बोले-कोलकाता आने पर 2-4 एक्ट्रा हग ले लूंगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोलकाता(kolkata) अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Kolkata International Film Festival )के 26 वें संस्करण का उद्घाटन आज किया गया। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए उद्घाटन किया। इस समारोह में बंगाली फिल्म उद्योग के कई प्रतिष्ठित कलाकार मौजूद थे। इस उद्घाटन में पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान शाहरुख खान ने कहा कि, ममता दी आई मिसिंग हगिंग यू (ममता दी.. मुझे आपका गले लगना याद आ रहा है)। निर्देशक अनुभव सिन्हा, केआईएफएफ के 26 वें संस्करण के मेहमान थे।

वह इस समारोह में 2011 से लगातार शामिल होते आ रहे हैं

वह इस समारोह में 2011 से लगातार शामिल होते आ रहे हैं

वीडियो कॉल के माध्यम से 26 वें फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए शाहरुख खान हुए। शाहरुख खान का स्वागत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, नमस्कार शाहरुख...कैसे हो.. इस पर शाहरुख ने कहा कि, मैं अच्छा हूं। इसके बाद शाहरुख खान ने कोरोना महामारी के कारण उपस्थित ना होने की माफी मांगी। वह इस समारोह में 2011 से लगातार शामिल होते आ रहे हैं।

'ममता दी...मैं आपको मिस कर रहा हूं...'

'ममता दी...मैं आपको मिस कर रहा हूं...'

शाहरुख खान ने वीडियो कहा कि, मेरा बहुत दिल कर रहा था कि मैं वहां पर होता, लेकिन मैं आप सब से कहना चाहता हूं कि, मैं आप सभी को प्यार करता हूं, मैं बंगाल को मिस करता हूं। ममता दी...मैं आपको मिस कर रहा हूं...मुझे आपका गले लगना याद आ रहा है। इंशाल्लाह जब अगली बार मैं आउंगा जो बहुत ही जल्द होगा। दो चार एक्ट्रा हग ले लूंगा आपसे। कोलकाता व बंगाल भी मेरे लिए परिवार की तरह है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए शामिल हुए

वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए शामिल हुए

शाहरुख ने आगे कहा-'हम फिल्मी बिरादरी से हैं। हमारे पास प्रतिभा, अवसर और लोगों के घरों में पहुंचने की क्षमता है। हमें उनका मनोरंजन करना चाहिए क्योंकि यही हमारा काम है। किंग खान ने कहा-'मैं 2011 से लगातार कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शिरकत कर रहा हूं। महान फिल्मकार सत्यजीत रे की फिल्म 'अपुर संसार' महोत्सव के दौरान दिखाये जाने वाली पहली फिल्म होगी, जिसमें 45 देशों की 131 फिल्मों की 13 जनवरी तक 'स्क्रीनिंग' की जाएगी।

कैपिटल हिंसा के समय क्या कर रहे थे ट्रंप और उनकी टीम? देखिए Videoकैपिटल हिंसा के समय क्या कर रहे थे ट्रंप और उनकी टीम? देखिए Video

Comments
English summary
Kolkata Film Festival 2021 inauguration Shah Rukh says Mamata di I miss hugging you
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X