क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कूड़े के ढेर में फेंकी एक पर्ची से करोड़पति बन गया सब्जी बेचने वाला, जानिए पूरा माजरा

Google Oneindia News

कोलकाता। क्या आपने कभी सुना है कि कोई शख्स रातोंरात करोड़पति बन गया हो? ऐसा तो अकसर फिल्मों या फिर कहानियों में ही देखने को मिलता है। लेकिन कोलकाता में एक सब्जी बेचने वाले के साथ जो हुआ उसे जानकर आपको भी इस बात पर विश्वास हो जाएगा। टीओआई में छपी खबर के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक सब्जी विक्रेता ने नए साल के मौके पर लॉटरी के करीब पांच टिकट खरीदे थे। बाद में उसे लगा कि शायद उसकी लॉटरी नहीं लगी है, इसलिए उसने ये टिकट कूड़े में फेंक दिए। हालांकि, जब उसे इस बात की जानकारी मिली कि जिन टिकट को उसने कूड़े में फेंका है, उसमें इनाम निकल आया है और उनमें से एक टिकट पर उसका एक करोड़ का इनाम है तो वो चौंके बिना नहीं रह सका। यही नहीं उसके बाकी बचे चार टिकट में भी उसके एक-एक लाख के इनाम निकले।

सब्जी बेचने वाले की लगी एक करोड़ की लॉटरी

सब्जी बेचने वाले की लगी एक करोड़ की लॉटरी

टीओआई में छपी के मुताबिक, कोलकाता के दमदम इलाके में सब्जी की दुकान चलाने वाले सादक मोल्ला को नए साल पर जबरदस्त जैकपॉट लगा है और करोड़पति बन गया है। खास बात ये है कि जिस टिकट पर सादक को एक करोड़ का इनाम निकला, उसे वो पहले ही कूड़े में फेंक दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ लोगों ने उससे कहा कि लॉटरी का रिजल्ट आ गया है और उसने बिना जांच किए इन टिकटों को कूड़े में फेंक दिया। लेकिन जैसा कि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, उसके ही टिकट पर इनाम निकला और उसने एक टिकट पर एक करोड़ और बाकी चार टिकट पर एक-एक लाख के हिसाब से चार लाख रुपये जीत लिए।

जिस लॉटरी टिकट को कूड़े में फेंका उसी से बन गया करोड़पति

जिस लॉटरी टिकट को कूड़े में फेंका उसी से बन गया करोड़पति

सादक मोल्ला ने अपनी पत्नी अमीना के साथ नए साल से एक दिन पहले लॉटरी के पांच टिकट खरीदे थे। 2 जनवरी को जब लॉटरी के इनामों का ऐलान हुआ तो सादिक के साथ सब्जी बेचने वाले दूसरे दुकानदारों ने उसे बताया कि उसका इनाम नहीं निकला है। इससे परेशान होकर सादक ने अपने टिकट कूड़ेदान में फेंक दिए। इसके अगले दिन सादक लॉटरी बेचने वाले दुकानदार के पास गया तो उसने टिकट के बारे में पूछा तो टिकट बेचने वाले ने बताया कि उसके टिकट पर ही 1 करोड़ का इनाम निकला है, ये सुनकर सादक उछल पड़ा।

'अब हम अपने बेटे को कोलकाता के अच्छे स्कूल में भेजेंगे'

'अब हम अपने बेटे को कोलकाता के अच्छे स्कूल में भेजेंगे'

यही नहीं इस दौरान सादक ने बताया कि उसने तो अपने लॉटरी टिकट घर के पास में ही कूड़े में फेंक दिया है। हालांकि, अब उसकी और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं इतनी बड़ी इनामी राशि जीतने के बाद सादक और उसकी पत्नी बेहद खुश हैं। टीओआई के मुताबिक, सादक की पत्नी अमीना बेगम ने कहा कि इतनी बड़ी इनामी राशि जीतने के बाद अब हम अपने बेटे को पढ़ाई के लिए कोलकाता के अच्छे स्कूल में भेजेंगे। सादक ने इस दौरान 12 लाख की एसयूवी भी बुक की है। बता दें कि सादक को ये इनामी राशि करीब 3 महीने में मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:- क्रिसमस की तैयारी में जुटे कपल ने की बड़ी गलती, कूड़े में फेंक दिए करीब 14 लाख रुपये, फिर...

Comments
English summary
Kolkata: Dum Dum market vegetable vendor forages lottery tickets out of bin to see he won Rs 1 crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X