क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोच्चि में खुला पहला कैशियर फ्री स्मार्ट सुपरमार्केट, सामान खरीदें और निकल जाएं

Google Oneindia News

कोच्चि। केरल के कोच्चि में भारत का पहले कैशियर फ्री स्मार्ट स्टोर की शुरुआत हुई है। स्मार्ट स्टोर में आप सामान खरीदिए और निकल जाइए। आपको लाइन में लगकर पैसे चुकाने नहीं पड़ेंगे। अमेरिका के 'अमेजॉन गो' की तर्ज पर शुरु किए गए 'वाटासेल' में ये सारी सुविधाओं आपको मिलेंगी। यह स्टोर पूरी तरह से ऑटोमेटिक है। आप स्टोर में जमकर खरीददारी करिए और निकल जाएं। स्टोर का सिस्टम अपने आप ही आपके वॉलेट/अकाउंट से पैसे काट लेगा। यह एक तकनीक संचालित स्टार्टअप है। जिसका पहला स्टोर कोच्चि में शुरु किया गया है। जल्द ही यह देश में अन्य हिस्सों में देखने को मिलेगा।

स्टोर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, कैमरा टेक्नॉलजी और सेंसर पर आधारित है

स्टोर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, कैमरा टेक्नॉलजी और सेंसर पर आधारित है

पूर्णतया ऑटोमेटिक स्टोर कोच्चि के गोल्ड शॉक ग्रांड मॉल में खोला गया है। 500 वर्गफुट में बना यह स्टोर इसी सप्ताह खुला है। यह पूरी तरह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, कैमरा टेक्नॉलजी और सेंसर पर आधारित है। यहां पर ग्राहकों को बिना किसी मानव इंटरफेस के खरीदारी का पहला अनुभव मिलता है। इस स्टोर में खरीदारी करने से पहले आपको वाटासेल का एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। इस स्टोर की सबसे अच्छी बात यह है कि ये 24X7 खरीददारी के लिए खुला रहता है।

स्टोर में घुसने से पहले डाउनलोड करना होगा ऐप

स्टोर में घुसने से पहले डाउनलोड करना होगा ऐप

आपको स्टोर में जाने से पहले ऐप पर ईमेल आईडी और फोन नंबर के जरिए खुद को रजिस्टर करना होता है। यह ऐप एक QR कोड देता है जो पहचान के साथ ही स्टोर में जाने के लिए 'टिकट' का काम करता है। स्टोर के अंदर जाने के लिए कस्टमर को QR कोड स्कैन करना होता है। स्टोर के अंदर आने के बाद कस्टमर अपनी जरूरत का सामान लेते हैं और बाहर निकल जाते हैं। इस स्टोर में सामान को स्कैन करने की जरूरत नहीं होती है।

आपके वॉलेट से ऑटोमेटिक हो जाएगा पेमेंट

आपके वॉलेट से ऑटोमेटिक हो जाएगा पेमेंट

सामान के खरीद के बाद आपको कैशियर के पास जाने की जरूरत नहीं होती है। जैसे ही आप सामान लेकर स्टोर से बहार निकलेंगे। आपके वॉलेट पैसे अपने आप चुका दिए जाएंगे। स्टोर के छत और शेल्फ में बेहतरीन क्षमता वाले सेंसर और सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। आपकी हर छोटी गतिविधि पर नजर रहती है। आपने कौन सा सामान ट्राली या बास्केट में लिया और कौन सा देखकर वापस रख दिया। इसके आलाव आप ऐप की ममद से यह भी पता लगा सकते हैं कि कौन सामना स्टोर में उपलब्ध और क्या ऑउट ऑफ सेल है।

<strong>दावा: 2500 रुपये में हैक हो सकता है आधार साफ्टवेयर, UIDAI ने कहा भ्रम फैला रहे हैं कुछ लोग</strong>दावा: 2500 रुपये में हैक हो सकता है आधार साफ्टवेयर, UIDAI ने कहा भ्रम फैला रहे हैं कुछ लोग

Comments
English summary
Kochi cashier-free store Watasale India s first AI supermarket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X