क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब इरफान खान के लिए पिता कहते थे- पठान के परिवार में ब्राह्मण पैदा हुआ है, जानिए वजह

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपने दम पर सिनेमा में खुद की एक अलग पहचान बनाई। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले इरफान सुपरस्टारडम हासिल करने में कामयाब रहे। इरफान खान अपार प्रतिभा के धनी होने के साथ-साथ वास्तविक जीवन में कई मामलों में दूसरों से अलग थे। यही कारण है कि वह पठान परिवार में पैदा होने के बावजूद भी शुद्ध शाकाहारी थे।

पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था

पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था

इरफान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था। उनका जन्म एक पठान मुस्लिम ​परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम जागीरदार खान था, जो टायर का व्यापार करते थे। इरफान ने पठान मुस्लिम परिवार में जन्म होने के बाद भी कभी मीट या मांस नहीं खाया था और वे बचपन से ही शाकाहारी थे। इसी वजह से उनके पिता इरफान को मजाक में कहा करते थे कि ये तो पठान परिवार में एक ब्राह्मण पैदा हो गया है।

जानवरों का शिकार करना पसंद नहीं था

जानवरों का शिकार करना पसंद नहीं था

रिपोर्ट्स की मानें तो इरफान के पिता उन्हें शिकार पर भी ले जाया करते थे। जंगल का वातावरण उन्हें काफी पसंद था, लेकिन उन्हें कभी मासूम जानवरों का शिकार करना पसंद नहीं आया। इरफान उन जानवरों के साथ जुड़ाव महसूस करते थे कि आखिर अब इन जानवरों के परिवारों का क्या होगा। इरफान खुद भी राइफल चलाना जानते थे लेकिन कभी शिकार नहीं करते थे।

फेलोशिप के जरिए अपना कोर्स खत्म किया

फेलोशिप के जरिए अपना कोर्स खत्म किया

एनएसडी में इरफान के एडमिशन के कुछ समय बाद उनके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद उन्हें घर से मिलने वाले पैसे भी बंद हो गए थे। एनएसडी से मिलने वाली फेलोशिप के जरिए उन्होंने अपना कोर्स खत्म किया। उस मुश्किल दौर में इरफान की क्लासमेट सुतापा सिकंदर ने उनका साथ दिया था। 23 फरवरी 1995 में दोनों की शादी हुई। इरफान ने पीकू, लाइफ ऑफ पाई, द नेमसेक, स्लमडॉग मिलेनियर, पान सिंह तोमर, हासिल, लाइफ इन अ मेट्रो, तलवार, मकबूल, ये साली जिंदगी, हैदर जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया है।

निधन को लेकर आधिकारिक बयान जारी हुआ

निधन को लेकर आधिकारिक बयान जारी हुआ

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया है। मंगलवार को तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इरफान ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इरफान खान के निधन को लेकर आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया गया है। इमसें लिखा गया है- 'मुझे यकिन है कि मैं सेरेंडर कर चुका हूं। ये कुछ शब्द हैं, जो इरफान ने 2018 में अपने कैंसर से लड़ने की शुरुआत में कहे थे। यह बहुत दुख देने वाला है कि हमें उनके न रहने की खबर को आगे लाना पड़ रहा है।'

अंग्रेजी मीडियम है आखिरी फिल्म

अंग्रेजी मीडियम है आखिरी फिल्म

बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनाताओं में शामिल इरफान खान के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं। दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था। विदेश से इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे। इसके बाद वह भारत लौटे और अंग्रेजी मीडियम में काम किया। ये फिल्म इरफान की जिंदगी की आखिरी फिल्म है।

इरफान खान के निधन पर अमिताभ बच्चन बोले- सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबरइरफान खान के निधन पर अमिताभ बच्चन बोले- सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर

English summary
know why irrfan khan father used to say the actor is a brahmin born in pathan family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X