क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए, 23 हजार का कैसे बना चालान, किस-किस जुर्म में बना कितना हर्जाना?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक सितंबर से देश के अधिकांश राज्यों में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया गया। इस एक्ट में अब पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा जुर्माने का प्रावधान है। नए नियम लागू होने के बाद मंगलवार को गुरुग्राम में एक स्कूटी का 23 हजार रुपये का चालान हुआ। जिस शख्स की स्कूटी का चालान हुआ उनका नाम दीपक है। दीपक ने बताया कि उनकी स्कूटी की मौजूदा कीमत महज 15000 रुपये से अधिक नहीं है, ऐसे में 23 हजार के जुर्माने पर उन्होंने सवाल खड़े किए। यही नहीं उन्होंने कहा कि जुर्माने की राशि कम होनी चाहिए। हालांकि, 23 हजार रुपये का उनका चालान कैसे बना, बताते हैं आगे।

दिनेश मदान की स्कूटी का हुआ 23 हजार का चालान

दिनेश मदान की स्कूटी का हुआ 23 हजार का चालान

स्कूटी का चालान कटने के बाद सुर्खियों में आए दिनेश मदान दिल्ली की गीता कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि मैं किसी काम के सिलसिले में गुड़गांव आया था। जिला अदालत कॉम्पलेक्स के सामने स्थित सर्विस रोड पर मैंने अपना हेलमेट उतार दिया। इसी के बाद पास में खड़े कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इस दौरान उन्होंने स्कूटी के कागजात मांगे। कागजात न होने की स्थिति में मेरा 23 हजार रुपये का चालान कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:- लिपोमा कौन सी बीमारी है, जिसका हुआ अमित शाह का ऑपरेशन?इसे भी पढ़ें:- लिपोमा कौन सी बीमारी है, जिसका हुआ अमित शाह का ऑपरेशन?

15 हजार की स्कूटी का ऐसे बना 23 हजार का चालान

15 हजार की स्कूटी का ऐसे बना 23 हजार का चालान

दिनेश मदान का चालान 23 हजार रुपये इसलिए हो गया क्योंकि नए ट्रैफिक नियम के मुताबिक जुर्माने की राशि में बड़ा इजाफा किया गया है। जानकारी के मुताबिक, दिनेश मदान ने ड्राइविंग के दौरान हेलमेट नहीं पहन रखा था। गाड़ी के डाक्यूमेंट्स नहीं थे, ऐसे में उन पर इतना बड़ा जुर्माना लगाया गया। ट्रैफिक के नए नियम के मुताबिक, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना हुआ। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी साथ में नहीं थी इसलिए 5 हजार का जुर्माना, इंश्योरेंस के कागज नहीं थे इसका दो हजार का जुर्माना और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं था इसलिए 10 हजार का जुर्माना और हेलमेट नहीं पहनने की वजह से एक हजार का जुर्माना हुआ। इस तरह से उन पर कुल 23 हजार का चालान हुआ।

स्कूटी का इतना चालान होने पर क्या बोले दिनेश मदान

वहीं इतना अधिक चालान होने पर दिनेश मदान ने बताया कि मैंने 2015 में स्कूटी खरीदी थी, अब उसकी कीमत 15000 से करीब होगी। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो चुका है। हालांकि, अब मैं बस इतना चाहता हूं कि अदालत मुझ पर कम से कम जुर्माना लगाएं। फिलहाल कोर्ट के आदेश का मैं पालन करूंगा। साथ ही आगे से ध्यान रखूंगा की गाड़ी के सभी डॉक्यूमेंट्स मेरे पास हों।

<strong>इसे भी पढ़ें:- इक प्यार का नगमा वीडियो से मशहूर हुई रानू मंडल पर क्या बोलीं लता मंगेशकर? </strong>इसे भी पढ़ें:- इक प्यार का नगमा वीडियो से मशहूर हुई रानू मंडल पर क्या बोलीं लता मंगेशकर?

Comments
English summary
Know why Dinesh Madan scooty charged Rs 23000 as challan by Gurugram Traffic Police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X