क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए, आवयान को 'लिटिल मफलर मैन' बनाने के पीछे किसका था आइडिया? फिर वायरल हुईं मासूम तस्वीरें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी 'आप' के दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीत के बाद रविवार को अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल के साथ अन्य 6 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं, इस कार्यक्रम में पहुंचे 'लिटिल मफरल मैन' ने एक बार फिर अपनी मासूमियत से सबका मन मोह लिया। अरविंद केजरीवाल बने इस मासूम बच्चे की फोटो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Recommended Video

Arvind Kejriwal के शपथ में Baby mufflerman का रहा जलवा | वनइंडिया हिंदी
कौन है 'लिटिल मफरल मैन'

कौन है 'लिटिल मफरल मैन'

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन (11 फरवरी) सोशल मीडिया पर 'आप' की जीत के साथ एक और 'लिटिल मफरल मैन' भी काफी चर्चा में रहा था। उस दिन अरविंद केजरीवाल के गेटअप में एक मासूम बच्चे की तस्वीर काफी वायरल हुई थी जिसे बाद में सबने 'लिटिल मफरल मैन' का नाम दे दिया। स्वेटर, पैंच, अफलर और 'आप' की टोपी पहने इस बच्चे का नाम आवयान तोमर है।

आवयान के साथ फोटो खींचाने वालों की लगी लाईन

आवयान के साथ फोटो खींचाने वालों की लगी लाईन

सोशल मीडिया पर आवयान तोमर की तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आवयान तोमर की लोकप्रियता देख 'आप' ने सीएम केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 'लिटिल मफरल मैन' को विशेष न्योता भेजा था। यहां भी 'लिटिल मफरल मैन' ने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया और आवयान के साथ फोटो खींचाने वालों की लाईन लग गई।

केजरीवाल की तरह मूंछ और मफलर बांधता है आवयान

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही 'लिटिल मफलर मैन' आवयान तोमर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थीं। अव्यान के स्टाइल से खुद सीएम अरविंद केजरीवाल भी प्रभावित हुए। आवयान केजरीवाल की तरह मफलर बांधे और चश्मा लगाता है। आप की टोपी केजरीवाल के जैसी मूछें। दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाला आव्यान काफी लोकप्रिय हो चुका है।

'लिटिल मफलर मैन' के पीछे मां का आइडिया

'लिटिल मफलर मैन' के पीछे मां का आइडिया

आवयान के पिता से जब उनके 'लिटिल मफरल मैन' वाले अवतार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल की तरह आवयान को तैयार करना उनकी मां का आइडिया था। पिता ने आगे कहा कि इस उम्र में, वह सिर्फ अपने पोशाक की नकल कर सकता है लेकिन जैसे-जैसे वह बढ़ता है, हम कोशिश करेंगे कि वह अरविंद केजरीवाल जैसा ईमानदार और मेहनती व्यक्ति बने। हम सभी को केजरीवाल सर और उनकी नीतियां पसंद हैं।

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग का हथौड़ा लेकर अमित शाह नहीं तोड़ सके केजरी वॉल

Comments
English summary
Know who was the idea behind making the application Little Muffler Man photos again went viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X