क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कौन है वो शख्‍स जिसने पाकिस्‍तान आर्मी चीफ बाज़वा की नाक में किया है दम

Google Oneindia News

बेंगलुरु। पाकिस्‍तान में सेना प्रमुख कमर जावेद बाज़वा जिसने पाकिस्‍तान की सरकार तक कांपती है,उसी बाज़वा की पाकिस्‍तान के एक सख्‍स ने नाक में दम कर दिया है। इतना ही नहीं उसके एक खुलासे ने बाज़वा को पाक सेना प्रमुख की कुर्सी से उतारने तक का इंतजाम तक कर दिया है। आइए जानते हैं वह शख्‍स कौन है और क्यों लिया सीधे बाज़वा से पंगा?

bajwa

जनरल बाजवा के लिए काल बना यह पाकिस्‍तानी शख्‍स पेशे से एक वकील हैं। दरअसल, रियाज हनीफ राही नाम के इस वकील ने पाकिस्‍तान सरकार के बाजवा के कार्यकाल विस्‍तार के फैसले के खिलाफ पाकिस्‍तान सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे डाली। जिसके आधार पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पाक आर्मी चीफ बाजवा के कार्यकाल विस्‍तार को लेकर दी गयी नोटिस के बाद पाकिस्‍तान में पिछले कुछ दिनों से घमासान मचा हुआ है।

imranbajva

बता दें पिछले 19 अगस्‍त को पाक पीएम इमरान खान ने एक आधिकारिक अधिसूचना के जरिए बाजवा का तीन साल का कार्यकाल विस्‍तार कर दिया था। इसके पीछे उन्‍होंने कश्‍मीर और अफगानिस्‍तान के खराब हालात के कारण क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल का हवाला दिया था। लेकिन सरकार के इस फैसले को रियाज राही ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी।

bajwa

पाकिस्‍तान की कोर्ट में पिछले कई वर्षो में राजनीतिक और संवैधानिक महत्व के मामलों पर कई याचिका दर्ज करने वाले एडवोकेट रियाज राही को खुद अंदाजा नहीं था कि उनकी याचिका कितना बड़ा मुद्दा बन जाएगी। रियाज राही की याचिका इसलिए भी अहम है कि क्योंकि बाजवा का मूल कार्यकाल 28 नवंबर यानी गुरुवार को समाप्‍त होने वाला हैं । इस याचिका के आधार पर ही अब तय होगा कि बाजवा का रिटायरमेंट कब होगा? अदालत ने ये भी कहा कि पाकिस्तान सरकार बाजवा के सेवा विस्तार के लिए कोई कानूनी आधार पेश नहीं कर पाई है। इन तीखी टिप्पणियों के बाद अब सबको इंतज़ार है 27 नवंबर के दिन का, जब मामले में दोबारा सुनवाई होगी।

गैर-मुस्लिम हैं बाज़वा इस आधार पर की अपील

गैर-मुस्लिम हैं बाज़वा इस आधार पर की अपील

बता दें बाजवा के कार्यकाल के विस्‍तार को लेकर कोर्ट में कई याचिका दायर हुई हैं। इनमें से एक याचिका में कहा गया है कि बाजवा अहमदिया समुदाय से आते हैं इसलिए उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय को गैर-मुस्लिम करार दिया जाता है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक, एक गैर-मुस्लिम आर्मी चीफ नियुक्त नहीं हो सकता है।

कोर्ट ने सेवा विस्तार को अवैध और गैर-कानूनी बताया

कोर्ट ने सेवा विस्तार को अवैध और गैर-कानूनी बताया

चूंकि इस समुदाय को पाक में अहमदिया मुसलमान के तौर पर जाने जाते हैं और यहां पर लोग इन्हें 'गैर-मुस्लिम' मानते हैं। इस समुदाय को हमेशा से पाकिस्‍तान में उनके धार्मिक विश्‍वासों की वजह से शक का सामना करना पड़ा है। जिस समय उन्‍हें आर्मी चीफ नियुक्‍त किया गया था तो उस फैसले को अहमदिया समुदाय के संघर्ष को पहचान दिलाने वाला बताया गया था। इसी आधार पर याचिका में आर्मी चीफ के सेवा विस्तार को अवैध और गैर-कानूनी करार दिया गया है।

बाज़वा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए पीएम ने किया संसोधन

बाज़वा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए पीएम ने किया संसोधन

जावेद बाजवा को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा के कार्यकाल विस्तार के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था। कोर्ट के इस आदेश के बाद पाक की इमरान खान सरकार ने बाजवा आर्मी चीफ की कुर्सी पर बने रहे इसके लिए आर्मी एक्ट में संशोधन कर इसमें 'विस्तार' शब्द भी जोड़ा गया।

सुप्रीम कोर्ट ने बाजवा की नियुक्ति पर गंभीर सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने बाजवा की नियुक्ति पर गंभीर सवाल

जनरल बाजवा के सेवा विस्तार को द ज्यूरिस्ट फाउंडेशन की ओर से वकील रियाज हनीफ राही ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, बाद में रियाज राही ने संभवत: दबाव में आकर अपनी याचिका वापस लेने की इच्छा जताई लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी और पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 184(3) के तहत जनहित में याचिका को स्वीकार कर लिया। इस तरह ये एक स्वतः प्रेरित संज्ञान वाला मामला बन गया।

सीधे तौर पर कहे तो एक ऐसा मामला, जिसे अदालत अपनी तरफ से उठाती है। और चीफ जस्टिस खोसा ने न सिर्फ संज्ञान लेकर नोटिस दिया है बल्कि उन्होंने बाजवा की नियुक्ति पर कई गंभीर सवाल भी उठाए हैं। उन्होंने सरकार से कहा कि सेनाध्यक्ष को सेवा विस्तार सिर्फ राष्ट्रपति दे सकते हैं। ये भी पूछा कि जब 19 अगस्त को नोटिफिकेशन निकल गया था तो 21 अगस्त को किस बात की मंज़ूरी दी गई. इस पर पाकिस्तान सरकार की तरफ से पेश हुए अटॉर्नी जनरल मंसूर खान ने कहा कि कैबिनेट की मंज़ूरी रह गई थी। इस पर जस्टिस खोसा ने पूछ लिया कि कैबिनेट के 25 सदस्यों में से सिर्फ 11 ने बाजवा के नाम पर हामी भरी थी। तो क्या बाकी 14 की खामोशी को ही हां मान लिया गया?

राही कोर्ट में पहले भी दे चुके सरकार के दूसरे फैसलों को चुनौती

राही कोर्ट में पहले भी दे चुके सरकार के दूसरे फैसलों को चुनौती

यह पहला मामला नहीं है जब राही ने कोर्ट में मुद्दा उठाकर पाकिस्‍तान में चर्चा में आए हैं। इससे पहले मार्च 2018 में रियाज राही ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ 'कोर्ट अवमानना' की याचिका दायर की थी। इसके अलावा अप्रैल 2018 में रियाज राही ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस काजी फैज ईसा की नियुक्ति को ही चुनौती दे डाली थी। हालांकि, जस्टिस ईजा की छवि पाकिस्तान में काफी अच्छी रही है। जस्टिस ईसा के मामले में कोर्ट ने राही पर 10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया था।

इसे भी पढ़े- आखिर इमरान सरकार सेना प्रमुख के पद पर बाज़वा को ही क्‍यों रखना चाहते हैं ?

Comments
English summary
The petition was filed by a lawyer named Hanif Rahi in Pakistan Supreme Court against the extension of tenure of Pakistan Army Chief General Qamar Javed Bajwa. Know how this case reached the Pakistan Supreme Court,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X