क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कौन बना है भारत का पहला 20 मिलियन सब्सक्राइबर वाला यू-ट्यूबर?

Google Oneindia News

नई दिल्ली- हाल ही में एक भारतीय के यू-ट्यूब पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए हैं। 20 मिलियन यानि दो करोड़ सब्सक्राइबर। यू-ट्यूब पर इतने सब्सक्राइब वाला वह नौजवान पहला भारतीय है। जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं पॉपुलर यू-ट्यूबर अमित भड़ाना की। इस कामयाबी पर अमित ने एक ट्वीट करके अपने सभी सब्सक्राइबर्स को शुक्रिया कहा है। उन्होंने अपनी सफलता के लिए अपने चाहने वालों के समर्थन के प्रति आभार भी जताया है और यू-ट्यूब चैनल पर इस बारे में फैंस के साथ लाइव चैट भी किया है।

20 मिलियन सब्सक्राइबर वाले पहले भारतीय यू-ट्यूबर

20 मिलियन सब्सक्राइबर वाले पहले भारतीय यू-ट्यूबर

पिछले कुछ वर्षो में अमित भड़ाना अपने यू-ट्यूब चैनल पर बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुए हैं और अपने फैन्स का एक बहुत बड़ा आधार तैयार किया है। वे अपने हास्य-परिहास और चुटकुलों से अपने चाहने वालों को अपना दिवाना बना चुके हैं। यू-ट्यूब पर उनकी कॉमेडी के खूब चर्चे हैं। उनकी लच्छेदार कहानियां भारतीय संस्कृति से शुरू होकर नजदीकी संबंधों तक को छूती हैं और लोगों का ऑनलाइन खूब मनोरंजन करती हैं। अपनी इन कोशिशों से ही उन्होंने दो करोड़ सब्सक्राइबर जुटाए हैं और इस ऊंचाई पर पहुंचने वाले पहले भारतीय यू-ट्यूबर बन गए हैं। 2018 के सितंबर में भड़ाना ने 1 करोड़ की सीमा को पार कर लिया था और वह सिर्फ भुवन बाम (BB ki vines) से पीछे रह गए थे। तब से लेकर आजतक उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है और लगातार फैंस का मनोरंजन करते हुए शोहरत की बुलंदियों पर चढ़ते गए हैं।

1.8 साल से हैं टॉप पर

1.8 साल से हैं टॉप पर

पिछले एक साल और आठ महीनों से तो वे भारत में यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यू-ट्यूबर बने हुए हैं। उनके बाद कैरी मिनाती उर्फ अजय नागर का स्थान है जिनका यू-ट्यूब पर अमित भड़ाना के बाद सब्सक्राइबर के मामले में दूसरा स्थान है। उनके 1 करोड़ 93 लाख सब्सक्राइबर हैं। इनके बाद आशीष चंचलानी और भुवन बाम और फिर टेक्निकल गुरुजी का नाम आता है। इस समय भुवन बाम के 1 करोड़ 76 लाख, आशीष चंचलानी के 1 करोड़ 84 लाख और टेक्निकल गुरुजी के 1 करोड़ 68 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

मेरे पास शब्द नहीं हैं- अमित भड़ाना

जब अमित ने 20 मिलनियन सब्सक्राइबर का माइलस्टोन पार किया तो उन्होंने एक ट्वीट और वीडियो के जरिए अपनी खुशियों का इजहार किया और अपने फॉलोअर्स का आभार जताया। उन्होंने ट्विटर पर तिरंगे के साथ अपनी मुस्कुराने वाली तस्वीर शेयर की और लिखा, '20 मिलियन यूट्यूब परिवार। अभी मेरे पास शब्द नहीं हैं।' जाहिर है कि 20 मिलियन का माइलस्टोन पार करना उनके लिए बहुत बड़ा गौरव का पल है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने #20MillionYoutube #FirstIndianCreator #20MillionAmitBhadana जैसे हैसटैग का भी इस्तेमाल किया है।

सब्सक्राइब नहीं परिवार बोलता हूं- भड़ाना

इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस के साथ यू-ट्यूब चैनल पर एक लाइव चैट किया और उन्हें धन्यवाद देते हुए ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने अपने फैंस के समर्थन के प्रति उनका आभार जताया और कहा,"आज मैं नहीं कहूंगा मेरे लिए... हम सबके लिए ये कितना बड़ा दिन है आज। सब्सक्राइबर मैं बोला नहीं, मैं परिवार बोलता हूं। "

बिना प्लानिंग यू-ट्यूब के बादशाह बन गए

बिना प्लानिंग यू-ट्यूब के बादशाह बन गए

बहुत कम लोग जानते हैं कि यू-ट्यूब चैनल के जरिए अमित भड़ाना आज अपने करियर के जिस मकाम पर पहुंचे हैं, उसकी उन्होंने कभी प्लानिंग नहीं की। यह हो गया और आज वह लोकप्रियता की शिखर पर हैं। आज इसके जरिए वह लाखों में कमाते हैं। उन्हें जानवरों से बहुत प्रेम है और वह मूवी देखने में भी काफी वक्त बिताते हैं। आज उनकी लोकप्रियता की वजह से बड़े बॉलीवुड स्टार भी अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए उनके चैनल का इस्तेमाल करते हैं। यह दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा इलाके के हैं और यू-ट्यूब पर देसी अंदाज को ज्यादा प्रमोट करते हैं।

इसे भी पढ़ें- UP कांग्रेस का योगी सरकार पर तंज, यूपी में होते सोनू सूद तो मजदूरों की मदद करने पर जेल में डाल देतीइसे भी पढ़ें- UP कांग्रेस का योगी सरकार पर तंज, यूपी में होते सोनू सूद तो मजदूरों की मदद करने पर जेल में डाल देती

Comments
English summary
Amit Bhadana becomes first Indian U-tuber with 20 million subscribers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X