क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानें वो बातें जो बता रहीं कि अब अरविंद केजरीवाल का क्या होगा अगला कदम?

Know the things that Kejriwal will soon enter in National Politics, Arvind Kejriwal, Prashant Kishore and AAP Party Spokesperson said this,जानें वो बातें जो इशारा कर रही कि केजरीवाल जल्द करेंगे नेशनल पॉलिटिक्स में एंट्री, अरविंद केजरीवाल, प्रशांत किशोर और आप पार्टी प्रवक्ता ने कही ये बात,

Google Oneindia News

बेंगलुरु। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने 62 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल कर एक बाद फिर विपक्षी राष्‍ट्रीय पार्टी भाजपा को दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचने दिया। आप पार्टी को वोट देकर दिल्‍ली की जनता ने बता दिया कि उन्‍हें दिल्ली में सीएम के पद पर अरविंद केजरीवाल ही चाहिए।

aap

बता दें दिल्‍ली में लगातार तीसरी बार जीत के बाद हैट्रिक बनाने वाले केजरीवाल समेत उनकी पार्टी की ओर से लगातार कुछ ऐसे संकेत दिए गए जिससे साफ हो चुका है कि केजरीवाल जल्‍द ही केन्‍द्र की राजनीति में कूद कर वहां भी भाजपा समेत अन्‍य पुरानी राष्‍ट्रीय पार्टियों की नाक में दम मचाने वाले हैं। जानें वो संकेत जो दिखा रहे हैं कि अब केजरीवाल दिल्ली से आगे बढ़कर राष्‍ट्रीय राजनीति में कदम बढ़ाने वाले हैं।

केजरीवाल ने भाषण में कही ये बात

केजरीवाल ने भाषण में कही ये बात

दिल्‍ली में हैट्रिक जड़ने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली की जनता को संबोधित किया तो अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद और वंदेमातरम जैसे नारे लगाकर की और संबोधन की समाप्ति में भी इसी का प्रयोग किया। उन्‍होंने ये भी कहा कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जीत है, भारत माता की जीत है। सीएम अरविंद ने अपनी जीत को दिल्ली ने एक नई किस्म की राजनीति की शुरुआत बताया। उन्‍होंने कहा कि, जो देश के लिए शुभ संदेश है। दिल्ली ने काम की राजनीति शुरू की है कि जो काम करेगा उसे ही वोट मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि यही राजनीति हमारे देश को 21वीं सदी में ले जा सकती है। अपने इस भाषण में साफ कर दिया कि उनकी पार्टी काम के बलबूते ये मुकाम हासिल किया है और राष्‍ट्रीय राजनीति में भी एंट्री कर अपना लोहा मनवाएंगी।

केजरीवाल की अनोखी राजनीति ने जानिए दिल्ली चुनाव में कैसे लगाई जातिगत समीकरण पर झाड़ू<br/>केजरीवाल की अनोखी राजनीति ने जानिए दिल्ली चुनाव में कैसे लगाई जातिगत समीकरण पर झाड़ू

आप का ये अभियान

आप का ये अभियान

आम आदमी पार्टी दिल्ली में पोस्‍टर लगाकर दिल्ली की जनता से आप पार्टी से जुड़ने का अनुरोध कर रही है। आप के इस पोस्‍टर में लिखा है कि राष्‍ट्र निर्माण के लिए आप से जुड़े। केजरीवाल दिल्‍ली के सीएम है तो वो दिल्ली का विकास अच्‍छे से कर सकते हैं लेकिन राष्‍ट्र का नहीं। सीधे तौर पर इसका ये ही मतलब है कि केजरीवाल पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर नेशलन पॉलिटिक्‍स में एंट्री करने का मन बना चुके हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे 'राष्ट्र निर्माण अभियान' से केवल 24 घंटे में 11 लाख लोगों के जुड़ने का दावा किया है। पार्टी ने इस अभियान से जुड़ने के लिए 9871010101 नंबर जारी किया है। इसके बाद ये साफ हो चुका है कि अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजनीति में उतरेंगे। हालांकि इससे पहले उन्‍होंने राष्‍ट्रीय राजनीति में एंट्री करते हुए सीधे वाराणसी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर अपना भाग्य अजमाया था लेकिन तब चारों खाने चित्त हो गए थे।

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर के बायो में लिखी ये बात

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर के बायो में लिखी ये बात

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर के बायो में भी राष्ट्र निर्माण की ही बात लिखी है। उन्होंने लिखा है- 'सब इंसान बराबर हैं, चाहे वो किसी धर्म या जाति के हों। हमें ऐसा भारत बनाना है जहां सभी धर्म और जाति के लोगों में भाईचारा और मोहब्बत हो, न कि नफ़रत और बैर हो। साफ है कि वह नेशनल पॉलिटिक्स में एंट्री करने की सोच रहे हैं, वो भी पूरी तैयारी के साथ।

प्रशांत किशोर ने दिया ये इशारा

प्रशांत किशोर ने दिया ये इशारा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी सोशल मीडिया पर जो मैसेज लिखा उससे भी ये ही इशारा मिल रहा है कि रणनीतिकार पीके अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर राष्‍ट्रीय राजनीति में धमाल मचाने वाले हैं। बता दें प्रशांत किशोर ने ट्वीट करके कहा था कि 'भारत की आत्मा को बचाने के लिए खड़े होने पर सभी दिल्लीवासियों का धन्यवाद !' इस ट्वीट में भी उन्‍होंने भारत की बात कहीं ये भी इसी का इशारा भारत कर रहा है। वो संभवत: लोगों को ये ही समझाना चाल रहे थे कि अभी तो भारत की आत्मा को बचा लिया गया है लेकिन भाविष्‍य में पूरे भारत को बचाना है।

पीके थाम सकते हैं केजरीवाल का हाथ

पीके थाम सकते हैं केजरीवाल का हाथ

गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी पर पार्टी लाइन से अलग मोर्चा खोलने के कारण जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को कुछ दिनों पूर्व बाहर का रास्‍ता दिखा दिया था। जिस कारण वो अभी किसी भी पार्टी में नहीं है ऐसे में आप पार्टी से जुड़ना उनके और केजरीवाल के लिए भी बेहतर होगा। अगर ऐसा होता है तो अरविंद केजरीवाल की राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री हो जाएगी और प्रशांत किशोर को भी एक क्रांतिकारी मिल जाएगा जो किसी भी हालत में मोदी से हाथ नहीं मिलाएगा।

पार्टी प्रवक्ता रट रहे ये बात

पार्टी प्रवक्ता रट रहे ये बात

चुनाव बाद से पार्टी के नेता, प्रवक्ता, कार्यकर्ता भी लगातार ये ही मंशा जाहिर कर रहे हैं। यहां तक कि आप पार्टी के मुख्‍यालय के सामने कुछ समर्थक ऐसे पोस्टर लिए भी खड़े दिखे, जिस पर लिखा था कि 2024 में अरविंद केजरीवाल बनाम नरेंद्र मोदी। आप समर्थक भी ये ही चाहते हैं कि अब इसके बाद केजरीवाल प्रधानमंत्री का चुनाव भी लड़ें। वहीं तमाम टीवी चैनलों पर जीत के बाद आ रहे आम आदमी के प्रवक्ता भी ये ही बार-बार दोहरा रहे कि अब राष्ट्र निर्माण करना है. वह ये जताने की कोशिश कर रहे हैं कि मोदी सरकार के राज में राष्ट्र निर्माण नहीं हो पा रहा है

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई ये इच्‍छा

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई ये इच्‍छा

दिल्ली में किला फतेह करने के बाद सोशल मीडिया पर भी कई लोग ये कहते दिख रहे हैं कि वह चाहते हैं अरविंद केजरीवाल अब प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ें। किसी ने लिखा 2020 में केजरीवाल ने दिल्ली बदल दी अब 2024 में अरविंद केजरीवाल भारत को बदलेंगे। एक व्‍यकित ने लिखा अरविंद केजरीवाल हम आप को भारतीय आपको केंद्र में देखना चाहते हैं अब लोकसभा चुनाव 2024 को टारगेट कीजिए। एक ने तो यहां तक लिख दिया हां, 2024 में अरविंद केजरीवाल ही प्रधानमंत्री होंगे। कुछ ने उन्‍हें राष्‍ट्रीय राजनीति में आकर एक मजबूत विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने को कहा। जनता के ये मैसेज बता रहें कि उन्‍हें भी अंदाजा कि वो भले ही सरकार न बना पाएं लेकिन मजबूत विपक्ष की भूमिका में तो आ ही सकते हैं।

Comments
English summary
Know the things that Kejriwal will soon enter in National Politics, Arvind Kejriwal, Prashant Kishore and AAP Party Spokesperson said this,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X