क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए, उन सभी राज्यों की पूरी लिस्ट, जहां दिवाली बिना पटाखों के मनानी होगी?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच वर्ष 2020 में जहां सभी त्योहारों की चमक-दमक फीकी रही, कुछ ऐसा ही नजारा इस बार दिवाली पर भी महसूस किया जाएगा, क्योंकि वैज्ञानिक शोधों में कन्फर्म हो चुका है कि वायु प्रदूषण कोरोना रोगी और वायरस संचरण के लिए घातक हो सकती है। यही वजह है कि इस दिवाली कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पटाखों के उपयोग और बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है ताकि पटाखों के प्रदूषण से वायु को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।

ban

औंधे मुंह गिरी लक्ष्मी, तो खतरे में आ गईं अक्षय कुमार की रिलीज होने वाली 8 फिल्में!

Recommended Video

PM Modi और राष्ट्रपति का Diwali संदेश, सीमा पर खड़े जवानों के लिए भी जलाएं एक दीया | वनइंडिया हिंदी

गौरतलब है गत सोमवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 9 नवंबर की आधी रात से 30 नवंबर तक सभी तरह के पटाखों की बिक्री और उसके उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए कहा था कि पटाखों का जश्न खुशी के लिए होना चाहिए, न कि किसी की मौत या बीमारियों का जश्न मनाने के लिए होना चाहिए। तो आइए जानते हैं उन सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सूची, जहां दिवाली पर्व पर पटाखों के उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।

7 ऐसी मजबूरी, जिसके चलते 31 सीट अधिक जीतकर भी बीजेपी को नीतीश को CM कुर्सी देनी पड़ी7 ऐसी मजबूरी, जिसके चलते 31 सीट अधिक जीतकर भी बीजेपी को नीतीश को CM कुर्सी देनी पड़ी

पश्चिम बंगाल: दिवाली, काली पूजा, छठ और कार्तिक पूजा पर भी प्रतिबंध

पश्चिम बंगाल: दिवाली, काली पूजा, छठ और कार्तिक पूजा पर भी प्रतिबंध

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी सरकार में दिवाली, काली पूजा, छठ और कार्तिक पूजा के दौरान पटाखों के उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध हैं। यह आदेश कोरोना महामारी के बीच प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रदेश में लागू किया है और आदेश का उल्लंघन करने वाले को छह महीने की जेल सहित उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।

दिल्ली: 7 से 30 नवंबर के बीच पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध

दिल्ली: 7 से 30 नवंबर के बीच पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध

राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ केजरीवाल सरकार ने पिछले हफ्ते 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच पटाखों की बिक्री और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अगर कोई दिवाली के दौरान प्रतिबंध का उल्लंघन करता है, तो वायु अधिनियम के तहतउसे दंडित किया जाएगा।

महाराष्ट्र: दीया जलाकर सादगी से दिवाली पर्व मनाने का अनुरोध किया गया

महाराष्ट्र: दीया जलाकर सादगी से दिवाली पर्व मनाने का अनुरोध किया गया

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ उद्धव के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी मोर्चे की सरकार ने 6 नवंबर को जारी दिशानिर्देश में लोगों से दीया जलाकर और घर पर रहकर सादगी से दिवाली पर्व मनाने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लोगों से पटाखे नहीं फोड़ने का आग्रह किया। वहीं, कोरोना के नए मामलों की बढ़ती संख्या के कारण स्थानीय प्रशासन ने दीवाली के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है।

ओडिशा: पटाखों पर प्रतिबंध 10 से 30 नवंबर के बीच लागू होगा

ओडिशा: पटाखों पर प्रतिबंध 10 से 30 नवंबर के बीच लागू होगा

ओडिशा में सत्तारूढ़ नवीन पटनायक सरकार ने कोरोना काल में वायु प्रदूषण के नुकसान को देखते हुए दिवाली पर्व पर प्रदेश में पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार का मानना है कि पटाखों की वजह से वायु प्रदूषण बढ़ सकती है, जिससे प्रदेश में कोरोना रोगियों की स्वास्थ्य स्थिति बढ़ सकती है। ओडिशा में पटाखों पर प्रतिबंध 10 से 30 नवंबर के बीच लागू होगा।

 कर्नाटक: राज्य में ग्रीन पटाखे की बिक्री और उपयोग की अनुमति होगी

कर्नाटक: राज्य में ग्रीन पटाखे की बिक्री और उपयोग की अनुमति होगी

कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीएस येदियुरप्पा सरकार ने कोरोना काल में वायु प्रदूषण के खतरे को देखते हुए लोगों से दिवाली सरल तरीके से मनाने और केवल ग्रीन पटाखे के उपयोग का आग्रह किया है। यानी कर्नाटक में ग्रीन पटाखे की बिक्री और उपयोग की अनुमति होगी।

राजस्थान: प्रदेश में पटाखों की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबध लगा है

राजस्थान: प्रदेश में पटाखों की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबध लगा है

राजस्थान में सतारूढ़ अशोक गहलोत सरकार वायु प्रदूषण के खतरे के चलते प्रदेश में पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबध लगाया है। सरकार का कहना है कि पटाखों से निकले जहरीले धुएं से कोराना सक्रमित रोगियों और लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है, क्योंकि इस चुनौतीपूर्ण महामारी के समय में लोगों के जीवन की रक्षा करना सर्पोपरि है।

चंडीगढ़: पटाखों की बिक्री और उपयोग पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध

चंडीगढ़: पटाखों की बिक्री और उपयोग पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध

केंद्रशासित प्रदेश में चंडीगढ़ में सरकार ने पटाखों की बिक्री और उनके उपयोग पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यानी यहां भी लोग दिवाली पर्व पर पटाखे न खरीद सकेंगे और न ही उसका उपयोग कर सकेंगे।

सिक्किम: प्रदेश में अगली सूचना तक पटाखों पर प्रतिबंध लागू रहेगा

सिक्किम: प्रदेश में अगली सूचना तक पटाखों पर प्रतिबंध लागू रहेगा

सिक्किम में सत्तारूढ़ पीएस गोले सरकार ने वायु प्रदूषण के खतरों को देखते हुए दिवाली पर्व पर पटाखों की बिक्री और उसके उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। सिक्किम में अगली सूचना तक पटाखों पर प्रतिबंध लागू रहेगा।

English summary
n the midst of the corona epidemic, where all the festivals faded in the year 2020, a similar view will be felt this time on Diwali as scientific research has confirmed that air pollution is fatal to corona patients and virus transmission. Can. This is the reason that this Diwali many states and union territories have completely banned the use and sale of firecrackers so as to protect air from pollution of firecrackers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X