क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए 17वीं लोकसभा के 5वीं पास और एक अनपढ़ सांसद को

Google Oneindia News

नई दिल्ली- 17वीं लोकसभा में पहुंचने वाले सैकड़ों सांसद ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट हैं। डॉक्टरों और इंजीनियरों की भी कमी नहीं है। लेकिन, इसबार संसद में ऐसे चार सांसद भी पहुंचे हैं, जो सिर्फ पांचवीं तक की ही पढ़ाई कर पाए हैं। एक सांसद ने तो खुद को पूरी तरह से अनपढ़ (Illiterate) बताया है। ये सभी सांसद कई पार्टियों के हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों से चुनकर संसद पहुंचे हैं।

वाई देवेंद्रप्पा

वाई देवेंद्रप्पा

67 साल के वाई देवेंद्रप्पा (Y Devendrappa) कर्नाटक (Karnataka) की चर्चित बेल्लारी (Bellari) लोकसभा सीट से चुने हए हैं। यह क्षेत्र अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए रिजर्व सीट है। कर्नाटक में बीजेपी (BJP) ने इसबार राज्य की 28 में से 25 सीटों पर कब्जा किया है और उसे 51.38% वोट मिले हैं। वाई देवेंद्रप्पा (Y Devendrappa) बेल्लारी (Bellari) में 55,707 वोटों से जीते हैं। भाजपा के पांचवीं पास सांसद वाई देवेंद्रप्पा (Y Devendrappa) को इस सीट पर कुल 6,16,388 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के वी एस उगरप्पा को 5,60,681 वोटों से ही संतोष करना पड़ा

गोपाल शेट्टी

गोपाल शेट्टी

65 वर्षीय गोपाल शेट्टी (Gopal Shetty) मुंबई के जाने-माने नाम हैं। उन्होंने मुंबई नॉर्थ (Mumbai North) सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) को 4,65,247 वोटों से हराया है। बीजेपी के सांसद गोपाल शेट्टी (Gopal Shetty) भी सिर्फ पांचवीं पास हैं। लेकिन, उन्हें यहां पर कुल 7,06,678 वोट मिले, जबकि उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) महज 2,41,431 वोटों पर ही सिमट गईं।

इसे भी पढ़ें- नई लोकसभा में 475 सांसद करोड़पति, ये हैं देश के सबसे अमीर सांसदइसे भी पढ़ें- नई लोकसभा में 475 सांसद करोड़पति, ये हैं देश के सबसे अमीर सांसद

प्रमीला बिसोई

प्रमीला बिसोई

ओडिशा (Odisha) की अस्का (Aska) सीट से सांसद चुनी गईं 70 साल की प्रमीला बिसोई (Pramila Bisoyi) भी पांचवीं पास सांसदों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने बीजेडी (BJD) के टिकट पर 2,04,707 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्हें इस सीट पर कुल 5,52,749 वोट मिले, जबकि उनसे हारने वालीं बीजेपी की अनिता सुभदर्शिनी (Anita Subhadarshini) महज 3,48,042 ही हासिल कर सकीं।

मोहम्मद सादिक

मोहम्मद सादिक

पंजाब (Punjab) के फरीदकोट (Faridkot) रिजर्व (SC) सीट से चुने गए कांग्रेस के मोहम्मद सादिक (Mohammad Sadique) भी सिर्फ पांचवीं तक पढ़े हैं। वे 83,256 वोटो से जीतकर संसद पहुंचे हैं। कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने मोहम्मद सादिक (Mohammad Sadique) को यहां 4,19,065 वोट मिले। जबकि, उनसे हारने वाले
शिरोमणि अकाली दल (SAD) के गुलजार सिंह रनिके (Gulzar Singh Ranike) को 3,35,809 वोट प्राप्त हुए।

वेलुसामी पी.

वेलुसामी पी.

52 साल के वेलुसामी पी. (Velusamy P.) 17वीं लोकसभा का चुनाव जीतने वाले अकेल अनपढ़ (Illiterate) सांसद हैं। वे तमिलनाडु (Tamilnadu) के डिंडिगुल (Dindigul) लोकसभा क्षेत्र से डीएमके (DMK) के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं। यहां उनकी जीत का मार्जिन 5,38,972 वोट रहा। उन्हें कुल 7,46,523 वोट मिले, जबकि उनसे पिछड़ने वाले पीएमके (PMK) के उम्मीदवार जोथीमुथु के. (JOTHIMUTHU, K.) को मात्र 2,07,551 वोट ही मिल पाए।

<strong>इसे भी पढ़ें- </strong>17वीं लोकसभा का कौन है वो भाजपा सांसद जिसने अपना प्रोफेशन बताया भिखारीइसे भी पढ़ें- 17वीं लोकसभा का कौन है वो भाजपा सांसद जिसने अपना प्रोफेशन बताया भिखारी

Comments
English summary
Know the 5th pass and illiterate MPs of 17th lok sabha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X