क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री बने हैं।

Google Oneindia News

चंड़ीगढ़, 20 सितंबर: दो दिन तक चली राजनीतिक उठापटक के बाद सोमवार को पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ग्रहण की। चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी पंजाब के नए डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। इस बदलाव के साथ ही माना जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस में पिछले लंबे समय से चली आ रही कलह अब खत्म हो जाएगी। चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब की चमकौर साहिब सीट से विधायक हैं और उनकी गिनती पार्टी के दिग्गज नेताओं में की जाती है। आइए जानते हैं कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं।

Recommended Video

Punjab CM Charanjit Singh Channi की संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे आपके होश | वनइंडिया हिंदी
इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सीएम चन्नी

इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सीएम चन्नी

चरणजीत सिंह चन्नी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन को दिए अपने शपथ पत्र में कुल 14 करोड़ 51 लाख रुपए की संपत्ति का खुलासा किया था। इस शपथ पत्र में उन्होंने बताया कि उनके और परिवार के पास अलग-अलग बैंक खातों में कुल 42 लाख रुपए जमा हैं। इसके अलाव उनके नाम पर एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और उनकी पत्नी के नाम पर एक इनोवा और हुंडई कार है, जिनकी कुल कीमत 37 लाख रुपए है।

पत्नी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए का घर

पत्नी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए का घर

अपने शपथ पत्र में चन्नी ने बताया कि उनके पास 7 लाख और उनकी पत्नी के पास 35 लाख रुपए की ज्वैलरी है। इसके अलावा पंजाब के नए मुख्यमंत्री चन्नी मोहाली में करीब 9 करोड़ रुपए की कृषि भूमि के मालिक हैं। साथ ही उनके पास 2.5 करोड़ रुपए कीमत की एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है। चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर कोई घर नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए कीमत का एक घर है।

जाखड़ के साथ मोटरसाइकिल से पंजाब भवन पहुंचे चन्नी

जाखड़ के साथ मोटरसाइकिल से पंजाब भवन पहुंचे चन्नी

पंजाब में रविवार को जब सियासी गर्मी बढ़ी हुई थी, तो किसी को इस बात की भनक नहीं थी कि चरणजीत सिंह चन्नी का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर चुना जाएगा। शाम को चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर पंजाब भवन पहुंचे और कुछ ही पलों बाद उनके पंजाब सरकार की ड्राइविंग सीट सौंप दी गई। पेश से वकील चरणसिंह चन्नी के पास एमबीए की भी डिग्री है और उन्होंने छात्र राजनीति के जरिए अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत की थी।

अपनी गाड़ी खुद ड्राइव करते हैं चन्नी

अपनी गाड़ी खुद ड्राइव करते हैं चन्नी

पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रहे चरणजीत सिंह चन्नी की गिनती कांग्रेस के जनाधार वाले नेताओं में की जाती है। उनके बार में ये बात मशहूर है कि चन्नी अक्सर अपनी गाड़ी खुद चलाते हैं और टोल पर टैक्स का भुगतान भी करते हैं। पंजाब में गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस के लिए दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी का चयन कई मायनों में अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- पंजाब में अब कांग्रेस के लिए नई मुसीबत, सिद्धू के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर सुनील जाखड़ नाराज
सीएम का मामला सुलझा, लेकिन शुरू हुई नई कलह

सीएम का मामला सुलझा, लेकिन शुरू हुई नई कलह

चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुने जाने के बाद माना जा रहा था कि अब पार्टी में कलह खत्म हो जाएगी, लेकिन सोमवार को एक नया विवाद खड़ा हो गया। दरअसल पंजाब के प्रभारी महासचिव हरीश रावत ने बयान दिया कि 2022 का विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, जिसे लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपनी नाराजगी जाहिर की। हालांकि शाम को डैमेज कंट्रोल करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बयान दिया कि पंजाब विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के संयुक्त नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

Comments
English summary
Know Punjab New CM Charanjit Singh Channi Net Worth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X