क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कैसे पता करें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव होता है, ऐसे में देश के हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि अगर उसकी उम्र 18 वर्ष हो गई है तो वह इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करे। चुनाव आयोग ने 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि इस बार सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे, पहला चरण 11 अप्रैल और सातवां यानि आखिरी चरण 19 मार्च को संपन्न होगा। जबकि 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। लिहाजा चुनाव में हिस्सा लेने से पहले इस बात को अवश्य सुनिश्चित करें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है।

voter card

ऑनलाइन पता कर सकते हैं अपनी जानकारी

चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने लिए मतदाता पहचान पत्र बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आप अपने गृहक्षेत्र में नहीं हैं या फिर आपके पास किसी वजह से वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप मतदान नहीं कर सकते हैं। लिहाजा अपने संसदीय क्षेत्र में मतदान से पहले अपना वोटर आईडी कार्ड जरूर बनवा लें। किसी वजह से अगर आपका वोटर कार्ड नहीं बन पाता है तो भी आप मतदान में हिस्सा ले सकते हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए बहुत ही सरल प्रक्रिया शुरू की है, जिसके तहत आप ऑनलाइन बहुत आसानी से इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।

क्या करना है

ऑनलाइन आप यह पता कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूचि में है या नहीं। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो आप उसकी पर्ची प्रिंट करके किसी भी अन्य आईडी प्रूफ के साथ वोट डालने जा सकते हैं। इसके लिए आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट Electoralsearch.in पर जाना होगा। जहां आपको अपने बारे में कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी जिसके बाद आपको आपके बारे में जानकारी पॉप होगी। जहां 'View Details' पर क्लिक करके आप मतदाता सूचना प्रिंट कर सकते हैं। लेकिन अगर किसी वजह से आपको यह जानकारी नहीं मिलती है तो आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 पर फोन करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ec

ये जानकारी देनी होगी

आपको मुख्य रूप से अपना पूरा नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, उम्र, जन्मतिथि, राज्य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, कोड दर्ज करना होगा। जिसके बाद वोटर लिस्ट में अपनी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- मनमोहन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, बढ़ती उम्र का दिया हवालाइसे भी पढ़ें- मनमोहन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, बढ़ती उम्र का दिया हवाला

Comments
English summary
Know how to check if your name is in voter list full detail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X