क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिलिए कुमारस्वामी की 54 साल की पत्नी अनीता से, चलाती हैं पेट्रोल पंप और टीवी चैनल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में सियासी संग्राम थमने के बाद कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार बनने जा रही है। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दूसरी ओर कांग्रेस और जेडीएस के बीच मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है। जहां एचडी कुमारस्वामी नई सरकार को लेकर रणनीति बना रहे हैं, दूसरी ओर उनकी पत्नी अनीता कुमारस्वामी चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का आंकलन करने में जुटी हुई हैं। इतना ही अनीता कुमारस्वामी के चुनाव मैदान में उतरने की भी योजना है। अनीता कुमारस्वामी राजनीति के साथ-साथ बिजनेस भी देखती हैं। वो टीवी चैनल और पेट्रोल पंप भी चलाती हैं। आइये जानते ही एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी के बारे में...

ये है एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी

ये है एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी

जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी भले ही कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हों, लेकिन इस चुनाव में जेडीएस के प्रदर्शन से पार्टी शायद ही खुश होगी? शायद यही वजह है कि एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी पार्टी की रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। इस बीच खबर है कि 54 वर्षीय अनीता कुमारस्वामी रामनगर सीट से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। दरअसल एचडी कुमारस्वामी ने चन्नपटना के अलावा रामनगर से भी चुनाव लड़ा था। दोनों जगह जीतने के बाद माना जा रहा है कि चन्नपटना सीट अपने पास रखेंगे और रामनगर सीट से इस्तीफा दे देंगे। उनके इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि उनकी पत्नी अनीता कुमारस्वामी इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।

रामनगर सीट से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं

रामनगर सीट से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं

ये कोई पहली बार नहीं है जब अनीता कुमारस्वामी चुनाव मैदान में उतरेंगी। राजनीति में उनका तजुर्बा काफी पुराना है। पहली बार अनीता 1996 में चुनाव प्रचार के लिए उतरी थीं। उस समय एचडी कुमारस्वामी कनकपुरा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे। अपने 6 साल के बेटे को अनीता ने अपने मां के घर छोड़कर चुनाव प्रचार किया। गांव-गांव घूमकर अनीता ने अपने पति के लिए वोट मांगा।

2008 में पहली बार लड़ा विधानसभा चुनाव, दर्ज की जीत

2008 में पहली बार लड़ा विधानसभा चुनाव, दर्ज की जीत

अनीता कुमारस्वामी ने 12 साल बाद साल 2008 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा। वो तुमाकुरु जिले के मधुगिरी विधानसभा उपचुनाव में उतरीं और जीत भी दर्ज की। एक विधायक के तौर पर उन्होंने बेहद सामान्य जीवन बिताया। इसके बाद उन्होंने 2013 में चन्नपटना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2014 में बेंगलुरू ग्रामीण लोकसभा सीट से उन्हें मैदान में उतारा गया, हालांकि यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

कर्नाटक चुनाव में अहम रोल निभाया

कर्नाटक चुनाव में अहम रोल निभाया

जानकारी के मुताबिक इस बार के विधानसभा चुनाव में अनीता को चन्नपटना सीट से चुनाव मैदान में उतारने की योजना थी, हालांकि परिवारवाद का आरोप नहीं लगे इसलिए जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा और एचडी कुमारस्वामी ने उन्हें चुनाव मैदान में नहीं उतारा। बावजूद इसके अनीता पूरे चुनावी दौरे के दौरान पूरी तरह से सक्रिय रहीं। उन्होंने रामनगर और चन्नपटना में जमकर प्रचार किया। इसी वजह से पार्टी को इन सीटों के अलावा करीब 5 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर पर फायदा मिला।

राजनीति में एचडी देवगौड़ा को अपना रोल मॉडल मानती हैं

राजनीति में एचडी देवगौड़ा को अपना रोल मॉडल मानती हैं

अनीता अपने ससुर एचडी देवगौड़ा को राजनीति में अपना रोल मॉडल मानती हैं। अनीता और एचडी कुमारस्वामी के एक बेटा है, उनका नाम निखिल कुमार है और वो कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता हैं। राजनीति के अलावा अनीता एक टीवी चैनल और पेट्रोल पंप भी चलाती हैं। अनीता और कुमारस्वामी का एक बेटा भी है, निखिल जो कन्नड़ फिल्मों में अभिनेता है। अनीता काफी धार्मिक हैं और हर दिन मंदिर जाती हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह से पहले नई मांग ने बढ़ाई गठबंधन की परेशानी </strong>इसे भी पढ़ें:- कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह से पहले नई मांग ने बढ़ाई गठबंधन की परेशानी

Comments
English summary
know everything about Anitha Kumaraswamy the wife of HD Kumaraswamy who may contest in Ramanagara bypoll.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X