क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

WhatsApp के तीन नए फीचर जानकर हो जाएंगे खुश, अब पहले से बेहतर होगी चैटिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनियाभर में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब इस मैसेजिंग ऐप पर चैटिंग करने का मजा दोगुना होने वाला है। दरअसल वॉट्सऐप ने नया ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.20.14 टेस्टर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस अपडेट में आपको तीन नए फीचर देखने को मिलेंगे। इन्हें जल्द ही सभी यूजर्स के लिए स्टेबल अपडेट में दिया जा सकता है। वॉट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स को मॉनीटर करने वाले WABetaInfo ने नए फीचर्स से जुड़ी जानकारी बताई है।

एनिमेटेड स्टिकर्स फीचर

एनिमेटेड स्टिकर्स फीचर

रिपोर्ट के अनुसार इन तीन नए फीचर में एनिमेटेड स्टिकर्स फीचर को और बेहतर किया जा रहा है। डिलीट मेसैजिस फीचर और अकाउंट ट्रांसफर फीचर पर भी काम हो रहा है। हाल ही में वॉट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए एक नया फीचर दिया है। नए फीचर में स्टिकर्स फेसबुक जैसे होंगे। ये फीचर लाइट और डार्क दोनों थीम में होंगे लेकिन ये किस तारीख तक आएगा, इस बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है।
वॉट्सऐप ने एनिमेटेड स्टिकर्स को अलग से दिखाने के लिए इनपर छोटा सा प्ले आइकन बना दिया है, जिससे एनिमेटेड और नॉन-एनिमेटेड स्टिकर्स को अलग से समझा जा सकेगा।

डिलीट मैसेज फीचर

डिलीट मैसेज फीचर

दूसरा फीचर होगा डिलीट मैसेज फीचर, जिसपर अभी काम चल रहा है। बीते साल भी ये बात आई थी कि कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है। इसमें एक ऑप्शन आएगा जिससे पता चलेगा कि फीचर ऑन है या ऑफ। इस नए फीचर में एडमिन चुन सकेंगे कि किसी मैसेज को कितनी देर बाद ऑटोमैटिकली डिलीट करना है। इससे पहले ये पता चला था कि डिलीट मैसेज ऑप्शन ग्रुप सेटिंग्स में दिखाई देगा। साथ ही इसमें एडिट ग्रुप इंफो, सेंड मैसेज और एडिट ग्रुप एडमिन्स जैसे ऑप्शन होंगे।

अकाउंट ट्रांसफर फीचर

अकाउंट ट्रांसफर फीचर

वॉट्सऐप तीसरे नए अकाउंट ट्रांसफर फीचर पर भी काम कर रहा है। इसकी सहायता से नए डिवाइस पर वॉट्सऐप अकाउंट ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा। जो फिलहाल उतना आसान नहीं है। बता दें वॉट्सएप के यूजर्स दुनियाभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यूजर्स को संतुष्ट करने के लिए कंपनी भी हमेशा नए फीचर्स पर काम करती रहती है। जिससे लोगों को चैटिंग करने में कोई परेशानी ना हो। अब इस ऐप का इस्तेमाल स्कूल से लेकर ऑफिस तक में होता है। जिससे इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

CTET 2020: जुलाई में होने वाली परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, जानिए सबकुछCTET 2020: जुलाई में होने वाली परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, जानिए सबकुछ

Comments
English summary
know all about three new features of whatsapp animated stickers delete messages and more will add.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X