क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भूमिहीन किसानों को 7 लाख का लोन देगी ओडिशा सरकार, जानिए योजना से जुड़ी हर बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लॉकडाउन से परेशान हुए भूमिहीन किसानों के लिए ओडिशा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत उन्हें सरकार लोन मुहैया करवाएगी। इस योजना को 'बलराम' नाम दिया गया है। राज्य के 7 लाख किसानों को अगले दो सालों तक इस योजना से लाभ मिलेगा। इसके लिए 1040 करोड़ रुपये का फंड भी निर्धारित किया गया है। ये योजना ओडिशा के हर जिले में लागू होगी।

farmer

ओडिशा के अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले 2018 में भी सरकार ने ऐसी ही योजना शुरू की थी। जिसे 'कालिया' नाम दिया गया था। इस योजना में छोटे और सीमांत किसानों को अलग-अलग दो किश्तों में 10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई थी। ओडिशा के कृषि निदेशक एम. मुथुकुमार के मुताबिक भूमिहीन किसानों के लिए ये भारत की पहली योजना है। कालिया योजना के तहत जिलों में कई समूह काम कर रहे हैं। उसी समूह के आधार पर किसानों को आसानी से लोन मिल जाएगा।

काला गेहूं बन गया सोना, एक ही सीजन में किसान हुआ मालामाल, 12 राज्यों से एक साथ डिमांडकाला गेहूं बन गया सोना, एक ही सीजन में किसान हुआ मालामाल, 12 राज्यों से एक साथ डिमांड

इसके अलावा अगले दो सालों तक 1.5 लाख समूह बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 5-7 किसान शामिल होंगे और इस वर्ष योजना के तहत उन्हें 60 हजार का कृषि लोन मिलेगा। इसमें प्रत्येक समूह को औसतन 1.60 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन और एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य और जिला स्तर पर नोडल एजेंसियों के रूप में काम करेगी। यह योजना नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट के सहयोग से आई है।

मामले में कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर वर्ग के किसानों को ऋण देना राज्य के कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए एक मजबूत कदम होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक ओडिशा अपने भूमि सुधार कानून में कृषि भूमि पर किरायेदारी के अधिकार को मान्यता नहीं देता है। इस कानून को भी अब बदलने का वक्त आ गया है।

Comments
English summary
know all about Odisha new credit scheme for 7 lakh landless farmers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X