क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार की बेटी करेगी CBI की तरफ से सुशांत केस की तफ्तीश, कौन हैं IPS नूपुर प्रसाद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच केंद्र सरकार ने सीबीआई को सौंप दी है। सीबीआई ने मामला हाथ में आते ही मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती, उसके परिवार और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए सीबीआई की एक विशेष टीम का गठन भी कर लिया गया है। इस टीम में बिहार के गया जिले की तेज तर्रार सीबीआई आईपीएस अफसर नुपुर प्रसाद भी शामिल हैं।

सुशांत के फैंस को न्याय की उम्मीद

सुशांत के फैंस को न्याय की उम्मीद

आईपीएस अफसर नुपुर प्रसाद को एक तेज तर्रार सीबीआई अधिकारी के तौर पर जाना जाता है। नुपुर मूल रूप से टिकारी सलेमपुर गांव की रहने वाली हैं। नुपुर के पिता इंदुभूषण प्रसाद सेना में ऑडिटर पद पर थे और नुपुर उनकी इकलौती बेटी हैं। सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच वाली टीम में नुपुर के शामिल होने के बाद उनके गांव में खुशी का माहौल है। उनके सीबीआई टीम में शामिल होने के बाद से सुशांत के फैंस को न्याय की उम्मीद नजर आ रही है।

नुपुर 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं

नुपुर 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं

सलेमपुर गांव की रहने वाली नुपुर प्रसाद 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह दिल्ली के शाहदरा में डीएसपी के तौर पर भी कार्यरत रह चुकी हैं। वहीं सीबीआई में नुपुर की नियुक्ति बीते साल ही हुई है। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए गठित की गई सीबीआई की टीम में नुपुर प्रसाद के अलावा 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी सीबीआई के संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर भी शामिल हैं। वहीं इस मामले के सुरपविजन की जिम्मेदारी 2004 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी गगनदीप गंभीर को दी गई है।

बचपन से तेज तर्रार हैं नुपुर

बचपन से तेज तर्रार हैं नुपुर

नुपुर के इस केस के जांच दल में शामिल होने के बाद से उनके परिवार के साथ-साथ गांव में भी सब खुशी जता रहे हैं। नुपुर के चाचा का कहना है कि कब नुपुर देखते देखते बड़ी हो गई, पता ही नहीं चला। उनका कहना है कि नुपुर बचपन से ही शांत स्वभाव वाली और तेज तर्रार रही हैं। नुपुर के परिजनों का ऐसा मानना है कि नुपुर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को भी जल्द ही अपनी बुद्धिमता से सुलझा लेंगी।

सुशांत के परिवार ने की CBI जांच की मांग

सुशांत के परिवार ने की CBI जांच की मांग

आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। इस मामले की जांच करीब दो महीने से मुंबई पुलिस कर रही थी लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे। इसके बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद बिहार पुलिस मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची। मुंबई पुलिस की ओर से कोई सहयोग ना मिलता देख सुशांत के पिता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके बाद नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच के लिए सिफारिश की और बाद में केंद्र सरकार ने भी इस अनुरोध को मान लिया था। अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया ने छिपाया अपना दूसरा फोन नंबर, ED ने ऐसे लगाया पतासुशांत सिंह राजपूत केस: रिया ने छिपाया अपना दूसरा फोन नंबर, ED ने ऐसे लगाया पता

Comments
English summary
know all about bihar ips officer nupur prasad who will investigate sushant singh rajput case cbi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X