क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विधानसभा चुनाव: जानिए नॉर्थ-ईस्ट के तीन त्रिपुरा, मेघायल और नागालैंड के बारे में सब कुछ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत की तीन पूर्वोत्तर राज्यों नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में विधानसभा चुनाव का औपचारिक ऐलान हो चुका है। इन तीनों राज्यों में फरवरी में मतदान होगा। 18 फरवरी को त्रिपुरा में चुनाव कराए जाएंगे, जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होंगे। त्रिपुरा लेफ्ट का मजबूत किला माना जाता है। पिछले पांच विधानसभा चुनावों से यहां लेफ्ट का कब्जा है। लेकिन इस बार भाजपा लेफ्ट के किले में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है।

मेघालय की सत्तासीन कांग्रेस के लिए अपनी सत्ता बचाए रखना आसान नहीं

मेघालय की सत्तासीन कांग्रेस के लिए अपनी सत्ता बचाए रखना आसान नहीं

वहीं मेघालय की सत्तासीन कांग्रेस के लिए अपनी सत्ता बचाए रखना आसान नहीं लग रहा है। यहां पर भाजपा क्षेत्रीय दलों के साथ चुनाव में उतर सकती है। कांग्रेस के अंदर भी कलह उसके हार कारण बन सकता है। नगालैंड की सत्ता पर नगा पीपुल फ्रंट और बीजेपी गठबंधन की साझा सरकार है। भाजपा यहां सत्ता में बरकरार रहने का हरसंभव कोशिश करेगी। यह पहली बार होगा कि इस क्षेत्र का चुनाव 2019 के राष्ट्रीय चुनावों महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। आईए हम आपको बताते हैं इन तीनों राज्यों की राजनीति से जुड़े महत्वपूर्ण पहलू:

पहली बार वीवीपीएटी का प्रयोग

पहली बार वीवीपीएटी का प्रयोग

1-मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में 60-60 सदस्‍यीय विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 6, 13, 14 मार्च को समाप्‍त हो रहा है। तीनों विधानसभाओं के नतीजे 3 मार्च को आ जाएंगे।

2- तीनों राज्यों में ईवीएम के साथ पहली बार वीवीपीएटी का प्रयोग किया जाएगा। तीनों राज्यों में बुधवार से आचार संहिता लागू कर दी गई है। उम्मीदवारों ईवीएम चेक करने का भी मौका मिलेगा, बशर्ते ऐसा वे चाहते हों।

3- 1970 से मेघायल की स्थापना के बाद पहली बार वीवीपीएटी मशीनों का उपयोग किया जाएगा। अभी तक इस राज्य में मतपत्रों द्वाका चुनाव होता आया है।

मेघालय में 50.4 प्रतिशत महिला मतदाता

मेघालय में 50.4 प्रतिशत महिला मतदाता

4- चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा से बचने के लिए चुनाव आयोग ने असम राइफल्स का सहारा लिया है। यह भारत की सबसे पुरानी पैरामिलेट्री में से एक है। असम राइफल्स 1643 किमी लंबे इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर मजबूत पकड़ रखता है। चुनाव आयोग ने यह कदम सीमापार आतंकवाद और हिंसा से मुक्त चुनाव करवाने के लिए उठाया है।

5- मेघालय में मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है। राज्य में 50.4 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खारकोंगर ने बताया था कि मतदाता सूची में 18,30,104 मतदाताओं के नाम हैं, जिनमें से 9,23,848 महिलाएं हैं। इस दौरान मेघालय में 60 पिंक पोलिंग बूथ बनवाए जाएंगे।

मेघायल में 133 ऐसे युवा हैं जिनका जन्म 1 जनवरी 2000 को हुआ

मेघायल में 133 ऐसे युवा हैं जिनका जन्म 1 जनवरी 2000 को हुआ

6- मेघायल में 86,890 ऐसे वोटर हैं जो पहली बार किसी चुनाव में मतदान करेंगे। इनमें से 133 ऐसे युवा हैं जिनका जन्म 1 जनवरी 2000 को हुआ है। यह सभी पहली बार चुनाव में भाग लेंगे। राज्यों में युवाओं को मतदान के लिए आकर्षित करने के लिए आयोग 25 जनवरी को नेशनल वोटर डे मनाएगा और उनका सम्मान करेगा।

Comments
English summary
know all about 3 state Tripura, Meghalaya and Nagaland assembly election 2018
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X