क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए नीली ड्रेस वाली पोलिंग अधिकारी के बारे में सबकुछ, स्‍टाइल में रहना है पसंद, पति हैं मेजर

Google Oneindia News

भोपाल। लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ एक चरण का मतदान बचा हुआ है। 19 मई को अंतिम चरण के लिए वोटिंग होगी और फिर 23 मई को परिणाम। इस बार के अबतक के चुनाव में कई दिलचस्‍प तस्‍वीरें देखने को मिली। कुछ तस्‍वीरें तो ऐसी थीं जो सोशल मीडिया पर रातों-रात वायरल के सारे रिकॉर्ड पार कर गई। पीली साड़ी पहने एक महिला कर्मचारी हाथों में ईवीएम लेकर पोलिंग बूथ की ओर जाने वाली तस्‍वीर वायरल होने के बाद नीली ड्रेस में एक खूबसूरत पोलिंग अफसर की फोटो ने सोशल मीडिया में सनसनी फैला दी थी। पीली साड़ी वाली महिला अफसर का नाम रीना द्विवेदी है और लखनऊ की रहने वाली हैं। उनके बारे में अब हर कोई जान चुका है लेकिन नीली ड्रेस के बारे में अभी तक लोगों को कुछ खास नहीं पता है। तो आइए बताते हैं नीली ड्रेस वाली महिला अफसर के बारे में सबकुछ

 योगेश्वरी गोहिते ओंकार नाम है, पति हैं मेजर

योगेश्वरी गोहिते ओंकार नाम है, पति हैं मेजर

नीली ड्रेस वाली पोलिंग ऑफिसर का नाम योगेश्वरी गोहिते ओंकार है। वह मूलत: मध्यप्रदेश के बैतूल की रहने वाली हैं। वो भोपाल में रहती हैं और केनरा बैंक की कुंजन नगर ब्रांच में बतौर प्रोविजनरी अफसर हैं।

फोटो वायरल होने पर खुश हैं योगेश्‍वरी

फोटो वायरल होने पर खुश हैं योगेश्‍वरी

योगेश्वरी ने बताया कि, 'मुझे खुशी होती है जब आप काम के साथ पहचान पाते हैं। जब ये फोटो खींची गईं थीं तो मैं ड्यूटी में थी। काम के साथ पहचान मिली तो ये मेरे लिए अच्छा है। और इसे मैंने पाजिटिव लिया।'उन्होंने बताया कि उनकी ड्यूटी भोपाल के बूथ नंबर 100 गोविंदपुरा आईटीआई में लगी थी। ड्यूटी के लिए ईवीएम लेकर जाते वक्त मेरी यह फोटो क्लिक की गईं थीं।

बैंक की तरफ से सिर्फ इनकी ड्यूटी लगी थी चुनाव में

बैंक की तरफ से सिर्फ इनकी ड्यूटी लगी थी चुनाव में

योगेश्वरी गोहिते ने यह भी बताया कि बैंक की तरफ से मेरी ही ड्यूटी चुनाव में लगी थी। बाकि सभी पुरुष थे. लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। योगेश्वरी ने बताया कि 2010 में मेरा सेलेक्शन एसबीआई, कैनरा बैंक में हुआ था। जिसमें मैंने कैनरा बैंक में बतौर पीओ ज्वॉइन किया था। हालांकि 2006 में भी मेरा सेलेक्शन बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बतौर क्लर्क हो चुका था, लेकिन आगे की पढ़ाई और बेहतर ऑप्शन की तलाश में मैंने ज्वॉइन नहीं किया।

बैतूल से हुई स्‍टडी

बैतूल से हुई स्‍टडी

उन्होंने बताया कि बैतूल के क्रिश्चन स्कूल से MP Board से 12वीं पास की। फिर यहीं के एक कॉलेज से ऑर्ट्स से ग्रेजुएशन किया। पहले बॉयो लिया था लेकिन बैंकिग सेक्टर में जाना था तो तैयारी के लिए सब्जेक्ट बदल लिया।

Read Also- केरल में चल रहा था पत्नियों की अदला-बदली का घिनौना खेल, ऐसा खुला राजRead Also- केरल में चल रहा था पत्नियों की अदला-बदली का घिनौना खेल, ऐसा खुला राज

प्रोफेशनल होते हुए भी खुद फिट रखना कोई मुश्किल काम नहीं

प्रोफेशनल होते हुए भी खुद फिट रखना कोई मुश्किल काम नहीं

योगेश्वरी ने कहा प्रोफेशनल होते हुए भी खुद फिट रखना कोई मुश्किल काम नहीं। मैं परिवार के साथ खुद का ध्यान रखती हूं। और लोगों से भी यही कहना चाहती हूं कि अपना ध्यान रखिए और फिट रहिए। फिटनेस के बारे में योगेश्वरी का कहना था कि, 'मैं खुद को फिट रखने के लिए योगा, साइक्लिंग, रनिंग जरूर करती हूं। इससे वर्कआउट भी हो जाता है और मैं फिट रहती हूं।'

रियल लाइफ में काफी स्‍टाइलिश हैं

रियल लाइफ में काफी स्‍टाइलिश हैं

योगेश्वरी रियल लाइफ में भी काफी स्टाइलिश हैं। पोलिंग बूथ की तरह ही इनके ऐसे कई स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक में आपको नजर आ जाएंगे जहां उनका खूबसूरत अंदाज दिखेगा। योगेश्वरी गोहिते की खूबसूरती उनका स्टाइल और भी बढ़ा देता है। ये महिला ऑफिसर स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं है और उनकी ये तस्वीरें इस बात का सबूत है।

फोटो वायरल होने के बाद से आने लगे फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट

फोटो वायरल होने के बाद से आने लगे फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट

योगेश्वरी ने कहा है कि चुनाव के दिन की उस तस्वीर को लोग पता नहीं क्यों इतनी तरजीह दे रहे हैं। सोशल मीडिया एकाउंट पर आ रही फ्रेंड रिक्वेस्ट से योगेश्वरी परेशान हो गई हैं। इसकी वजह से अब वो अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने के बारे में सोच रहीं हैं।

जो पसंद होता है वैसे ही पहनती हूं

जो पसंद होता है वैसे ही पहनती हूं

योगेश्‍वरी ने कहा 'मैं जिस तरह के पसंद करती हूं, वैसे ही कपड़े पहनती हूं. मेरे पास कोई फैशन रोल मॉडल नहीं है। कपड़े से किसी महिला को परिभाषित नहीं करना चाहिए। यह हमारी व्यावसायिकता और काम की नैतिकता है जो मायने रखती है।

Read Also- दुखभरी है पीली साड़ी वाली महिला की निजी जिंदगी, बताई अपनी ख्वाहिशRead Also- दुखभरी है पीली साड़ी वाली महिला की निजी जिंदगी, बताई अपनी ख्वाहिश

Comments
English summary
Know About Yogeshwari Gohite Omkar whose photo in blue dress gone viral on social media during Lok Sabha Elections 2019.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X